दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का स्टार स्टडिड रिसेप्शन बेहद शानदार रहा। करीना कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन, रेखा, नीता अंबानी तक सारे सेलिब्रिटी अपनी फैमिली के साथ आए नज़र। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह काफी लंबे अरसे से इस फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। ये पार्टी खासकर सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों के लिए रखी गयी थी। इस पार्टी में अमिताभ बच्चन जो फिल्म पीकू और आरक्षण में उनके पापा की भूमिका निभा चुके हैं वो अपनी पूरी फैमिली के साथ आए थे तो नीता अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ इस पार्टी में दिखी थी।
नीता अंबानी अपने पति मुकेश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी के साथ ही नहीं बल्कि अपने दोनों बेटों आकाश और अनंत और उनकी होने वाली पत्नी श्लोका और राधिका मर्चेंट के साथ पहुची थी। अंबानी परिवार में भी शादी की तैयारियां चल रही हैं। 12 दिसंबर को ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी का शानदार जश्न मुम्बई में ही होने वाला है।
करीना कपूर खान हमेशा की तरह इस बार भी ग्लैमरस अवतार में ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची। कॉकटेल गाउन में करीना कपूर का ये हॉट लुक सबको क्रेज़ी कर रहा था। बेबो इस पार्टी में सैफ अली खान के साथ पहुंची थी।
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में नज़र आने वाली हैं इसलिये पूरी फिल्म कास्ट एक साथ दीपवीर की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में दिखे। सारा अली खान ने फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की डिज़ाइनर ड्रेस पहनी थी।
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने रॉयल ब्लू कलर के आउटफिट पहनकर ही दीपिका और रणवीर की वेडिंग रिसेप्शन अटेंड की। अब ये लव बर्ल्ड कितना प्यार में हैं ये हिंट्स ये बार-बार लगातार देते जा रहे हैं। भले ही ये अपने रिश्ते को ना कबूलें लेकिन मलाइका के साथ अर्जुन की प्रेम कहानी किसी से छिपी नहीं है। सुपर हॉट मलाइका अरोड़ा इस पार्टी में फैशन डिज़ाइनर अमित अग्रवाल की डिज़ाइनर इंडो वेस्टर्न साड़ी में नज़र आयीं।
Read more:मलाइका के लिए धड़कता है अर्जुन कपूर का दिल, करण जौहर के शो में कबूल किया, नहीं हूं सिंगल
अर्जुन कपूर के पापा बोनी कपूर अंशूला और खुशी के साथ पार्टी में पोज़ दे रहे थे तो जाह्नवी कपूर यैलो कलर की साड़ी में मम्मी श्रीदेवी की तरह पोज़ कर रही थी। जाह्नवी कपूर का ये ग्लैमरस अवतार बेहद हॉट था।
बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा इस वेडिंग रिसेप्शन में अपने एवरग्रीन लुक में ही दिखी। रेखा गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी में थी जिसके साथ उन्होंने पर्पल गोल्डन ब्लाउज़ पहना था और साथ में उसी कलर का स्टॉल भी कैरी किया था। रेखा का हर अंदाज़ ही खास होता है।
अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी श्वेता नंदा के साथ इस वेडिंग रिसेप्शन पर आए थे। ऐश्वर्या राय बच्चन व्हाइट लहंगे में दिखी तो उनकी ननंद श्वेता नंदा ने व्हाइट सूट पहना था दया बल्ल फ्लोर लेंथ जैकेट के साथ रेड सूट में दिखी और बिग बी ने ब्लू कलर का सूट ही पहना था।
कैटरीना कैफ ने अनुश्री रेड्डी की डिज़ाइनर साड़ी पहनी। अदिती राव हैदरी ने भी इसी डिज़ाइनर का खूबसूरत फ्लोर लेंथ गाउन पहना था। ग्लैमर से सजी इस शानदार वेडिंग रिसेप्शन में हर सितारा बेहद खूबसूरत दिख रहा था। रणवीर कपूर के साथ ब्रेकअप के बाद अब कैटरीना कैफ अकेली हैं इसलिए वो दीपिका और रनवीर सिंह की वेडिंग रिसेप्शन पर अकेले ही नज़र आयीं। ना तो उनके साथ सलमान खान थे और ना ही उनके एक्स बॉयफ्रेंड जो पहले दीपिका पादुकोण को भी डेट कर चुके हैं रणवीर कपूर वो थे।
कृति सनन के ग्लैमरस लुक से तो इन दिनों लाखों फैंस क्रेज़ी हो रहे हैं। इस बार वो इस वेडिंग रिसेप्शन पर इंडियन नहीं बल्कि वेस्टर्न अवतार में दिखीं। कृति सनन ने फैशन डिज़ाइनर मोनिषा जय सिंह का डिज़ाइनर आउटफिट पहना था जिसमें वो बेहद हॉट दिख रही थी।
साल 2017 दिसंबर से अनुष्का और विराट कोहली की शादी के बाद बॉलीवुड में शादियों का ऐसा सीज़न शुरु हुआ है कि हर महीनें शहनाइयां ही बज रही हैं। अनुष्का शर्मा भी दीपवीर को उनकी वेडिंग रिसेप्शन पर मुबारकबाद देने पहुंची। मिसेस कोहली ने फाल्गुनी एंड शेन पिकॉक की डिज़ाइनर फ्लोर लेंथ ड्रेस पहनी थी।
शिल्पा शेट्टी हाइ स्लिट गाउन में दिखी उनका ये गाउन फैशन डिज़ाइनर रीमा आक्रा ने डिज़ाइन किया था। शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुन्द्रा के साथ इस पार्टी में आयी थी जिन्होंने पार्टी के अंदर दीपिका के साथ कई सेल्फी भी क्लिक करवायी।
दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले उनके सुपरस्टार शाहरुख खान भी दीपिका और रणवीर सिंह की वेडिंग रिसेप्शन पर पहुंचे। शाहरुख खान ने हमेशा की तरह ब्लैक सूट ही पहना था लेकिन इस बार उन्होने व्हाइट शर्ट के साथ इसे टीम किया था। किंगं खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान इस वेडिंग रिसेप्शन पर नज़र नहीं आयी।
दीपिका पादुकोण अपनी वेडिंग रिसेप्शन पर बेहद स्टालिश अवतार में एंटर हुई थी। दीपका पादुकोम का ये रेड आउटफिट मशहूर फैशन डिज़ाइनर ज़ुहैर मुराद ने डिज़ाइन किया था। दीपिका का ये वेडिंग रिसेप्शन गाउन डिटेचबल था। पार्टी में मेहमानों से मिलने के बाद डांस पार्टी करते हुए दीपिका ने अपने गाउन से ट्रेल को हटाकर इसकी शॉर्ट ड्रेस बना ली और हील वाली सैंडल की जगह स्नीकर शूज़ पहनकर अपनी वेडिंग रिसेप्शन पार्टी को खूब इन्जॉय किया। रणवीर सिंह ने इस स्टार स्टडिड वेडिंग रिसेप्शन पर जो सूट पहना था उसे फैशन डिज़ाइनर रोहित गांधी और राहुल खन्ना ने डिज़ाइन किया था।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों