बिग बॉस सीजन 13 खत्म हो चुका है। बिग बॉस के सारे सीजन में से यह सीजन सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ। टीआरपी के लिए इसे 1 महीने के लिए आगे भी एक्सटेंड किया गया। इस शो को मिली इतनी पॉपुलारिटी की एक बड़ी वजह टीवी इंडस्ट्री के फेमसर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भी रहे। बिग बॉस 13 के विनर भी सिद्धार्थ ही बने। बिग बॉस हाउस के अंदर सिद्धार्थ शुक्ला जब तक रहे हमेशा चर्चा का विषय बने रहे। कभी रश्मि देसाई के साथ झगड़ों की वजह से तो कभी शहनाज गिल के साथ क्यूट कैमिस्ट्री को लेकर वह चर्चा में बने रहे। मजे की बात तो यह है कि बिग बॉस13 को खत्म हुए 2 हफ्ते से भी ज्यादा हो गया है मगर लोग अब भी सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ी हर खबर हर बात जानना चाहते हैं।
सोशल मीडिया पर अब भी सिद्धार्थ शुक्ला की एक झलक देखने को उनके फैंस तरसते नजर आ रहे हैं। हालाकि, सिद्धार्थ शुक्ला अपने फैंस का निराश नहीं कर रहे हैं और अपनी हर एक्टिविटी को अपने फैन पेज और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर रहे हैं। सिद्धार्थ के सारे फैंस जानना चाहते हैं कि बिग बॉस हाउस से बाहर निकलने के सिद्धार्थ ने अब तक क्या-क्या किया है और वह अपनी लाइफ को कैसे बिता रहे हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि बिग बॉस के बाद सिद्धार्थ शुक्ला क्या कर रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने किया खुलासा, किससे करेंगे बात और किससे नहीं
मां के साथ बिता रहे हैं समय
टीवी इंडस्ट्री में सिद्धार्थ शुक्ला एक बड़ा नाम है। सिद्धार्थ शुक्ला के बिग बॉस 13 में नजर आने के बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है। सिद्धार्थ के लिए उनके फैंस का प्यार ही है कि वह बिग बॉस के खत्म होने के बाद भी लाइमलाइट में हैं। बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ शुक्ला ने सबसे ज्यादा अपनी मां को मिस किया था।
इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ के साथ उनके परिवार का भी दिल जीत रही हैं शहनाज गिल, बहन संग शेयर की फोटोअब जब उन्हें समय मिला है तो वह ज्यादा से ज्यादा समय अपनी मां के साथ ही बिता रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला को कुछ दिन पहले अपनी मां के साथ बृह्मकुमारी अस्पताल में वृद्धों के लिए स्पेशल वॉर्ड का इनॉग्रेशन करते हुए देखा गया था। इस समारोह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इन वीडियोज और तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ शुक्ला एक मिनट के लिए भी अपनी मां से अलग नहीं हो रहें ।सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने मेकर्स को लिखा ओपन लेटर
जिम में बना रहे हैं सेहत
यह बात किसी से छुपी नहीं है कि बिग बॉस हाउस के अंदर सिद्धार्थ शुक्ला की सेहत काफी खराब हो गई थी। सेहत खराब होने की वजह से उन्हें कुछ समय के लिए सीक्रेट रूम और फिर हॉस्पिटल में भी रखा गया था। बिग बॉस हाउस के अंदर सिद्धार्थ शुक्ला का वजन भी बढ़ गया था।बिग बॉस खत्म होने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने मानी सलमान खान की ये सलाह
अब खुद को फिट रखने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला जब से बिग बॉस हाउस के बाहर आए हैं तब से जिम करते नजर आ रहे हैं। उनकी एक तस्वीर भी वायरल हुई थी कुछ दिन पहले। तस्वीर में उनके फैंस और जिम का स्टाफ उनकी बर्थ डे का केक दोबारा उनसे कट करवा रहा था। यह तस्वीर बयां करती है कि सिद्धार्थ शुक्ला के फैन उनसे कितना प्यार करते हैं।सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, शहनाज गिल और इन 2 बिग बॉस फाइनलिस्ट की बचपन की तस्वीरें देखें
शहनाज गिल के शो में आए नजर
बिग बॉस हाउस के अंदर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था। दोनों के बीच बेहद क्यूट कैमिस्ट्री देखने को मिली थी। बिग बॉस के खत्म होने के बाद भी शहनाज और सिद्धार्थ के फैंस उन्हें साथ देखना चाहते हैं। शहनाज गिल एक नया शो कर रही हैं। 'मुझसे शादी करोगी' में वह अपने लिए दूल्हा तलाशने आई हैं।
इस शो में भी सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल के साथ नजर आए थे और दूल्हा तलाशने में उनकी मदद कर रहे थे। पब्लिक डिमांड पर सिद्धार्थ शुक्ला को एक बार फिर से 'मुझसे शादी करोगी' शो वापिस लाने की बातें चल रही हैं। वहीं सिद्धार्थ और शहनाज 'म्यूजिक मिर्च 2020 अवॉर्ड्स' में भी एक परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। इस अवॉर्ड नाइट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। शहनाज़ गिल के स्वयंवर में आ रहे हैं Bigg Boss 13 Winner सिद्धार्थ शुक्ला
इस तरह देखा जाए तो सिद्धार्थ शुक्ला जब से बिग बॉस हाउस से बाहर आए हैं तब से वह काम,मस्ती और फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़े और भी अपडेट्स हम आपको यूं ही देते रहेंगे। फिलहाल, आप शहनाज गिल के साथ उनका वायरल रोमांटिक डांस वीडियो यहां देख सकते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों