herzindagi
video sidharth  shehnaz dance

Bigg Boss 13: 'दोस्‍त से बढ़ कर है शहनाज' सिद्धार्थ ने खुलेआम किया स्‍वीकार

सिद्धार्थ शुक्‍ला ने खुलेआम शहनाज गिल को कहा दोस्‍त से बढ़कर। जानें क्‍या था शहनाज का रिएक्‍शन। 
Editorial
Updated:- 2020-02-13, 13:33 IST

बिग बॉस सीजन 13 का फिनाले 15 फरवरी को है। फिनाले से पहले बिग बॉस हाउस में बचे हुए कंटेस्‍टेंट्स के साथ कई एक्टिविटीज की जा रही हैं। हाल हि में बिग बॉस हाउस के अंदर फेमस जर्नलिस्‍ट रजत शर्मा आए थे। रजत शर्मा ने बिग बॉस हाउस के अंदर 'आपकी अदालत' शो किया था। बारी-बारी से सारे कंटेस्‍टेंट्स को कठघरे में बुला कर उन पर इल्जाम लगाए गए थे और उन इल्जामों से खुद बरी करने के लिए कंटेस्‍टेंट्स जवाब दे रहे थे। सबसे ज्‍यादा इल्‍जाम  सिद्धार्थ शुक्‍ला पर लगाए गए थे। इस दौरान उनसे शहनाज गिल के साथ उनके रिश्‍ते पर भी बात की गई थी। जिसका बहुत ही खूबसूरत जवाब सिद्धार्थ शुक्‍ला ने दिया। 

सिद्धार्थ शुक्‍ला ने यह बात साफ कर दी है कि शहनाज से वह एक स्‍पेशल बॉन्‍ड शेयर करते हैं और यह रिश्‍ता दोस्‍ती से ज्‍यादा है। गौरतलब है, सिद्धार्थ शुकला और शहनाज गिल का बहुत ही प्‍यार रिश्‍ता बिग बॉस हाउस के अंदर दिखाया गया है। रजत शर्मा ने भी इस पर शहनाज और सिद्धार्थ से सवाल किए।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्‍ला की मां ने मेकर्स को लिखा ओपन लेटर, पढ़ें पूरी खबर

siddharth shukla  shehnaaz gill  love video

रजत ने सिद्धार्थ से पूछा, 'बिग बॉस हाउस के बाहर सिडनाज बहुत ही फेमस हो चुका है। क्‍या घर से बाहर भी आप दोनों के बीच इतना प्‍यारा रिश्‍ता देखने को मिलेगा?' इस पर सिद्धार्थ ने कहा, 'शहनाज और मेरे बीच एक स्‍पेशल बॉन्‍ड है। जो रिश्‍ता मैं शहनाज के साथ शेयर करता हूं वह दोस्‍ती से भी उपर है। मगर, घर से बाहर हम दोनों ही अपने काम में व्‍यस्‍त हो जाएंगे। तब जब भी मैं फ्री रहुंगा तो शहनाज से बात करुंगा।' ये हैं सिद्धार्थ शुक्ला की 5 सबसे बड़ी फाइट्स

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ ने किया कनफेस, 'बहुत पसंद करता था रश्मि देसाई को'

 

 

 

View this post on Instagram

On public demand here’s a special #SidNaaz moment for all you #SidNaaz lovers out there! Their cute performance from last night’s weekend ka vaar was surely the highlight of the episode!!! . . #TeamSidharthShukla #SidharthShukla #RealSid #BB13 #BiggBoss13 #BiggBoss #SidNaaz #Fun #Moments @shehnaazgill #WeekendKaVaar #SalmanKhan

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) onDec 2, 2019 at 1:31am PST

आपको बता दें कि कुद एपिसोड पहले ही सिद्धार्थ ने शहनाज से अकेले में बैठ कर बात की थी और उन्‍हें समझाया था कि' लाइफ में कुछ भी हो जाए खुद को चोट नहीं पहुंचानी है और जब भी डाउन फील करना तो मुझे कॉल करना। मैं कहीं भी रहुंगा तुम्‍हारा कॉल उठा कर तुमसे बात करुंगा।' शहनाज गिल की ये 5 खासियतें बना सकती हैं उन्‍हें बिग बॉस 13 का विन

 

 

 

View this post on Instagram

Adorable #SidNaaz moment for you all. Don't you think they are just like Tom and Jerry..they tease each other, chase each other, knock down each other, irritate each other but always mend ways to come back to each other! Their performance in last nights episode was one such example of their cute yaaraana!! . . #TeamSidharthShukla #SidharthShukla #RealSid #ShehnazGill #BB13 #BiggBoss #BiggBoss13 #Cute #Friendship #TomNJerry #Dance #Performance #Bff #BestFriends #SupportSystem #Connection

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) onDec 29, 2019 at 4:33am PST

बिग बॉस 13 में शहनाज और सिद्धार्थ की जर्नी देखी जाए तो वह दोनों ही साथ में बेहद क्‍यूट लगे हैं। बिग बॉस सीजन 13 के होस्‍ट सलमान ने तो एक बार सिद्धार्थ को वॉर्न तक किया था कि शहनाज गिल को सिद्धार्थ से प्‍यार हो गया है। मगर, सिद्धार्थ और शहनाज के प्‍यारे से रिश्‍ते पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। 

 

 

 

View this post on Instagram

And the moment is here! After battling one of the hardest battles our King is back in the house and we cannot stop ourselves to watch him back in the show!! Also this #SidNaaz reunion moment is just too cute to not give it a shout-out!! Excited and how!!!! . . #TeamSidharthShukla #SidharthShukla #BB13 #BiggBoss13 #BiggBoss #RealSid #WelcomeBackSid @shehnaazgill

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) onDec 16, 2019 at 12:15am PST

 

सिद्धार्थ भी शहनाज के घर वालों के बारे में बहुत कुछ पूछ चुके हैं। रजत शर्मा ने भी सिद्धार्थ से  2 रिक्‍वेस्‍ट की हैं। उन्‍होंने कहा है कि, ' एक तो आप रश्मि और आसमि को माफ कर दें और दूसरा जब भी शहनाज आपको कॉल करे उसका फोन जरूर रिसीव कर लें।'

 

शहनाज से भी रजत शर्मा ने यही सवाल पूछा था कि शो के बाद भी क्‍या उनका और सिद्धार्थ का रिश्‍ता ऐसे ही कायम रहेगा? इस पर शहनाज ने कहा, 'मैं एक्टिंग नहीं करती हूं। सिद्धार्थ से मेरा रिश्‍ता दोस्‍ती से भी ज्‍यादा है और बिग बॉस हाउस के बाहर जाने के बाद भी मैं इस रिश्‍ते को इसी तरह कायम रखुंगी।'

 

वैसे शहनजा बीते कई एपिसोड में यह बात सिद्धार्थ से कह चुकी हैं , 'बिग बॉस हाउस के बाहर तुम्‍हारे बिना रह पाना बहुत मुश्किल होगा। मैं मुंबई में ही आ जाउंगी।' वहीं शहनाज के पिता जब फैमिली वीक में बिग बॉस हाउस के अंदर आए थे तब उन्‍होंने शहनाज को सिद्धार्थ के साथ रिश्‍तों को आगे बढ़ाने पर रोक लगाने के लिए कहा था। अब देखना यह है कि आखिर बिग बॉस के बाद सिडनाज का बॉन्‍ड कैसा रहता है। 

इसे जरूर पढ़ें: शहनाज़ ने सिद्धार्थ को बताए अपने 'बच्चों' के नाम, मस्ती करते हुए SidNaaz का वीडियो वायरल

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।