कभी-कभी जिंदगी में ऐसा मोड़ आता है कि ये समझ नहीं आता कि क्या किया जाए। कई बार किसी ऐसी खबर का भी सामना करना पड़ता है जिसके बारे में हम अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते। ऐसी ही एक खबर 27 दिसंबर को आई थी। खबर थी कि एक्टर कुशल पंजाबी की मौत की। कुशल पंजाबी एक होनहार एक्टर थे और अपने परिवार के चहेते थे। उनकी मौत की खबर ने कई लोगों को सकते में ला दिया है। कुशल की मौत पर उनके पिता का बयान आया है। लेकिन, अब इन सभी का दोषी उनके पत्नी ऑड्रे डोलन ठहराया जा रहा है।आगे इस मामले में ऑड्रे डोलन कहती है-
इसे भी पढ़ें:दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बेटी संग मनाया जन्मदिन, तस्वीरें देखें
कुशल पंजाबी की मौत उनके सबसे करीबी दोस्तों और पूरे टेलीविजन कलाकार को एक झटका लगा। इश्क में मरजावां के अभिनेता अपने दोस्तों और उद्योग के परिचितों के अनुसार एक बहुत ही खुशमिजाज और भाग्यशाली व्यक्तित्व थे। उनके निधन की खबर सभी को स्तब्ध कर दिया। हालांकि कुशल के मौत के पीछे सभी पारिवारिक अनबन को मन रहे हैं। कुशल के करीबी दोस्तों का कहना है कि कोई भी व्यक्ति अपने फैसले के लिए दोषी नहीं होता और वह चाहता है कि संपत्ति उसके माता-पिता, बहन और बेटे कियान में विभाजित हो लेकिन उससे पहले ही उसका मौत हो जाना दुखद है।
2015 में कुशल और ऑड्रे डोलेंन ने एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। ऑड्रे को काम की तलाश में हाल ही में चीन जाना पड़ा और अपने बेटे कियान को भी अपने साथ ले गई थी। एक रिपोर्ट में कहां गया है की कुशल की पत्नी तलाक चाहती थी और अपने रिश्ते को लेकर बहुत रोमांचित नहीं थी। आगे कहा गया है की शायद यह वजह हो सकती है की कुशल को आत्महत्या करना पड़ा।
एक रिपोर्ट में कहां गया है की ऑड्रे की इक्षा थी कि कुशल मेरे साथ शंघाई में बसने के लिए आए लेकिन कुशल वह नहीं गए और अपने पिता के साथ ही रहना चाहा। रिपोर्ट में ऑड्रे की तरफ से कहा गया है कि कुशाल एक लापरवाह पिता था, जो अपने बेटे के भविष्य के बारे में कभी परेशान नहीं होता था। लेकिन अक्भी भी मैंने उसे दोषी नहीं ठराया। लेकिन मुझे मालूम नहीं की उसकी मौत के लिए मुझे क्यों दोषी ठहराया जा रहा है। रिपोर्टों से पता चला कि वह अवसाद से भी पीड़ित और शादी को लेकर भी।
उसने यह भी कहा कि वह चाहती थी कि कुशाल उसके साथ शंघाई चले जाए क्योंकि वह उसकी कंपनी के साथ अनुबंधित था और उसे छोड़ना नहीं चाहती थी। ऑड्रे ने यह भी कहा कि कुशाल उन्हें लंदन ले जाना चाहते थे लेकिन वह नहीं जाना चाहती थी, इससे उनकी शादी में बहुत दिक्कतें आईं।
इसे भी पढ़ें:जसलीन मथारू और अनूप जलोटा फिर से हैं चर्चा में, पूरी ख़बर पढ़े
बहरहाल, कुशल पंजाबी की मौत किस वजह से हुई और इसके पीछे क्या कारण रहे। इन सब के बारे में तभी खुल के बात किया जा सकता जब माउथ के पीछे की असल वजह सामने आएगा। फ़िलहाल इस खबर पर बने रहने के लिए बने रहिए hz के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों