बिग बॉस 13 का आज रात यानि 15 फरवरी को फिनाले होने वाला है। 'बिग बॉस 13' के फिनाले को और भी ज्यादा गैंड बनाने के लिए शो के मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे। फिनाले से पहले 'बिग बॉस' ने घरवालों को उनका पांच महीने का सफर दिखाया। जिसमें उनके खट्टे मीठे पल शामिल थे। आज फिनाले की रात को भी वह यादगार बनाना चाहते हैं इसलिए यह कार्यक्रम लंबे सकत तक हो सकता है, और शो के खत्म होने से पहले ही कंटेस्टेंट्स दर्शकों के लिए एक आखिरी परफॉर्मेंस भी करने जा रहे हैं। अब शो में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला का फिर से रोमांटिक अंदाज दिखाएंगे। रश्मि और सिद्धार्थ के रोमांटिक डांस का वीडियो सामने आ गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
बिग बॉस 13 का फिनाले का सभी को बेसब्री से इंतजार है। आज रात 9 बजे ग्रैंड फिनाले टेलीकास्ट होने वाला है। फिनाले में 6 लोग पहुंच चुके हैं। रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा और आरती सिंह यह टॉप 6 हैं जो फिनाले में पहुंच चुके हैं। लेकिन अब खबर आ रही हैं कि पारस और आरती इस रेस से बाहर हो गए हैं। अब सिर्फ 4 कंटेस्टेंट ही बचे हैं। फिनाले में बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट दर्शकों को एंटरटेंन करते दिखाई देंगे। फिनाले में सिद्धार्थ और रश्मि का भी लाजवाब डांस होने वाला है। उसकी एक झलक जारी कर दी गई है और वह काफी वायरल हो रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के साथ लव-हेट रिलेशनशिप के साथ जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें
जी हां बिग बॉस 13 का यह सीजन काफी टेड़ा रहा है। कुछ कंटेस्टेंट अच्छे दोस्त बने और उनमें प्यार भी देखा गया। जबकि दूसरी तरफ कुछ के बीच इतने झगड़े हुए कि सभी परेशान हो गए। ऐसे ही कुछ सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई में भी देखने को मिला। दोनों के बीच हर समय झगड़े हुए हैं। मगर ग्रैंड फिनाले में दोनों रोमांटिक डांस करते नजर आने वाले हैं। हालांकि डांस के साथ दोनों की लड़ाई के कुछ सींस भी दिखाए जाएंगे। यह वीडियो फैंस को बेहद ही पसंद आ रहा है और कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया है क्योंकि लोगों को सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि की जोड़ी पसंद है।
प्रीव्यू टीज़र में, जहां असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला को फिर से आपस में भिड़ते हुए देखा गया है यानि एक भयंकर लड़ाई में शामिल किया गया है। वहीं बाद में रश्मि को 'दिल से दिल तक' के को-स्टार सिद्धार्थ के साथ भी रोमांटिक डांस करते हुए देखा गया। वह दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म के गाने ''अंग लगा दें'' गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बढ़ती ही जा रही है सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की दुश्मनी, जानें उनकी 5 बड़ी फाइट्स
असीम रियाज़ और हिमांशी खुराना भी शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' के 'मेरे सोनिया सोनिया वे' के रोमांटिक गाने पर डांस करते हुए नजर आएंगे। हिमांशी और आसिम रियाज की लव स्टोरी 'बिग बॉस' के घर में ही शुरू हुई थी। माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा ने भी 'धीमे-धीमे' गाने अपने पैर थिरकाए। टीज़र पर एक नज़र डालें:
वैसे खबरों के अनुसार फिनाले में शहनाज गिल भी जबरदस्त मनोरंजन करती दिखाई देंगी। वह गिद्दा करने वाली हैं। अगर ऐसा होता है तो मनोरंजन का दोगुना तड़का लगना तो लाजिमी ही है। यह देखा जाना बाकी है कि सलमान बिग बॉस 13 के विनर किसे घोषित करेंगे। जो आपको आज रात बिग बॉस का फिनाले देखने के बाद पता चल ही जाएगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों