UPSKILL: कार में हमेशा फॉलो करने चाहिए ये एटिकेट्स

कार ड्राइव करते समय ट्रैफिक रूल्स तो आपको पता ही होंगे, लेकिन कार ड्राइविंग के कुछ बेसिक एटिकेट्स भी होते हैं जिनके बारे में लोगों को पता नहीं होता। 

How to sit in car

आप किसी की कार में जाकर बैठें और चिप्स का पैकेट खोल लें, तो क्या होगा? हो सकता है आपको यह बचकानी बात लगे, लेकिन जिसकी कार है क्या आपने उससे कभी पूछकर देखा है? कार में बैठने के कुछ एटिकेट्स होते हैं जिन्हें कार ड्राइवर और पैसेंजर दोनों को ही फॉलो करने होते हैं। आप अगर किसी अन्य इंसान की कार में बैठ रहे हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि आप कार में गंदगी नहीं फैला सकते हैं। ऐसे ही ड्राइवर को यह पता होना चाहिए कि अगर वो अपनी कार में पैसेंजर को बैठा रहा है, तो कार में ऐसी कोई हरकत ना हो जिससे उसे परेशानी हो।

आज हम आपको कार और पैसेंजर से जुड़े कुछ ऐसे ही एटिकेट्स के बारे में आज बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं उन्हें...

ड्राइवर के लिए कार एटिकेट्स

जैसा कि हमने बताया कार एटिकेट्स सिर्फ पैसेंजर के लिए नहीं, बल्कि ड्राइवर के लिए भी होते हैं।

बैकसीट ड्राइवर ना बनें

अगर आप कार में अकेले हैं, तो कार की सीट आगे या पीछे करें उससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन अगर आप कार में किसी और के साथ हैं, तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपके सीट आगे या पीछे करने से पैसेंजर को कोई दिक्कत ना हो।

car rules for driver and passanger

बहुत लाउड म्यूजिक ना बजाएं

अगर आप किसी पैसेंजर को अपनी कार में बैठा रहे हैं, तो बिना सोचे समझे लाउड म्यूजिक चलाना अच्छा नहीं होगा। आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपके साथ-साथ कोई और भी कार के अंदर बैठा है।

बिना सोचे-समझे स्मोकिंग करना

अगर आप कार में बैठकर भी बिना सोचे-समझे स्मोकिंग कर रहे हैं, तो आपके साथ बैठने वालों को दिक्कत हो सकती है। भले ही आपने कार की खिड़कियां खोल दी हैं, लेकिन फिर भी बहुत समस्या होती है।

ड्राइविंग करते समय गालियां देना

चाहे आप भारत में रह रहे हों या फिर लंदन, अमेरिका जैसे किसी देश में। रैश ड्राइविंग और ड्राइविंग रेज जैसी समस्याएं आपको हो ही सकती हैं। ऐसे समय पर पैसेंजर का ध्यान रखना भी जरूरी है।

car and driving rules

पैसेंजर्स के लिए ड्राइविंग एटिकेट्स

ड्राइवर को तो अपने एटिकेट्स ध्यान रखने चाहिए, लेकिन इस कड़ी में पैसेंजर्स को पीछे नहीं रहना चाहिए।

अपना म्यूजिक चलाने की जिद ना करें

अगर ड्राइवर आपको अपनी कार में कहीं लेकर जा रहा है, तो उसकी पसंद का म्यूजिक चलने दें। म्यूजिक सूदिंग है, तो अपना गाना चलाने की जिद बिल्कुल ना करें।

ड्राइवर को किसी भी तरह से डिस्ट्रैक्ट ना करें

ड्राइवर का ध्यान उसकी कार और रोड पर होना चाहिए। यह सभी की सुरक्षा के लिए जरूरी है और आपको ड्राइवर को कुछ दिखाने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। ड्राइवर को बार-बार डिस्ट्रैक्ट करना अच्छा नहीं होता।

इसे जरूर पढ़ें- कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम

कार के अंदर बैठकर बिना पूछे कुछ ना खाएं

कई लोग अपनी कार की सफाई के लिए बहुत ही ज्यादा पर्टिकुलर होते हैं। कार के अंदर कुछ खाने का मतलब है कि कार में गंदगी होने का खतरा बना रहता है। ऐसे ही अगर आप कुछ खा रहे हैं, तो उंगलियां गंदी होंगी और ऐसे में सीट आदि में भी गंदगी होने की गुंजाइश रहती है।

कार के कंट्रोल्स को ना छुएं

किसी और की कार में बैठने का मतलब है कि कार के कंट्रोल्स भी उसे ही देखने होंगे। आप यह नहीं कर सकते कि बिना ड्राइवर की इजाजत लिए कार के कंट्रोल्स को अपने हिसाब से ऊपर-नीचे करते रहें।

देखिए कार में चाहे आप ड्राइवर हों या पैसेंजर आपको दूसरे इंसान के लिए कंसीडरेट रहना होगा। आप बिना सोचे समझे बस अपनी सहूलियत के हिसाब से सफर नहीं कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP