कार में आग लगने की घटनाएं इस साल काफी ज्यादा सुनने में आ रहा है। क्या आपको पता है आखिर ऐसा क्यों? इस साल भारत में काफी ज्यादा गर्मी हो रही हैं। ऐसे में गर्मी के कारण मशीन में भी खराबी आ सकती है। जिसके कारण कार में आग लगना मुश्किल नहीं है। हालांकि कुछ बातों का ध्यान रखकर आप चाहे तो अपने कार को इन दुर्घटना से बचा सकते है।
क्यों लगती है कार में आग
- कार में आग लगने का सबसे मुख्य कारण है ओवरलोडेड इलेक्ट्रिकल सिस्टम में शॉर्ट सर्किट होना।
- पेट्रोल, डीजल या एसी गैस में लीकेज के कारण भी कार में लगती है आग।
- तेज धूप में भूलकर भी ना खड़ी करें कार इससे कॉम्पोनेंट्स ज्यादा गर्म हो सकते हैं।
- वाहन की बैटरी का डैमेज होना।
- कार की वायरिंग से छेड़छाड़ या वायरिंग डिस्टर्ब होना।
किन चीजों को कार में ना रखें
ज्वलनशील पदार्थ जैसे की सिगरेट, लाइटर, या गैस सिलेंडर पानी की प्लास्टिक बोतल को कार में गर्मी के दिनों में नहीं रखना चाहिए। अगर आपने भी अपने कार में इन चीजों को रखा है तो इसे हटा दें। इसके अलावा नॉन-स्टैंडर्ड स्पेयर पार्ट्स की वजह से भी कार में आग लगती हैं।
आग लगने पर क्या करें
- कार में आग लगने पर इंजन बंद करें फिर कार से निकले।
- धुएं की गंध आते ही कार को सड़क के किनारे लगाएं और कार से निकल जाएं।
- कार का बोनट भूलकर भी ना छूए।
- दरवाजों को खोलने की कोशिश करें।
- दमकल विभाग को तुरंत सूचना दें।
इसे भी पढ़े-कार की माइलेज को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये हैक्स
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों