अगर आप स्कूटी चलाती हैं, तो आपको राइड करते समय कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। अगर आप स्कूटी चलाते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखेंगी, तो आपका एक्सीडेंट भी हो सकता है। चलिए हम आपको बताते हैं कि आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ज्यादातर लोग स्कूटी की स्पीड तेज(80 से 100 km/h) करके चलाते हैं जोकि बिल्कुल भी सही नहीं है। नियमों के मुताबिक ही अपनी स्कूटी की स्पीड (30 से 40 km/h) तक ही रखनी चाहिए। तेज स्पीड से स्कूटी चलाने पर बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। वहीं, अगर आप स्कूटू की स्पीड धीरे रखती हैं तो गर आप अचानक से ब्रेक लगाएंगी तो किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं होगी। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, 2021 में यातायात संबंधी दुर्घटनाओं की संख्या 14.6 प्रतिशत बढ़कर 4,22,569 हो गई थी जिसका मुख्य कारण तेज वाहन ड्राइव करना है।
इसके अलावा आपको कभी भी स्कूटी या अन्य किसी भी वाहन को शराब पीकर नहीं राइड करना चाहिए क्योंकि इससे आपकी जान खतरे में पड़ सकती है। ट्रैफिस पुलिस से जुड़े हुए अन्य नियमों के बारे में आप पश्चिम बंगाल ट्रैफिक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट और गुरूग्राम पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।
इसके साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि आगे चलने वाले वाहन से उचित दूरी पर आप रहें, ताकि अगर आगे चल रहे वाहन को एक दम से ब्रेक लगाने पड़े तो आप उस वाहन से थोड़ी दूरी पर हों।
इसे जरूर पढ़ें: कम खर्च में स्कूटी खरीदने के लिए रखें इन बातों का ध्यान
स्कूटी चलाते समय आपको टायर्स का प्रेशर चेक कर लेना चाहिए, क्योंकि हवा के कम प्रेशर से स्कूटर की परफॉरमेंस खराब होती है। इसके अलावा, माइलेज पर भी बहुत अधिक असर पड़ता है। साथ ही, एयर फिल्टर की सफाई आपको समय-समय पर करती रहनी चाहिए।
अगर आप बारिश में स्कूटी चलाने जा रही हैं, तो आपको सावधानी से स्कूटी राइड करनी चाहिए। बारिश के मौसम में साड़कों पर फिसलन रहती है और दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। (हेलमेट खरीदने जा रही हैं, तो इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान)
स्कूटी के टायर्स छोटे होते हैं और इसके कारण गीली सड़क पर ग्रिप बन नहीं पाती है। ध्यान रखें कि जब भी आप स्कूटी बारिश के मौसम में चलाएं तो धीरे (20 या 30 km/h) ही राइड करें।
इसे जरूर पढ़ें: लोन लेकर खरीदने जा रही हैं स्कूटी तो 3 जरूरी बातों का रखें ध्यान
कई लोग स्कूटी चलाते समय दोनों साइड मिरर को निकाल देते हैं, लेकिन अगर आप ऐसा करती हैं, तो पीछे आ रहे वाहन आपको सही से नजर नहीं आएंगे। ऐसे में दुर्घटना भी हो सकती है। इसलिए साइड मिरर को लगा रहने दें और इनका यूज करके अपने पीछे चलने वाले वाहनों पर नजर रखें।
इन सभी बातों का आपको स्कूटी राइड करते समय ध्यान रखना चाहिए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit - freepik/tvs
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।