herzindagi
shehnaaz gill fains wants police complaint

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला पर शहनाज गिल के फैंस चाहते हैं पुलिस कार्रवाई, पूरी खबर पढ़े

बिग बॉस के फैंस का कहना है कि सिद्धार्थ शुक्ला पर पुलिस शिकायत करनी चाहिए जिस तरह से वो शहनाज गिल के साथ व्यहवार कर रहे हैं
Editorial
Updated:- 2020-01-07, 17:42 IST

बिग बॉस 13 रियलिटी शो का एकमात्र ऐसा सीजन बनकर उभरा है जहां कई प्रतियोगी शारीरिक झगड़े में लगे हैं और घायल भी हुए हैं। आपसी लड़ाई इतनी आगे बढ़ जाती है कि उसका रिएक्शन सोशल मीडिया पर भी दिखने लगता है। ये सभी जानते है कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल करीबी दोस्त है, और उनका नोकझोक हमेशा चलते रहता है। लेकिन इसी नोकझोक को टीवी के दर्शकों ने गंभीरता से लेते हुए सिद्धार्थ शुक्ला पर पुलिस रिपोर्ट लिखने का बहस सोशल मीडिया पर जोरो से चला रहे हैं।  

इसे भी पढ़े: कुशल पंजाबी की पत्नी ने किए कुछ नए खुलासे

sidharth shukla physically assaults shehnaaz gill fains wants police complaint inside

दरअसल, बीते एपिसोड में शहनाज़ गिल और माहिर शर्मा के नोकझोक के बाद शहनाज़ गिल गुस्सा हो गई थी। गुस्से में शहनाज़ गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला पर आरोप लगाया कि तुम मेरा साथ नहीं देते हो। जैसे ही शहनाज़ गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला पर भड़की वैसे ही सिद्धार्थ ने उन्हें जमीन पर गिरा दिया और उसे अपनी बाहों को मोड़ते हुए धमकी दी। बाद में शहनाज़ गिल के फैंस देख इसे महिला उत्पीड़न का नाम दिया और सोशल मीडिया पर इस बारे में बहस करना स्टार्ट कर दिया। 

 

इस पुरे वाकिय को देखे हुए एक नाराज दर्शक ने होस्ट सलमान खान से घर के अंदर इस तरह की हरकत की अनुमति देने पर सवाल किया। उन्होंने सलमान खान को कोट करते करते हुए लिखा कि 'इस तरह से शहनाज़ गिल को आपके BB13 शो में गाली दी जानी चाहिए'? आगे कहते है की 'ईमानदारी से अपनी बहन या भतीजी को सना की जगह पर रखें। क्या आप इसे मज़े के रूप में लेंगे या हिम्मत के साथ Bigg Boss डैमड शुक्ला को कुछ कहना होगा? कुछ हिम्मत लाओ और सही स्टैंड लो!” ऐसे हजारों फैंस ने सलमान के बारे में लिखा है।

sidharth shukla physically assaults shehnaaz gill fains wants police complaint inside  

एक अन्य दर्शक ने शहनाज़ से घर के अंदर इस तरह के व्यवहार को लेकर सवाल किया और ट्विटर पर लिखा, “मुझे नहीं मिला कि वह हमेशा उसके पास क्यों लौटती है। यह सही नहीं है, क्योंकि यह मनोरंजन नहीं है। किसी को भी इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए जैसे कि BiggBoss13 में हो रहा है।

 

शहनाज़ शो में सबसे मजबूत दावेदारों में से एक बनकर उभरी हैं। पंजाबी अभिनेता-गायक अब गेम प्लान में अपने बदलाव के साथ शो में एक बड़ा मोड़ लाने के लिए तैयार हैं। जबकि सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा सहित उसके सभी दोस्त उसे माहिरा शर्मा को नामांकन से बचाने के लिए कहते हैं, लेकिन वह ऐसा करने से इनकार करती है। वह यह भी कहती है कि अगर माहिरा को खुद पर भरोसा है तो वह नामांकित होने से क्यों डरती है।

 

इसे भी पढ़े: दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी को लेकर बोली ये बात, पढ़े पूरी खबर

 


उधर कई फैंस ने बिग बॉस को लाकर ट्विट करते हुए लिखा कि जिस तरह से सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज़ पर अपने बल का प्रयोग करते है यो दरअसल महिला उत्पीडन के मामले में आता है और उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए। जमीन पर शहनाज़ को गिरा के उससे मजबूरन किसी बात को मानना एक महिला हिंसा के तहत आता है और इस पर लोगों को स्टैंड लेना चाहिए। बहरहाल, जो भी हो बिग बॉस 13 में जो भी घटना हो रहा है उस खबर को पढ़ने के लिए Hz के साथ जुड़े रहे।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।