DeepVeer Wedding Reception: दीपिका पादुकोण की रिसेप्शन पार्टी में बच्चन से लेकर अंबानी और रेखा तक सब दिखे ग्लैमरस अवतार में

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का स्टार स्टडिड रिसेप्शन बेहद शानदार रहा। करीना कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन, रेखा, नीता अंबानी तक सारे सेलिब्रिटी अपनी फैमिली के साथ आए नज़र।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-12-02, 12:10 IST
deepika padukone ranveer wedding reception mumbai main

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का स्टार स्टडिड रिसेप्शन बेहद शानदार रहा। करीना कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन, रेखा, नीता अंबानी तक सारे सेलिब्रिटी अपनी फैमिली के साथ आए नज़र। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह काफी लंबे अरसे से इस फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। ये पार्टी खासकर सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों के लिए रखी गयी थी। इस पार्टी में अमिताभ बच्चन जो फिल्म पीकू और आरक्षण में उनके पापा की भूमिका निभा चुके हैं वो अपनी पूरी फैमिली के साथ आए थे तो नीता अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ इस पार्टी में दिखी थी।

nita ambani radhika shloka isha deepika wedding reception

नीता अंबानी अपने पति मुकेश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी के साथ ही नहीं बल्कि अपने दोनों बेटों आकाश और अनंत और उनकी होने वाली पत्नी श्लोका और राधिका मर्चेंट के साथ पहुची थी। अंबानी परिवार में भी शादी की तैयारियां चल रही हैं। 12 दिसंबर को ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी का शानदार जश्न मुम्बई में ही होने वाला है।

kareena kapoor at deepika wedding reception

करीना कपूर खान हमेशा की तरह इस बार भी ग्लैमरस अवतार में ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची। कॉकटेल गाउन में करीना कपूर का ये हॉट लुक सबको क्रेज़ी कर रहा था। बेबो इस पार्टी में सैफ अली खान के साथ पहुंची थी।

ranveer singh sara simbha team weddding reception

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में नज़र आने वाली हैं इसलिये पूरी फिल्म कास्ट एक साथ दीपवीर की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में दिखे। सारा अली खान ने फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की डिज़ाइनर ड्रेस पहनी थी।

arjun kapoor malaika deepika ranveer wedding reception

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने रॉयल ब्लू कलर के आउटफिट पहनकर ही दीपिका और रणवीर की वेडिंग रिसेप्शन अटेंड की। अब ये लव बर्ल्ड कितना प्यार में हैं ये हिंट्स ये बार-बार लगातार देते जा रहे हैं। भले ही ये अपने रिश्ते को ना कबूलें लेकिन मलाइका के साथ अर्जुन की प्रेम कहानी किसी से छिपी नहीं है। सुपर हॉट मलाइका अरोड़ा इस पार्टी में फैशन डिज़ाइनर अमित अग्रवाल की डिज़ाइनर इंडो वेस्टर्न साड़ी में नज़र आयीं।

Read more:मलाइका के लिए धड़कता है अर्जुन कपूर का दिल, करण जौहर के शो में कबूल किया, नहीं हूं सिंगल

jhanvi kapoor boney daughter deepika wedding reception

अर्जुन कपूर के पापा बोनी कपूर अंशूला और खुशी के साथ पार्टी में पोज़ दे रहे थे तो जाह्नवी कपूर यैलो कलर की साड़ी में मम्मी श्रीदेवी की तरह पोज़ कर रही थी। जाह्नवी कपूर का ये ग्लैमरस अवतार बेहद हॉट था।

rekha at deepika ranveer wedding reception

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा इस वेडिंग रिसेप्शन में अपने एवरग्रीन लुक में ही दिखी। रेखा गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी में थी जिसके साथ उन्होंने पर्पल गोल्डन ब्लाउज़ पहना था और साथ में उसी कलर का स्टॉल भी कैरी किया था। रेखा का हर अंदाज़ ही खास होता है।

amitabh bachchan family deepika wedding reception

अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी श्वेता नंदा के साथ इस वेडिंग रिसेप्शन पर आए थे। ऐश्वर्या राय बच्चन व्हाइट लहंगे में दिखी तो उनकी ननंद श्वेता नंदा ने व्हाइट सूट पहना था दया बल्ल फ्लोर लेंथ जैकेट के साथ रेड सूट में दिखी और बिग बी ने ब्लू कलर का सूट ही पहना था।

katrina kaif aditi at deepika wedding reception

कैटरीना कैफ ने अनुश्री रेड्डी की डिज़ाइनर साड़ी पहनी। अदिती राव हैदरी ने भी इसी डिज़ाइनर का खूबसूरत फ्लोर लेंथ गाउन पहना था। ग्लैमर से सजी इस शानदार वेडिंग रिसेप्शन में हर सितारा बेहद खूबसूरत दिख रहा था। रणवीर कपूर के साथ ब्रेकअप के बाद अब कैटरीना कैफ अकेली हैं इसलिए वो दीपिका और रनवीर सिंह की वेडिंग रिसेप्शन पर अकेले ही नज़र आयीं। ना तो उनके साथ सलमान खान थे और ना ही उनके एक्स बॉयफ्रेंड जो पहले दीपिका पादुकोण को भी डेट कर चुके हैं रणवीर कपूर वो थे।

kriti sanon deepika wedding reception

कृति सनन के ग्लैमरस लुक से तो इन दिनों लाखों फैंस क्रेज़ी हो रहे हैं। इस बार वो इस वेडिंग रिसेप्शन पर इंडियन नहीं बल्कि वेस्टर्न अवतार में दिखीं। कृति सनन ने फैशन डिज़ाइनर मोनिषा जय सिंह का डिज़ाइनर आउटफिट पहना था जिसमें वो बेहद हॉट दिख रही थी।

anushka sharma deepika padukone wedding reception

साल 2017 दिसंबर से अनुष्का और विराट कोहली की शादी के बाद बॉलीवुड में शादियों का ऐसा सीज़न शुरु हुआ है कि हर महीनें शहनाइयां ही बज रही हैं। अनुष्का शर्मा भी दीपवीर को उनकी वेडिंग रिसेप्शन पर मुबारकबाद देने पहुंची। मिसेस कोहली ने फाल्गुनी एंड शेन पिकॉक की डिज़ाइनर फ्लोर लेंथ ड्रेस पहनी थी।

shilpa setty deepika wedding reception

शिल्पा शेट्टी हाइ स्लिट गाउन में दिखी उनका ये गाउन फैशन डिज़ाइनर रीमा आक्रा ने डिज़ाइन किया था। शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुन्द्रा के साथ इस पार्टी में आयी थी जिन्होंने पार्टी के अंदर दीपिका के साथ कई सेल्फी भी क्लिक करवायी।

shahrukh khan deepika wedding reception

दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले उनके सुपरस्टार शाहरुख खान भी दीपिका और रणवीर सिंह की वेडिंग रिसेप्शन पर पहुंचे। शाहरुख खान ने हमेशा की तरह ब्लैक सूट ही पहना था लेकिन इस बार उन्होने व्हाइट शर्ट के साथ इसे टीम किया था। किंगं खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान इस वेडिंग रिसेप्शन पर नज़र नहीं आयी।

deepika gown to dress sandal to shoes at her wedding reception

दीपिका पादुकोण अपनी वेडिंग रिसेप्शन पर बेहद स्टालिश अवतार में एंटर हुई थी। दीपका पादुकोम का ये रेड आउटफिट मशहूर फैशन डिज़ाइनर ज़ुहैर मुराद ने डिज़ाइन किया था। दीपिका का ये वेडिंग रिसेप्शन गाउन डिटेचबल था। पार्टी में मेहमानों से मिलने के बाद डांस पार्टी करते हुए दीपिका ने अपने गाउन से ट्रेल को हटाकर इसकी शॉर्ट ड्रेस बना ली और हील वाली सैंडल की जगह स्नीकर शूज़ पहनकर अपनी वेडिंग रिसेप्शन पार्टी को खूब इन्जॉय किया। रणवीर सिंह ने इस स्टार स्टडिड वेडिंग रिसेप्शन पर जो सूट पहना था उसे फैशन डिज़ाइनर रोहित गांधी और राहुल खन्ना ने डिज़ाइन किया था।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP