herzindagi
Shehnaz Gill Bigg Boss Fees

शहनाज गिल की ये 5 खासियतें बना सकती हैं उन्‍हें बिग बॉस 13 का विनर

बिग बॉस 13 की सबसे क्‍यू कंटेस्‍टेंट शहनजा गिल बिग बॉस फिनाले के इतने करीब आ चुकी हैं। क्‍या वह बिग बॉस सीजन 13 की विनर हो सकती हैं? 
Editorial
Updated:- 2020-02-10, 11:25 IST

बिग बॉस के अब तक आए सभी सीजन में से सबसे ज्‍यादा टीआरपी लाने वाला सीजन बिग बॉस 13 रहा है। इसकी एक बड़ी वजह बिग बॉस 13 की कंटेस्‍टेंट शहनाज गिल भी हैं। शेहनाज की क्‍यूट हरकतों ने इस सीजन को खास बना दिया है। उनकी बातें लोगों को पेट पकड़ कर हंसने के लिए मजबूर कर देती हैं। उनके फ्लिप बिग बॉस के सारे टास्‍क को पलट देते हैं और जब शहनाज को गुस्‍सा आता है तो पूरा घर सारे काम छोड़ कर उन्‍हें मनाने में लग जाता है। आखिर ऐसा क्‍या खास है शहनाज गिल में कि दर्शकों से लेकर शो के होस्‍ट सलमान खान तक शहनाज के नाम से ही खिलखिला उठते हैं। 

बिग बॉस सीजन 13 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और अब घर में चुनिंदा सदस्‍य ही बचे हैं। ऐसे में बहुत चांसेज हैं कि इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी शहनाज गिल ही जीत जाएं। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से कारण हैं जो शहनाज गिल को बिग बॉस 13 का विनर बना सकते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: शहनाज़ ने सिद्धार्थ को बताए अपने 'बच्चों' के नाम, मस्ती करते हुए SidNaaz का वीडियो वायरल

 

 

 

View this post on Instagram

SUCCESS IS NOT FINAL, FAILURES IS NOT FATAL IT IS THE COURAGE TO CONTINUE THAT COUNTS.👩🏼‍💼URS SHEHNAZGILL 🙏🏽GOOD NIGHT ALL🥰

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) onDec 23, 2019 at 10:19am PST

गजब की इंटरटेनर हैं 

कौए से बात करनी हो, किसी से झगड़ा करना हो, अपनी तारीफ करानी हो या फिर वीकेंड के वार में सलमान खान के पूछे गए सवालों के जवाब देने हों, शहनाज गिल का हर काम इंटरटेनिंग होता है। बिग बॉस सीजन 13 में शहनाज एक ऐसी सदस्‍य हैं जो हर वक्‍त घर वालों को हंसाती रहती हैं। घर का कोई भी सदस्‍य उनसे किसी भी तरह से बात कर लें शहनाज को किसी की बात का बुरा नहीं लगता और वह हमेशा ही हंसी मजाक के मूड में रहती हैं। किसी का अटेंशन अपनी ओर कैसे खींचना है कोई शहनाज गिल से सीखे। पब्लिक का अटेंशन भी अपनी ओर खींचने में शहनाज काफी हद तक कामयाब हुई हैं। शहनाज गिल के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप

इसे जरूर पढ़ें: शहनाज-सिद्धार्थ ने तोड़ा अपना रिश्‍ता तो रश्मि ने कह दी ये बड़ी बात

 

 

 

View this post on Instagram

@kartikaaryan @saraalikhan95 🥰🥰 #shehnaazgill #biggboss13

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) onJan 18, 2020 at 10:37pm PST

 

गेम चेंजर हैं

शहनाज गिल को बिग बॉस 13 का सबसे बड़ फिल्‍पर कहा गया है। शहनाज टास्‍क के दौरान किसका साथ देंगी और किसका नहीं यह बात घर का कोई भी सदस्‍य नहीं समझ पाता है। देखा जाए तो शहनाज के मूड और गेम प्‍लान पर यह बात निर्भर करती है कि कौन सी टीम टास्‍क जीतेगी। शहनाज गेम चेंजर तो हैं ही साथ ही वह बहुत अच्‍छी प्‍लेयर भी हैं। वह किसी भी टीम में हों उन्‍हें आउट करने या फिर घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करने का दिल किसी का भी नहीं होता। उनकी यह स्‍ट्रैटेजी हो सकता है कि उन्‍हें बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जितवा दे। हिमांशी खुराना की लव-लाइफ खराब करने में क्‍या शहनाज गिल का हाथ था? पढ़ें पूरी खबर

 

 

 

View this post on Instagram

Punjab ki Katrina Kaif 🤗 #shehnaazgill #biggboss13 #bornfightersana

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) onJan 26, 2020 at 3:07am PST

सलमान खान की फेवरेट हैं 

शहनाज गिल खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ कहती है। इस बात का समर्थन शो के होस्‍ट सलमान खान भी करते हैं। इतना ही नहीं सलमान खान शहनाज से बेशक मजाक कर लें या उन पर गुस्‍सा हो लें मगर, जब शहनाज दुखी होती है तो सलमान खान उन्‍हें मनाने के लिए बिग बॉस हाउस के अंदर तक आ जाते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला पर शहनाज गिल के फैंस चाहते हैं पुलिस कार्रवाई, पूरी खबर पढ़े

 

सलमान खान सबसे ज्‍यादा हंसी मजाक भी केवल शहनाज से ही करते हैं। शहनाज की बचकानी बातों और हरकतों को सलमान खान हमेशा नजरअंदाज कर जाते हैं। यहां तक की जब शो में कोई सेलिब्रिटी भी आती है तो सलमान खान शहनाज की तारीफ करना नहीं भूलते हैं।  

 

 

 

View this post on Instagram

🤗🤗 #shehnaazgill #biggboss13

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) onJan 27, 2020 at 2:52am PST

 

घर में सभी दोस्‍त हैं 

शहनाज गिल का घर में कोई दुश्‍मन नहीं है। वह कितना ही किसी से झगड़ लें मगर, घर का कोई भी सदस्‍य शहनाज को अपना दुश्‍मन नहीं समझता है। शहनाज घर में सभी को समय देती हैं और सभी से उनकी बॉन्डिंग है। यहां तक की शहनाज की किसी से लड़ाई भी हो गई हो उसके बाद भी शहनाज अपनी प्‍यारी बातों से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को हुआ प्यार, विकास गुप्ता ने किया ऐलान

 

 

 

View this post on Instagram

SIDNAAZ ALWAYS ROCKS 😍 NO WORDS FOR THEM 😊U PEOPLE R THE ONLY ONE WHO MAKE THEIR JODI BEST 😍@badeshashehbaz #biggboss #shehnaazgill #bb #salmankhan #beingsalmankhan

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) onDec 29, 2019 at 11:20pm PST

सिद्धार्थ शुक्‍ला की सपोर्टर हैं 

बिग बॉस हाउस के अंदर कुछ हो न हो शहनाज गिल के लिए बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ शुक्‍ला का होना बहुत जरूरी है। शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्‍ला से बहुत अटैच्‍ड हैं और नैशनल टेलिविजन पर वह इस बात कई बार दोहरा चुकी हैं वहीं सिद्धार्थ शुक्‍ला टीवी इंडस्‍ट्री के बहुत ही फेमस एक्‍टर होने के बाद भी बिग बॉस हाउस के अंदर कभी शहनाज को डांटते फटकारते तो कभी उसे समझाते नजर आते हैं। बिग बॉस हाउस के अंदर सिद्धार्थ शुक्‍ला को हमेशा ही लड़ते झगड़ते ही देखा है मगर, शहनाज गिल के साथ उनकी दोस्‍ती बहुत गहरी है। दोनों ही बिग बॉस हाउस के बाहर #SidNaaz के नाम से फेमस हैं। हो सकता है सिद्धार्थ शुक्‍ला के सपोटर्स शहनाज गिल को ही जिता दें। हिमांशी के कारण क्‍या सलमान हो गए हैं शहनाज से नाराज

 

शहनाज गिल की ये 5 खासियतें हो सकता है उन्‍हें इस बिग बॉस सीजन की ट्रॉफी दिलवाने में मदद करें। आप बताएं क्‍या शहनाज जीत सकती हैं यह शो। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।