herzindagi
bigg boss  sidharth shukla rashami desai Main

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला-रश्मि देसाई एक बार फिर से रोमांटिक हुए, फिनाले पर किया जबरदस्‍त डांस

आज फिनाले के दिन रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला एक बार फिर से रोमांटिक हो गए हैं। दोनों ने एक गाने पर काफी जबरदस्‍त डांस किया है। 
Editorial
Updated:- 2020-02-15, 15:47 IST

बिग बॉस 13 का आज रात यानि 15 फरवरी को फिनाले होने वाला है। 'बिग बॉस 13' के फिनाले को और भी ज्यादा गैंड बनाने के लिए शो के मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे। फिनाले से पहले 'बिग बॉस' ने घरवालों को उनका पांच महीने का सफर दिखाया। जिसमें उनके खट्टे मीठे पल शामिल थे। आज फिनाले की रात को भी वह यादगार बनाना चाहते हैं इसलिए यह कार्यक्रम लंबे सकत तक हो सकता है, और शो के खत्‍म होने से पहले ही कंटेस्‍टेंट्स दर्शकों के लिए एक आखिरी परफॉर्मेंस भी करने जा रहे हैं। अब शो में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला का फिर से रोमांटिक अंदाज दिखाएंगे। रश्मि और सिद्धार्थ के रोमांटिक डांस का वीडियो सामने आ गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।  

bigg boss  sidharth shukla rashami desai inside

बिग बॉस 13 का फिनाले का सभी को बेसब्री से इंतजार है। आज रात 9 बजे ग्रैंड फिनाले टेलीकास्ट होने वाला है। फिनाले में 6 लोग पहुंच चुके हैं। रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा और आरती सिंह यह टॉप 6 हैं जो फिनाले में पहुंच चुके हैं। लेकिन अब खबर आ रही हैं कि पारस और आरती इस रेस से बाहर हो गए हैं। अब सिर्फ 4 कंटेस्‍टेंट ही बचे हैं। फिनाले में बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट दर्शकों को एंटरटेंन करते दिखाई देंगे। फिनाले में सिद्धार्थ और रश्मि का भी लाजवाब डांस होने वाला है। उसकी एक झलक जारी कर दी गई है और वह काफी वायरल हो रहा है। 

 

 

 

View this post on Instagram

Do Follow @mrkhabri & @_utsavmaurya_ and Never miss un update . 👉Exclusive News & leakages only . 👉Turn on post Notification for Exclusive Update. 🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹 . #biggboss13 #artisingh #shehnaazgill #ShefaliBagga #asimRiaz #MahiraSharma #ParasChhabra #AbuMalik #SidharthShukla #siddharthadey #Devoleenabhattacharjee #DaljeetKaur #Koenamitra #RashamiDesai #Arhaankhan #Khesarilalyadav #HimanshiKhurana #Hindustanibhau #madhurimatuli #vikasgupta #vishaladityasingh #salmankhan #mrfaisu07 #riyazaly #followforfollowback #like4likes #keepsupporting #kbye

A post shared by 𝗕𝗜𝗚𝗕𝗢𝗦𝗦 𝟭𝟯 ( 𝗠𝗿 𝗞𝗵𝗮𝗯𝗿𝗶 ) 🔵 (@mrkhabri) onFeb 15, 2020 at 12:57am PST

इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के साथ लव-हेट रिलेशनशिप के साथ जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें

 

जी हां बिग बॉस 13 का यह सीजन काफी टेड़ा रहा है। कुछ कंटेस्टेंट अच्छे दोस्त बने और उनमें प्‍यार भी देखा गया। जबकि दूसरी तरफ कुछ के बीच इतने झगड़े हुए कि सभी परेशान हो गए। ऐसे ही कुछ सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई में भी देखने को मिला। दोनों के बीच हर समय झगड़े हुए हैं। मगर ग्रैंड फिनाले में दोनों रोमांटिक डांस करते नजर आने वाले हैं। हालांकि डांस के साथ दोनों की लड़ाई के कुछ सींस भी दिखाए जाएंगे। यह वीडियो फैंस को बेहद ही पसंद आ रहा है और कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया है क्‍योंकि लोगों को सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि की जोड़ी पसंद है। 

bigg boss  sidharth shukla rashami desai inside

प्रीव्यू टीज़र में, जहां असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला को फिर से आपस में भिड़ते हुए देखा गया है यानि एक भयंकर लड़ाई में शामिल किया गया है। वहीं बाद में रश्मि को 'दिल से दिल तक' के को-स्‍टार सिद्धार्थ के साथ भी रोमांटिक डांस करते हुए देखा गया। वह दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्‍म के गाने ''अंग लगा दें'' गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: बढ़ती ही जा रही है सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की दुश्मनी, जानें उनकी 5 बड़ी फाइट्स

 

असीम रियाज़ और हिमांशी खुराना भी शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' के 'मेरे सोनिया सोनिया वे' के रोमांटिक गाने पर डांस करते हुए नजर आएंगे। हिमांशी और आसिम रियाज की लव स्टोरी 'बिग बॉस' के घर में ही शुरू हुई थी। माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा ने भी 'धीमे-धीमे' गाने अपने पैर थिरकाए। टीज़र पर एक नज़र डालें:

 

 

 

View this post on Instagram

Tomorrow's precap !

A post shared by BIGG BOSS JASSOS 🕵️‍♂️👁️ (@biggbossjassos) onFeb 14, 2020 at 10:45am PST

वैसे खबरों के अनुसार फिनाले में शहनाज गिल भी जबरदस्त मनोरंजन करती दिखाई देंगी। वह गिद्दा करने वाली हैं। अगर ऐसा होता है तो मनोरंजन का दोगुना तड़का लगना तो लाजिमी ही है। यह देखा जाना बाकी है कि सलमान बिग बॉस 13 के विनर किसे घोषित करेंगे। जो आपको आज रात बिग बॉस का फिनाले देखने के बाद पता चल ही जाएगा। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।