ऑफिस से लेकर कहीं घूमने जाने के लिए आमतौर पर हम सभी अपने वाहन जैसे बाइक या कार का इस्तेमाल करते हैं। गाड़ियों में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए वाहन मालिक समय-समय इसकी सर्विसिंग करवाते हैं। लेकिन इसके बावजूद कई बार बाइक चलते-चलते बीच में बंद हो जाती है। वहीं कई बार स्टार्ट करने के साथ ही गाड़ी बंद हो जाती है। कभी मौसम की वजह से या फिर लंबे समय से स्टार्ट न करने की वजह से यह दिक्कत सामने आती है। कहने को तो यह समस्या आम है। लेकिन कई बार इससे होने वाली समस्या इतनी बड़ी हो जाती है, कि पूरा दिन खराब हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या आती है, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि इस प्रॉब्लम से कैसे बच सकते हैं।
गाड़ियों को स्टार्ट करने के लिए फ्यूल की जरूरत होती है। अब ऐसे में अधिकतर लोग पेट्रोल टैंक को फिल करवा कर रखते हैं। लेकिन इसके बाद भी कभी-कभी गाड़ी स्टार्ट होने में दिक्कत देती है। अगर आपके गाड़ी के साथ ऐसी दिक्कत आ रही है, तो हो सकता है कि फ्यूल सप्लाई में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है। सबसे पहले चेक करें कि बाइक में पर्याप्त फ्यूल है या नहीं।
इसके बाद चेक करें कहीं फ्यूल फिल्टर जाम तो नहीं हो गया है।
बता दें कि ऐसा होने के कारण बाइक को सही तरीके से फ्यूल सप्लाई नहीं हो पाएगा और बाइक बंद हो सकती है। इसे साफ या बदलने की जरूरत हो सकती है। इसके अलावा फ्यूल पंप की कार्यक्षमता को चेक करें, यदि यह सही से काम नहीं करता है, तो बाइक बंद हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- क्या आप भी अपनी गाड़ी पर लगवा सकते हैं BH Series Number Plate? फायदे के साथ जान लीजिए प्रोसेस भी
अगर आपकी गाड़ी चलते-चलते बंद हो रही है, तो इसका एक कारण स्पार्क प्लग भी हो सकता है। यदि स्पार्क प्लग गंदा या खराब हो गया हो, तो बाइक चलते-चलते बंद हो सकती है या फिर स्टार्ट करने में भी दिक्कत हो सकती है। ऐसे में बीच-बीच में स्पार्क प्लग को चेक करवाएं। साथ ही अगर इसमें ज्यादा दिक्कत आ रही है, तो इसे बदलें। इग्निशन कॉइल या इग्निशन वायर्स में समस्या होने से भी बाइक का इंजन सही से काम नहीं करता।
अगर आपके पास स्कूटी, बाइक या कार जिसमें सभी चीजें सही हैं। इसके बाद भी वह स्टार्ट नहीं हो रही है, तो हो सकता है कि इसकी बैटरी खत्म हो गई हो। ऐसे में बैटरी को चेक करें। अगर इसमें किसी प्रकार की कोई खराबी या बैटरी डाउन हो गई है, तो इसे जांच करने के बाद इसे बदलें या चार्ज करें।
अगर एयर फिल्टर जाम हो गया है या गंदा हो गया है, तो इंजन को पर्याप्त हवा नहीं मिल पाती है। इस कारण से भी कई बार बाइक, स्कूटी या कार को स्टार्ट होने में दिक्कत आती है। इसके अलावा अगर कार्ब्युरेटर में कोई गड़बड़ी है, तो बाइक की फ्यूल मिक्सचर सही नहीं हो पाएगी, जिससे इंजन बंद हो सकता है। अगर बाइक में इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट या किसी अन्य सेंसर में गड़बड़ी है, तो यह बाइक के बंद होने का कारण बन सकता है।
इसे भी पढ़ें- भारत की 8 महिला बाइकर्स, जिन्होंने अपनी ड्राइव से बदल दी समाज की सोच
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।