दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बेटी संग मनाया जन्मदिन, तस्वीरें देखें

दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर्स द्वारा चलाए गए जा रहे कैफे में अपना जन्मदिन मनाने के लिए कल लखनऊ में थीं। 

deepika padukone celebrating birthday laxmi agarwal

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने फिल्म 'छपाक' को लेकर काफी सक्रिय है। फिल्म छापक के साथ साथ पिछले कुछ दिनों से अपने जन्मदिन को लेकर भी दीपिका काफी उत्साहित थी। बीते 5 जनवरी को दीपिका का जन्मदिन था और वो अपना जन्मदिन मनाने लखनऊ पहुची हुई थी। ये पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे की दीपिका अपना जन्मदिन मनाने लखनऊ में जाएंगी और वैसा ही हुआ। लेकिन, इस दौरान जन्मदिन के मौके पर सब की निगाहे एसिड-अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल बेटी पर भी थी। आपको बता दे की 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर्स लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है।

इसे भी पढ़े:जसलीन मथारू और अनूप जलोटा फिर से हैं चर्चा में, पूरी ख़बर पढ़े

deepika padukone celebrating birthday with laxmi agarwal inside

दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर्स द्वारा चलाए गए जा रहे कैफे में अपना जन्मदिन मनाने के लिए कल लखनऊ में थीं। अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म 'छपाक' के लिए एक प्रचारक होड़ में भी है। लखनऊ में उनके पति रणवीर और फिल्म 'छपाक' के निर्देशक मेघना गुलज़ार और सह-कलाकार विक्रांत मैसी भी मौजूद थे हैं। इसके अलावा लक्ष्मी और साथ में कई एसिड अटैक सर्वाइवर भी समारोह में मौजूद थीं।

इस मौके पर एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल बेटी की फोटो भी खूब पसंद किया जा रहा है। एक फोटो में दीपिका, लक्ष्मी और उनकी बेटी को एक साथ देखि जा सकती है। तीनो फोटो में बेहद ही खुश दी रहे है। आपको बता दे की दीपिका पादुकोण के साथ पति रणवीर सिंह भी मौजूद थे। दीपिका जहां पारंपरिक सुनहरे अनारकली पोशाक का चयन किया था तो वहीं दूसरी ओर, लक्ष्मी नीले रंग की जैकेट में थी।

deepika padukone celebrating birthday with laxmi agarwal inside

Image:Pallav Paliwal

बाद में जन्मदिन मामने के बाद 'छपाक' के प्रमोशन को फिर से दीपिका दिन में दिल्ली चली गई। आपको बता दे की मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित 'छपाक' में विक्रांत मैसी भी हैं। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होंगी। यह फिल्म अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की इसी समय पर आने वाली लिफ्म तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर ’के साथ क्लैश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इसे भी पढ़े:Exclusive: एक्ट्रेस बिदिता बाग के बलात्कार विरोधी अभियान पर खास बात-चीत


अगर बात करे दीपिका की आगामी फिल्म की तो दीपिका रणवीर सिंह की '83 में भी अभिनय करते दिखेंगी। इस फिल्म में रणवीर की पति का किरदार निभा रही है। आपको बता दे कि वर्ष 1983 में विश्व कप में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत को लेकर बनाया। दीपिका स्पोर्ट्स ड्रामा में कपिल देव की पत्नी रोमी देव की भूमिका में होंगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP