Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्‍ला, रश्मि देसाई, शहनाज गिल और इन 2 बिग बॉस फाइनलिस्‍ट की बचपन की तस्‍वीरें देखें

अपने फेवरेट बिग बॉस 13 कंटेस्‍टेंट्स के बचपन की इन प्‍यारी तस्‍वीरों को आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। 

childhood pictures sidharth shukla

बिग बॉस सीजन 13 खत्‍म हो चुका है मगर, अभी भी लोग इस रियालिटी शो के हैंग ओवर में हैं। खासतौर पर बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला, फस्‍ट रनरअप आसिम रियाज, सैकेंड रनरअप शहनाज गिल, तीसरी रनरअप रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा से जुड़ी बातें लोग अभी भी जानना चाहते हैं। आज हम आपको इन सभी कंटेस्‍टेंट्स की बचपन की तस्‍वीरें दिखाएंगे। आप इन तस्‍वरों को देख कर जान पाएंगे कि आपके फेवरेट बिग बॉस कंटेस्‍टेंट्स बचपन में कितने क्‍यूट दिखते थे।

sidharth shukla childhood pictures

सिद्धार्थ शुक्‍ला

बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला को आपने बिग बॉस हाउस के अंदर कई अवतार में देखा होगा। मगर, यह उनके बचपन की तस्‍वीर है और वह इसमें बेहद क्‍यूट नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्‍ला इस बात का जिक्र बिग बॉस हाउस के अंदर भी कर चुके हैं कि वह बचपन में बहुत शैतान थे।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 Winner: सिद्धार्थ शुक्‍ला बने बिग बॉस 13 के विनर

आपको बता दें कि सिद्धार्थ की 2 बड़ी बहनें हैं और वह घर में सबसे छोटे हैं और इसलिए वह काफी पैंपर्ड चाइल्‍ड रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्‍ला की मां भी इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि सिद्धार्थ को घर का कोई काम नहीं आता है और बिग बॉस हाउस में उन्‍हें यह सब कुछ करता देख उन्‍हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है।सिद्धार्थ शुक्ला-रश्मि देसाई एक बार फिर से रोमांटिक हुए

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: क्‍या सच में सिद्धार्थ शुक्‍ला हैं BB13 के फिक्‍स विनर?

rashami desai childhood pictures

रश्मि देसाई

बिग बॉस हाउस के अंदर रश्मि देसाई को काफी पसंद किया गया। एक एपिसोड में उन्‍होंने बताया था कि बचपन में उन्‍होंने जहर खा लिया था। ऐसा उन्‍होंने इस लिए किया था क्‍योंकि उनके परिवार में लड़कियों को महत्‍व नहीं दिया जाता था। मगर, वह इस हादसे में बच गईं तब से उन्‍होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। रश्मि बेहद सुंदर नजर आती हैं और उनकी बचपन की तस्‍वीर में भी किसी परी से कम नहीं लग रही हैं।बिग बॉस हाउस से निकलते ही रश्मि देसाई ने अरहान खान से ब्रेकअप करने की जगह किया यह काम, वीडियो हो रहा वायरल

shehnaz gill childhood pictures

शहनाज गिल

शहनाज गिल की यह तस्‍वीर उनके भाई शहबाज ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्‍वीर में वह रो रही हैं। वैसे उनके रोने का यह स्‍टाइल अभी तक बदला नहीं है। बिग बॉस हाउस के अंदर भी शहनाज इसी तरह चीख-चीख कर रोती थीं। शहनाज और सिद्धार्थ शुक्‍ला की जोड़ी को बिग बॉस हाउस के अंदर काफी पसंद किया गया था। खैर अब शहनाज का नया शो 'मुझसे शादी करोगे ?' ऑन एअर हो चुका है।सिद्धार्थ शुक्‍ला ने शहनाज गिल को कहा ' बच्‍ची' भविष्‍य में ऐसा होगा इनका रिश्‍ता

asim riaz childhood pictures

आसिम रियाज

आसिम रियाज बिग बॉस हाउस के अंदर सबसे हैंडसम और खूबसूरत सदस्‍य थे। आसिम रियाज बिग बॉस 13 के फस्‍ट रनरअप भी रहे। सिद्धार्थ और आसिम की दोस्‍ती को जितना दर्शकों ने पसंद किया उतना ही दोनों की दुश्‍मनी को नपसंद। आसिम रियाज दिखने में बेहद स्‍वीट लगते हैं मगर, वह अंदर से फाइटर हैं। उनके बचपन की यह तस्‍वीर बेहद क्‍यूट है। आसिम इतने ही क्‍यूट बिग बॉस हाउस के अंदर भी नजर आए हैं।

paras chhabra childhood pictures

पारस छाबड़ा

बिग बॉस 13 को जब भी याद किया जाएगा तब-तब संस्‍कारी प्‍ले बॉय की छवि से फेमस हुए पारस छाबड़ा को भी याद किया जाएगा। पारस बिग बॉस हाउस के अंदर टास्‍क को रद्द कराने के लिए जाने जाते थे।

वह बचपन में भी काफी शरारती थे। यह बात उनकी मां कह बता चुकी हैं। पारस छाबड़ा के बचपन की इस तस्‍वीर में वह अपनी मां के साथ हैं और बेहद प्‍यारे नजर आ रहे हैं।पारस छाबड़ा के साथ उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने किया ब्रेकअप, कहा- 'उसने मेरा अपमान किया'

अब आप बताएं कि आपको बिग बॉस 13 के किस कंटेस्‍टेंट की बचपन की तस्‍वीर सबसे प्‍यारी नजर आ रही है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP