टीवी के सबसे फेमस और विवादित शो बिग बॉस का 13 इस दिनों काफी सुर्खियां बटौर रहा है। न केवल आने वाले वाइल्ड कार्ड एंट्री के कारण बल्कि कंटेस्टेंट के बीच आए दिन होने वाला झगड़े के कारण लोगों की इस शो में दिलचस्पी बनी हुई है। जी हां रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में बहुत सारी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। इसके बाद से शो में कई नए मोड़ देखने को मिले हैं। सलमान खान के शो में शेफाली जरीवाला, खेसारी लाल, तहसीम, हिमांशी खुराना और अरहान खान की वाइल्ड कार्ड से एंट्री हुई है। लेकिन इस शो में पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं। हिमांशी की शहनाज गिल के साथ कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। हिमांशी के घर में एंट्री करने के बाद शहनाज को बहुत बुरा लगा था और वो बिग बॉस के घर से बाहर जाना चाहती थीं। कुछ दिनों तक तो शहनाज ने हिमांशी को लेकर बहुत ज्यादा रोना-धोना भी मचाकर रखा था। यहां तक कि शहनाज को बहुत ज्यादा पसंद करने वाले सलमान भी उससे नाराज हो गए। आइए हिमांशी खुराना के बारे में विस्तार से जानें।
इसे जरूर पढ़ें:बिग बॉस-13 के फैंन हैं तो घर के 5 सबसे महंगे कंटेस्टेंट के बारे में जान लें
हिमांशी खुराना एक पंजाबी एक्ट्रेस है जो कीरतपुर साहिब, पंजाब से हैं। पंजाबी फिल्म "साड्डा हक" में बतौर एक्ट्रेस वह फेमस हुई। उन्हें पंजाब वीडियोज जैसे सोच (हार्डी संधू), इनसोम्निया (सिप्पी गिल), लादेन (जस्सी गिल) में काम करने के लिए जाना जाता है। हिमांशी खुराना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने साल 2008 में 16 साल की उम्र में मिस लुधियाना का टाइटल जीता था। इसके अलावा वो मिस पंजाब पीटीसी 2010 की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।Bigg Boss Season 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल का ये दिलचस्प वीडियो हो रहा है वायरल, जानिए वजह
इसके बाद हिमांशी ने मिस नॉर्थ जोन कॉन्टेस्ट भी जीता था। मॉडलिंग में पहचान बनाने के बाद हिमांशी का साल 2010 में एक पंजाबी वीडियो आया था। साल 2013 में हार्डी संधू के गाने सोच से हिमांशी को काफी फेम मिला था। जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि इसी साल आई फिल्म 'साड्डा हक' के लिए भी हिमांशी की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थीं।
हिमांशी खुराना के 2 छोटे भाई भी हैं। हिमांशी का मानना है कि उनकी मां सुनीत कौर उनके जीवन में एक बहुत बड़ी प्रेरणा हैं। मेडिकल साइंस से 12 वीं कक्षा तक बीसीएम स्कूल, लुधियाना से उन्होंने शिक्षा ग्रहण की। बाद में उन्होंने विमानन क्षेत्र में आतिथ्य में डिग्री हासिल की। अब वह एक्ट्रेस के तौर पर काम करती हैं।ये 5 कंटेस्टेंट हैं बिग बॉस फैंस के फेवरेट, टॉप पर है रश्मि देसाई
एक बड़े मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अऩुसार, हिमांशी खुराना पंजाब के पॉपुलर सिंगर एमी विर्क के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। हिमांशी खुराना और एमी विर्क ने इसी साल दुल्हा दुल्हन बने हुए एक फोटोशूट करवाया था जिसके बाद खबरें आ रही थीं कि दोनों ने सीक्रेट मैरिज कर ली है। हालांकि दोनों ने अपनी शादी की खबरों से इंकार किया था।
शहनाज और हिमांशी के विवादों की बात करें तो दोनों ने एक-दूसरे के गानों को बुरा बोला था। खास बात यह है कि कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया पर हिमांशी और शहनाज का एक दूसरे से झगड़ा हुआ था। इस दौरान दोनों ओर से कई एक दूसरे पर कई संगीन आरोप लगाए गए थे। हिमांशी बिग बॉस-13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शामिल हो गई है।
इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 13: घर में होगा जबरदस्त हंगामा जब हिमांशी करेंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
शुरू में माना जा रहा था कि एक और पंजाबी सिंगर के आने से घर में धमाल होगा। यानि हिमांशी के घर में जाने के बाद दर्शकों को लगा था कि वो खूब हंगामा करेंगी, लेकिन हिमांशी का व्यवहार बहुत ही शांत दिखाई दे रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों