-1765975082122.webp)
साउथ के जाने माने एक्टर नागा चैतन्य अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। नागा चैतन्य और शोभिता की शादी को इस महीने यानी दिसंबर में एक साल पूरा हो जाएगा। दोनों ने दिसंबर 2024 में धूमधाम से शादी की थी. इस साल उनकी पहली शादी की सालगिरह से पहले ही सोशल मीडिया पर शोभिता की प्रेग्नेंसी पर कई तरह की खबर सामने आ रही हैं, जो फैंस के लिए एक खास गिफ्ट हो सकता है।
एक्टर शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा में हैं। नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन के एक इंटरव्यू के बाद से ही हर जगह शोभिता के प्रेग्नेंट होने की बात चल रही हैं। बता दें कि सुमन टीवी से बातचीत के दौरान एक खास इंटरव्यू में सुपरस्टार नागार्जुन से पूछा गया कि क्या वह दादा बनने वाले हैं?, तो इस सवाल पर उनका जवाब बेहद खास था।

सवाल पूछने पर पहले तो नागार्जुन मुस्कुराए और बात को टालने की कोशिश की, लेकिन जब एक बार फिर उनके दादा बनने की बात आई, तब उन्होंने कहा, "जब सही समय आएगा, तो मैं खुद इस बारे में बताऊंगा।" उनके इस जवाब में अब सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी हैं। इस जवाब ने अब फैंस के बीच अटकलें बढ़ा दी हैं। उनके जवाब से साफ़ पता चलता है, की उन्होंने न तो शोभिता की प्रेग्नेंसी से इनकार किया और न ही इस बात पर हां किया है।
यह भी पढ़ें- धनुष, रश्मिका और नागार्जुन की फिल्म 'कुबेरा' इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, जानिए स्ट्रीमिंग डेट और प्लेटफॉर्म
फैंस एक्टर शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं और उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं। बता दें की यह नागा चैतन्य की दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु है, जिसे अब उनका तलाक हो गया है। हालांकि शोभिता की प्रेग्नेंसी को लेकर फिलहाल कोई सही जानकारी नहीं आई है और ना ही इस बात को कन्फर्म किया गया है, लेकिन नागार्जुन के इंटरव्यू में हुई बातों से फैंस इस बात का अनुमान लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Naga Chaitanya के भाई अखिल अक्किनेनी ने की सगाई, जानें कौन है Nagarjuna की छोटी बहू जैनब?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।