बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों काफी चर्चा में है। कुछ ही दिन पहले उन्होंने अपना 34 वा जन्मदिन बेहद ही धूमधाम से मनाया है। वो आपना जन्मदिन मनाने लखनऊ पहुची थी। लखनऊ में उन्होंने एसिड-अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल और उनकी बेटी के साथ अपना जन्मदिन मनाया। लेकिन, इन सब के बिच पिछले कुछ दिनों से मीडिया में ये खबर चल रही थी कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं। बाद में दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी को लेकर क्या जवाब दिया। तो चलिए जानते आखिर दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी को लेकर क्या बोली-
इसे भी पढ़ें:दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बेटी संग मनाया जन्मदिन, तस्वीरें देखें
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ये चर्चा थी की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट है। लेकिन दीपिका ने अब इन सभी ख़बरों को पूरी तरह से नकार दिया है। हाल में ही एक मीडिया संस्था से पूछे गए सवाल के जवाब में दीपिका ने कहां की वो इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती है। फिल्म 'छपाक' के एक इवेंट में प्रेग्नेंट होने का सवाल किया गया जिसके बाद दीपिका ने यह जवाब दिया।
.@deepikapadukone has a befitting reply for a reporter who questioned her about her pregnancy rumours. https://t.co/gFCWIvNFbC
— Filmfare (@filmfare) January 6, 2020
फिल्म छपाक के प्रमोशन के दौरान मीडिया कर्मी से मुखातिब हुईं थी, दीपिका पादुकोण से यहां उनके प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किया गया। आगे उन्होंने कहा प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर आप ध्यान नहीं दीजिएं। दीपिका ने पहले उत्तर को जोड़ते हुए कहां कि "क्या मैं लगती हूं कि मैं प्रेग्नेंट हूं? आगे वो कहती है जब मैं प्रेग्नेंट हो गई तो नौ महीने बाद आप खुद देख लेना।
हालांकि फिल्म प्रोमोशन के दौरन पूछे गए इस अफवाह सवालों पर दीपिका ने काफी रिपोर्टर को बड़े कड़े लहजे में जवाब दिया है। आगे वो बोली की इन जैसे अफवाह ख़बरों पर ध्यान देने की ज़रूरत नहीं है।
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया है। इस फिल्म में दीपिका एसिड-अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही है।
इसे भी पढ़ें:जसलीन मथारू और अनूप जलोटा फिर से हैं चर्चा में, पूरी ख़बर पढ़े
अगर बात करे दीपिका की आने वाली अगली फिल्म की तो दीपिका फिल्म 83 में नज़र आने वाली है। इस फिम में दीपिका रणवीर सिंह की पत्नी का किरदार निभा रही है। जानकारी के लिए बता दे की यह फिल्म वर्ष 1983 में भारत द्वारा विश्व क्रिकेट कप के जितने पर आधारित है। इस फिल्म में रणवीर क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों