कार की माइलेज को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये हैक्स

कार में ईंधन की खपत से आप भी है परेशान तो कुछ जरूरी बातों को जान लें। 

 

how to increase cars mileage

कई लोग कार तो आसानी से खरीद लेते हैं। कार खरीदने के बाद ईंधन की खपत से वह काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। ईंधन की खपत कई बार हमारे महीने के खर्च को दोगुना कर देते हैं। ऐसे में अगर आप भी इन चीजों को लेकर परेशान है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। कुछ आसान हैक्स की मदद से आप कार की माइलेज को बढ़ा सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर करने वाले हैं।

इंजन पर दें ध्यान

How to take care of car in winter

इंजन को नुकसान होने के कारण भी कई बार कार की माइलेज कम हो जाती है। कई लोग अपने कार के फिल्टर को समय- समय पर साफ नहीं करवाते हैं। ऐसे में ईंधन की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में समय के अनुसार फिल्टर की सफाई करना काफी ज्यादा जरूर है।

कार में फालतू सामान ना रखें

वजन के कारण भी कार काफी ज्यादा तेल खपत करती है। ऐसे में आपको अपने साथ भारी सामान लेकर नहीं जाना चाहिए। इससे तेल की खपत बढ़ जाती है। कोशिश करें कि कार में जरूरत का ही सामान रखें। इससे तेल की खपत कम होगी।

इसे जरूर पढ़ें:कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम

इंजन ऑयल समय पर बदले

इंजन ऑयल अगर आप सही समय पर नहीं बदलते हैं तो भी कार कम माइलेज देती है। ऐसे में आपको सही इंजन ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। किसी भी लोकर दुकान से इंजन ऑयल ना बदलवाए। सही दुकान से ही इंजन ऑयल को बदलना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें:कार वॉश करते समय इन 3 बातों का जरूर रखें ध्यान

तेज रफ्तार में कार ना करें ड्राइव

अगर आपको ऐसा लगता है कि आप अपने कार को तेज रफ़्तार में चलाकर माइलेज बढ़ा देंगे तो आपको गलत लगता है। तेज रफ्तार में कार चलाने से माइलेज पर नेगेटिव असर पडता है। ऐसे में कार ज्यादा माइलेज नहीं देती है। इसलिए आपको एक स्पीड के अनुसार ही कार को चलाना चाहिए। कोशिश करें की कार को तीसरे गेयर पर चलाए।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP