बिग बॉस 13 रियलिटी शो का एकमात्र ऐसा सीजन बनकर उभरा है जहां कई प्रतियोगी शारीरिक झगड़े में लगे हैं और घायल भी हुए हैं। आपसी लड़ाई इतनी आगे बढ़ जाती है कि उसका रिएक्शन सोशल मीडिया पर भी दिखने लगता है। ये सभी जानते है कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल करीबी दोस्त है, और उनका नोकझोक हमेशा चलते रहता है। लेकिन इसी नोकझोक को टीवी के दर्शकों ने गंभीरता से लेते हुए सिद्धार्थ शुक्ला पर पुलिस रिपोर्ट लिखने का बहस सोशल मीडिया पर जोरो से चला रहे हैं।
इसे भी पढ़े:कुशल पंजाबी की पत्नी ने किए कुछ नए खुलासे
दरअसल, बीते एपिसोड में शहनाज़ गिल और माहिर शर्मा के नोकझोक के बाद शहनाज़ गिल गुस्सा हो गई थी। गुस्से में शहनाज़ गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला पर आरोप लगाया कि तुम मेरा साथ नहीं देते हो। जैसे ही शहनाज़ गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला पर भड़की वैसे ही सिद्धार्थ ने उन्हें जमीन पर गिरा दिया और उसे अपनी बाहों को मोड़ते हुए धमकी दी। बाद में शहनाज़ गिल के फैंस देख इसे महिला उत्पीड़न का नाम दिया और सोशल मीडिया पर इस बारे में बहस करना स्टार्ट कर दिया।
If this is not Harrassment than What is. You can clearly see this Abuser thukla put his leg on her stomach and twisting her hands. No sane woman would tolerate such humiliation on national Telivision. @BiggBoss @ColorsTV @mnysha #BB13 #BiggBoss13 #BiggBoss pic.twitter.com/R7ISMYyuCl
— Raaz Bani Rahe ( MUFC ) (@KeepItRaaaz) January 6, 2020
इस पुरे वाकिय को देखे हुए एक नाराज दर्शक ने होस्ट सलमान खान से घर के अंदर इस तरह की हरकत की अनुमति देने पर सवाल किया। उन्होंने सलमान खान को कोट करते करते हुए लिखा कि 'इस तरह से शहनाज़ गिल को आपके BB13 शो में गाली दी जानी चाहिए'? आगे कहते है की 'ईमानदारी से अपनी बहन या भतीजी को सना की जगह पर रखें। क्या आप इसे मज़े के रूप में लेंगे या हिम्मत के साथ Bigg Boss डैमड शुक्ला को कुछ कहना होगा? कुछ हिम्मत लाओ और सही स्टैंड लो!” ऐसे हजारों फैंस ने सलमान के बारे में लिखा है।
एक अन्य दर्शक ने शहनाज़ से घर के अंदर इस तरह के व्यवहार को लेकर सवाल किया और ट्विटर पर लिखा, “मुझे नहीं मिला कि वह हमेशा उसके पास क्यों लौटती है। यह सही नहीं है, क्योंकि यह मनोरंजन नहीं है। किसी को भी इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए जैसे कि BiggBoss13 में हो रहा है।
शहनाज़ शो में सबसे मजबूत दावेदारों में से एक बनकर उभरी हैं। पंजाबी अभिनेता-गायक अब गेम प्लान में अपने बदलाव के साथ शो में एक बड़ा मोड़ लाने के लिए तैयार हैं। जबकि सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा सहित उसके सभी दोस्त उसे माहिरा शर्मा को नामांकन से बचाने के लिए कहते हैं, लेकिन वह ऐसा करने से इनकार करती है। वह यह भी कहती है कि अगर माहिरा को खुद पर भरोसा है तो वह नामांकित होने से क्यों डरती है।
Phir ek baar #ShehnaazGill ne flip kar di apni game! Iss daav ke baad kaise badlenge ghar ke dynamics?
— COLORS (@ColorsTV) January 7, 2020
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot @vivo_india @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/nUVlOGbYGA
इसे भी पढ़े:दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी को लेकर बोली ये बात, पढ़े पूरी खबर
उधर कई फैंस ने बिग बॉस को लाकर ट्विट करते हुए लिखा कि जिस तरह से सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज़ पर अपने बल का प्रयोग करते है यो दरअसल महिला उत्पीडन के मामले में आता है और उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए। जमीन पर शहनाज़ को गिरा के उससे मजबूरन किसी बात को मानना एक महिला हिंसा के तहत आता है और इस पर लोगों को स्टैंड लेना चाहिए। बहरहाल, जो भी हो बिग बॉस 13 में जो भी घटना हो रहा है उस खबर को पढ़ने के लिए Hz के साथ जुड़े रहे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों