Saina Nehwal Reception Lehenga: बेहद खास था साइना नेहवाल का रिसेप्शन पहना हुआ लहंगा, जाने डिटेल्स

दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और ईशा अंबानी की बिग फैट वेडिंग के बाद बेडमिंटन प्‍लेयर साइना नेहवाल ने अपनी सिंपल सोवर वेडिंग पहना बेहद खूबसूरत लहंगा, आइए हम आपको बताते हैं इसकी मेकिंग स्‍टोरी। 

Saina nehwal reception lehenga is special know it’s making story
अगर 2018 को सेलिब्रिटी वेडिंग इयर कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा। इस साल जहां सोनम कपूर, नेहा धूपिया, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा जैसी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की शादी हुई वहीं दूसरी तरफ देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की भी धूमधाम से शादी हुई है। इन सब शादियों के बीच भारत की बैडमिंटन स्‍टार साइना नेहवाल की भी शादी हुई है। यह शादी सेलिब्रिटीज की बिग फैट वेडिंग की तरह ग्‍लैमरस तो नहीं थी मगर अपनी शादी में साइना नेहवाल बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। खासतौर पर अपने वेडिंग रिसेप्‍शन पर उन्‍होंने जो लहंगा पहना था वह बेहद खास था। आईए हम आपको बताते हैं कि साइना नेहवाल ने अपने वेडिंग रिसेप्‍शन पर क्‍या पहना था।

Saina nehwal reception lehenga is special know it’s making story

साइना का रिसेप्‍शन वाला लहंगा

बैडमिंटन स्‍टार साइना नेहवाल ने शादी भले ही बेहद सादगी से की हो मगर उन्‍होंने अपनी शादी का रिसेप्‍शन बेहद रॉयल अंदाज में दिया था। साइना ने हैदराबाद के 5 स्‍टार होटल नोवोटल में अपनी रिसेप्‍शन पार्टी दी थी। इस पार्टी में साइना नेहवाल ने ब्‍लू कलर का लहंगा पहना था। यह लहंगा फैशन डिजाइनर सब्‍यासाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था। गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की शादी का लहंगा भी सब्‍यासाची ने ही डिजाइन किया था। सब्‍यासाची ने ही ईशा अंबानी का भी लहंगा डिजाइन किया था। साइना ने जो लहंगा अपने रिसेप्‍शन में पहना था। वह रिच इंडिगो वेलवेट कलर का था। सब्‍यासाची ने अपने इंस्‍टाग्राम पर साइना के लहंगे की मेकिंग स्‍टोरी डाली है। सब्‍यासाची ने बताया है कि साइना के लहंगे में जारदोजी, एपलिक, पर्ल और क्रिस्‍टल वर्क किया गया है। इस लहंगे में साइना बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Saina nehwal reception lehenga is special know it’s making story

साइना की ज्‍वेलरी

साइना नेहवाल ने डिजाइनर लहंगे साथ ही ज्‍वेलरी भी डिजाइनर पहनी है, जो उन्‍हें रॉयल लुक दे रही है। साइना नेहवाल ने जो ज्‍वेलरी अपने वेडिंग रिसेप्‍शन में पहनी है वह भी सब्‍यासाची ने डिजाइन की हैं। सब्‍यासाची ने अपने इंस्‍टाग्राम पर साइना नेहवाल की ज्‍वेलरी मेकिंग स्‍टोरी भी पोस्‍ट की है। सब्‍यासाची ने बताया है कि साइना नेहवाल ने जो ज्‍वेलरी पहनी है वह बर्मिश रूबी, अनकट डायमंड और एमर्लड से तैयार की गई है। इस ज्‍वेलरी को पहन कर साइना किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं लग रही हैं। यह ज्‍वेलरी सब्‍यासाची के हेरिटेज ज्‍वेलरी कलेक्‍शन की है।

Read More: Sania Nehwal Wedding First Photo: साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप दोनों शादी के बंधन में बंध गए

Saina nehwal reception lehenga is special know it’s making story

साइना वेडिंग ईवनिंग पार्टी

साइना ने बॉलीवुड स्‍टार्स को अलग से पार्टी दी थी हालाकि इस पार्टी में नागाअर्जुन और उर्वशी रौतेला ही आए थे। इस पार्टी में भी साइना काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। इस पार्टी के लिए साइना ने एथनिक की जगह वेर्स्‍टन लुक चुना था और फैशन डिजाइनर शांतनु निखिल द्वारा डिजाइन किया हुआ गोल्‍डन गाउन पहना था।

View this post on Instagram

Enjoyed last few days completely 😍😍.. #weddingcelebration ... @resignskybar 👌 @nikhildhawan001 🙏

A post shared by SAINA NEHWAL (@nehwalsaina) onDec 17, 2018 at 6:44am PST

इस लुक में भी साइना बेहद स्‍टाइलिश और ग्‍लैमरस नजर आ रही थी। साइना ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्‍वीरे और वीडियो भी पोस्‍ट किए हैं जिनमें वह अपने पति परूपल्ली कश्यप के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।

Saina nehwal reception lehenga is special know it’s making story

साइना का वेडिंग लहंगा

साइना नेहवाल ने कोर्ट मैरिज की है और अपनी शादी में वह बेहद सिंपल नजर आ रही थीं। अपनी शादी में उन्‍होंने फैशन डिजाइनर वैशाली अग्रवाल द्वारा डिजाइन किया हुआ पाउडर ब्‍लू और पिंक कलर का लहंगा पहना था। इस लहंगे में बेहद सिंपल और सोवर ब्राइड नजर आ रही थीं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP