सिद्धार्थ शुक्‍ला ने शहनाज गिल को कहा ' बच्‍ची' भविष्‍य में ऐसा होगा इनका रिश्‍ता

सिद्धार्थ शुक्‍ला ने शहनाज गिल के लिए कही ये बड़ी बातें। अपने फ्यूचर रिलेशनशिप के रिवील किए प्‍लांस। आर्टिकल पढ़ें और जानें क्‍या कहा सिद्धार्थ ने। 

sidharth shukla fees

बिग बॉस सीजन 13 के खत्‍म होने के बाद भी उसकी चर्चा बंद नहीं हुई है। खासतौर पर सीजन 13 की सबसे क्‍यूट जोड़ी सिद्धार्थ शुक्‍ला और शहनाज गिल को लेकर दर्शकों में अभी बातें हो रही हैं। सभी जानना चाहते हैं आखिर दोनों किसी तरह का बॉन्‍ड शेयर करते हैं और अब बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद दोनों के रिश्‍ते क्‍या इतने ही मजबूत रहेंगे? सिडनाज के फैंस के मन में उठ रहे इन सभी सावालों पर से सिद्धार्थ शुक्‍ला ने पर्दा उठा दिया है।

गौरतलब है, सिद्धार्थ शुक्‍ला बिग बॉस सीजन 13 के विनर बन चुके हैं। सिद्धार्थ ने विनर बनने के बाद मीडिया को दिए इंटरव्‍यू में शहनाज और अपने बॉन्‍ड के लिए काफी कुछ कहा है।

इसे जरूर पढ़ें: 'दोस्‍त से बढ़ कर है शहनाज' सिद्धार्थ ने खुलेआम किया स्‍वीकार

siddharth shukla bigg boss trophy

सिद्धार्थ शुक्‍ला ने कहा, 'शहनाज मेरे लिए बच्‍ची जैसी है। हम दोनों ही एक स्‍पेशल बॉन्‍ड शेयर करते हैं। बिग बॉस हाउस के अंदर शहनाज ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। उसकी प्‍यारी हरकतें मेरे स्‍ट्रेस को दूर कर देती थीं। बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने में मुझे शहनाज के सपोर्ट से बहुत मदद मिली है।

इसे जरूर पढ़ें: शहनाज गिल के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप

हमारा रिश्‍ता हमेशा ही ऐसा रहेगा। यह बात सच है कि हम दोनों ही अपने-अपने काम में व्‍यस्‍त हो जाएंगे। मगर, शहनाज जब भी मुझे कॉल करेगी मैं उससे बात करुंगी। मैंने कहा था कि मैं उसका कॉल नहीं उठाउंग मगर, वो मजाक था। मैं जब जिम जाता हूं तो फोन को उतनी देर के लिए खुद से दूर रखता हूं। वहीं जब मैं शूटिंग पर होता हूं तब भी मैं फोन नहीं पिक करता। इसके अलावा मैं कॉल्‍स अटेंड करता हूं और शहनाज का भी करुंगा।'सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में पागल हुईं शहनाज गिल, लेकिन पापा ने जताया रिश्ते पर ऐतराज

sidharth shukla cars

गौरतलब है, बिग बॉस सीजन 13 में शहनाज और सिद्धार्थ की मस्‍ती दर्शकों को खूब पसंद आई थी। दोनों के बीच का बॉन्‍ड अनोखा था। दोनों लड़ते-झगड़ते भी थे और एक दूसरे के साथ भी खड़े रहते थे। शहनाज गिल तो शो के दौरान सिद्धार्थ के लिए अपने मन जो फीलिंग्‍स हैं उसका इजहार भी कर चुकी हैं। मगर, सिद्धार्थ उन्‍हें बच्‍चा समझते हैं और उसी लिहाज से वह पूरे शो में उनकी केयर करते नजर आए थे। केवल सिद्धार्थ ही थे जो शहनाज की हर बात को अटेंशन देते थे। वहीं शहनाज भी सिद्धार्थ की काफी रिस्‍पेक्‍ट करती थीं।सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को हुआ प्यार, विकास गुप्ता ने किया ऐलान

शहनाज गिल बिग बॉस सीजन 13 की सेकेंड रनरअप रहीं। मगर, 17 फरवरी से उनका एक शो भी शुरू होने वाला है। वह 'मुझसे शादी करोगे? ' शो में दुल्‍हन बन रही हैं और इस शो में उनका स्‍वंयवर रचा जाएगा।

इस शो में उनके साथ पारस छाबड़ा भी हैं जो इस शो में दुल्‍हा बने हैं और अपने लिए दुल्‍हन तलाश रहे हैं। शहनाज गिल को बिग बॉस हाउस के अंदर दर्शकों का बहुत ज्‍यादा प्‍यार मिला है। अब देखना यह है कि क्‍या इस शो से भी वह दर्शकों के दिल में जगह बना पाएंगी या नहीं?Bigg Boss Season 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल का ये दिलचस्प वीडियो हो रहा है वायरल, जानिए वजह

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP