Bigg Boss 13: 'दोस्‍त से बढ़ कर है शहनाज' सिद्धार्थ ने खुलेआम किया स्‍वीकार

सिद्धार्थ शुक्‍ला ने खुलेआम शहनाज गिल को कहा दोस्‍त से बढ़कर। जानें क्‍या था शहनाज का रिएक्‍शन। 

video sidharth  shehnaz dance

बिग बॉस सीजन 13 का फिनाले 15 फरवरी को है। फिनाले से पहले बिग बॉस हाउस में बचे हुए कंटेस्‍टेंट्स के साथ कई एक्टिविटीज की जा रही हैं। हाल हि में बिग बॉस हाउस के अंदर फेमस जर्नलिस्‍ट रजत शर्मा आए थे। रजत शर्मा ने बिग बॉस हाउस के अंदर 'आपकी अदालत' शो किया था। बारी-बारी से सारे कंटेस्‍टेंट्स को कठघरे में बुला कर उन पर इल्जाम लगाए गए थे और उन इल्जामों से खुद बरी करने के लिए कंटेस्‍टेंट्स जवाब दे रहे थे। सबसे ज्‍यादा इल्‍जाम सिद्धार्थ शुक्‍ला पर लगाए गए थे। इस दौरान उनसे शहनाज गिल के साथ उनके रिश्‍ते पर भी बात की गई थी। जिसका बहुत ही खूबसूरत जवाब सिद्धार्थ शुक्‍ला ने दिया।

सिद्धार्थ शुक्‍ला ने यह बात साफ कर दी है कि शहनाज से वह एक स्‍पेशल बॉन्‍ड शेयर करते हैं और यह रिश्‍ता दोस्‍ती से ज्‍यादा है। गौरतलब है, सिद्धार्थ शुकला और शहनाज गिल का बहुत ही प्‍यार रिश्‍ता बिग बॉस हाउस के अंदर दिखाया गया है। रजत शर्मा ने भी इस पर शहनाज और सिद्धार्थ से सवाल किए।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्‍ला की मां ने मेकर्स को लिखा ओपन लेटर, पढ़ें पूरी खबर

siddharth shukla  shehnaaz gill  love video

रजत ने सिद्धार्थ से पूछा, 'बिग बॉस हाउस के बाहर सिडनाज बहुत ही फेमस हो चुका है। क्‍या घर से बाहर भी आप दोनों के बीच इतना प्‍यारा रिश्‍ता देखने को मिलेगा?' इस पर सिद्धार्थ ने कहा, 'शहनाज और मेरे बीच एक स्‍पेशल बॉन्‍ड है। जो रिश्‍ता मैं शहनाज के साथ शेयर करता हूं वह दोस्‍ती से भी उपर है। मगर, घर से बाहर हम दोनों ही अपने काम में व्‍यस्‍त हो जाएंगे। तब जब भी मैं फ्री रहुंगा तो शहनाज से बात करुंगा।'ये हैं सिद्धार्थ शुक्ला की 5 सबसे बड़ी फाइट्स

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ ने किया कनफेस, 'बहुत पसंद करता था रश्मि देसाई को'

आपको बता दें कि कुद एपिसोड पहले ही सिद्धार्थ ने शहनाज से अकेले में बैठ कर बात की थी और उन्‍हें समझाया था कि' लाइफ में कुछ भी हो जाए खुद को चोट नहीं पहुंचानी है और जब भी डाउन फील करना तो मुझे कॉल करना। मैं कहीं भी रहुंगा तुम्‍हारा कॉल उठा कर तुमसे बात करुंगा।'शहनाज गिल की ये 5 खासियतें बना सकती हैं उन्‍हें बिग बॉस 13 का विन

बिग बॉस 13 में शहनाज और सिद्धार्थ की जर्नी देखी जाए तो वह दोनों ही साथ में बेहद क्‍यूट लगे हैं। बिग बॉस सीजन 13 के होस्‍ट सलमान ने तो एक बार सिद्धार्थ को वॉर्न तक किया था कि शहनाज गिल को सिद्धार्थ से प्‍यार हो गया है। मगर, सिद्धार्थ और शहनाज के प्‍यारे से रिश्‍ते पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

सिद्धार्थ भी शहनाज के घर वालों के बारे में बहुत कुछ पूछ चुके हैं। रजत शर्मा ने भी सिद्धार्थ से 2 रिक्‍वेस्‍ट की हैं। उन्‍होंने कहा है कि, ' एक तो आप रश्मि और आसमि को माफ कर दें और दूसरा जब भी शहनाज आपको कॉल करे उसका फोन जरूर रिसीव कर लें।'

शहनाज से भी रजत शर्मा ने यही सवाल पूछा था कि शो के बाद भी क्‍या उनका और सिद्धार्थ का रिश्‍ता ऐसे ही कायम रहेगा? इस पर शहनाज ने कहा, 'मैं एक्टिंग नहीं करती हूं। सिद्धार्थ से मेरा रिश्‍ता दोस्‍ती से भी ज्‍यादा है और बिग बॉस हाउस के बाहर जाने के बाद भी मैं इस रिश्‍ते को इसी तरह कायम रखुंगी।'

वैसे शहनजा बीते कई एपिसोड में यह बात सिद्धार्थ से कह चुकी हैं , 'बिग बॉस हाउस के बाहर तुम्‍हारे बिना रह पाना बहुत मुश्किल होगा। मैं मुंबई में ही आ जाउंगी।' वहीं शहनाज के पिता जब फैमिली वीक में बिग बॉस हाउस के अंदर आए थे तब उन्‍होंने शहनाज को सिद्धार्थ के साथ रिश्‍तों को आगे बढ़ाने पर रोक लगाने के लिए कहा था। अब देखना यह है कि आखिर बिग बॉस के बाद सिडनाज का बॉन्‍ड कैसा रहता है।

इसे जरूर पढ़ें: शहनाज़ ने सिद्धार्थ को बताए अपने 'बच्चों' के नाम, मस्ती करते हुए SidNaaz का वीडियो वायरल

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP