herzindagi
sidharth shukla fight with arti singh main

Bigg Boss 13: ये हैं सिद्धार्थ शुक्ला की 5 सबसे बड़ी फाइट्स

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला की घरवालों के साथ कई बार भिड़ंत हो चुकी है। रश्मि देसाई से लेकर आसिम रियाज और आरती सिंह के साथ ये हैं उनकी 5 बड़ी फाइट्स। 
Editorial
Updated:- 2020-02-11, 16:38 IST

सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 में अब तक शानदार परफॉर्मेंस दी है। हालांकि रश्मि देसाई, आसिम रियाज, शहनाज गिल जैसे खिलाड़ियों ने भी दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला की चर्चा सबसे ज्यादा हुई है। इस सीजन में कई बार सिद्धार्थ शुक्ला की दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ बड़ी फाइट भी हुई है, जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ। अब सीजन के आखिर में उनके बिग बॉस विनर बनने की सबसे ज्यादा संभावना जताई जा रही है। तो आइए जानते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला की 5 बड़ी फाइट्स के बारे में-

शहनाज के स्वंयवर में सिद्धार्थ-आसिम के बीच हुई थी बड़ी फाइट

 

 

 

View this post on Instagram

Why walk when you can somersault!! . . #TeamSidharthShukla #SidharthShukla #RealSid #Somersault #Walk #BB13 #BiggBoss13 #BiggBoss

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) onFeb 8, 2020 at 11:08pm PST

 

सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज की सीजन के शुरुआत में अच्छी दोस्ती दिखाई गई थी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे से दुश्मन बन गई। कई टास्क हुई, जिनमें इनकी एक-दूसरे के साथ बड़ी फाइट देखने को मिली। शहनाज के स्वंयवर के दौरान इनकी एक-दूसरे से जमकर भिड़ंत हुई। सेब और संतरा लाने के टास्क पर दोनों आपस में खूब लड़े। यहां तक दोनों ने एक-दूसरे के साथ हाथापाई भी कर डाली। इस मामले में सलमान ने भी दोनों को फटकार लगाई थी।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने आरती सिंह को छोड़ पारस छाबड़ा को बचाया

जब रश्मि देसाई ने गुस्सा होकर सिद्धार्थ पर फेंक दी थी चाय

 sidharth shukla fight with rashami desai

सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई, दोनों शो दिल से दिल तक, में साथ काम कर चुके हैं। इस शो में दोनों लीड रोल में थे। बिग बॉस 13 में आने से पहले इस बात के भी कयास लगाए गए थे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन शो में इनके बीच कई मौकों पर तकरार देखने को मिली। जिस वक्त अरहान खान घर में थे, उसी दौरान सिद्धार्थ और रश्मि का जमकर झगड़ा हुआ। एक टास्क के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को जमकर कोसा।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के साथ लव-हेट रिलेशनशिप के साथ जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें

 

 

 

View this post on Instagram

These two never fail to amaze us! There were times when they couldn't stand each other, and here we see them talk about their future plans as one would with their closest friend. Maybe this is exactly why Dil Se Dil Tak was such a hit show! Maybe people really liked their khatta-meetha bond, and so do we! ❤️ This is for all the #SidRa and Dil Se Dil Tak fans! 🥰 . . . #RashamiDesai #SupportRashamiDesai #VoteForRashami #StayStrongRashami #SolidWomanRashami #biggboss13 #bb13 #sidharthshukla @colorstv @endemolshineind @voot @beingsalmankhan

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) onFeb 7, 2020 at 7:12am PST

वीकेंड के वार एपीसोड में सलमान के सामने दोनों ने एक-दूसरे पर चाय फेंक दी थी। इस दौरान सिद्धार्थ ने रश्मि के लिए कहा था, 'ऐसी लड़की को मैंने अपने घर बुलाना बंद कर दिया है'। इस पर काफी रश्मि बहुत ज्यादा रोई थीं। इसी दौरान अरहान खान ने रश्मि का साथ दिया था, तब खींचतान में अरहान की शर्ट तक फट गई थी।

 

आसिम रियाज के कारण घर छोड़कर जाने वाले थे सिद्धार्थ शुक्ला

sidharth shukla fight with asim riyaz

एक टास्क के दौरान सिद्धार्थ आसिम रियाज के साथ बहुत बड़ी फाइट देखने को मिली थी। सिद्धार्थ ने इस दौरान कहा था कि घर में परेशान किए जाने को अब और बर्दाश्त नहीं कर सकते। कन्फेशन रूम में सिद्धार्थ ने यह भी कहा था, 'मैं आसिम रियाज को पीटना चाहता हूं।' 

 

जब आसिम रियाज के झगड़े में परेशान होकर रो पड़े थे सिद्धार्थ

 

 

 

View this post on Instagram

He believes in blessings He believes in good luck He believes in destiny And he find all these in his mother, who is EVERYTHING to him. . Belated birthday wishes Rita aunty from #TeamSidharthShukla ♥️ . . #SidharthShukla #RealSid #HappyBirthday #HappyBirthdayAunty #SalmanKhan #Mother #MomsBirthday #BB13 #BiggBoss #BiggBoss13 . . Outfit: @uzairparvezkhan @amans074 Shoes: @nicheshoeindia Styled by: @saachivj Assisted by: @sanzimehta777

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) onFeb 9, 2020 at 11:10pm PST

 

शहनाज के कारण जब सिद्धार्थ और आसिम के बीच बड़ी बहस हुई, तो सिद्धार्थ बुरी तरह परेशान हो गए। इस दौरान रोहित शेट्टी ने आकर बीच-बचाव किया था और दोनों में सुलह कराने की कोशिश की थी। रोहित ने सिद्धार्थ को समझाया था कि उन्होंने इतने सालों तक इंडस्ट्री में काम किया है। रोहित ने दोनों को समझाया कि वे एक घंटे के शो में झगड़ा करते हुए ज्यादा नजर आ रहे हैं, जबकि उनके बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग है।

इम्यूनिटी के टास्क पर आरती सिंह के साथ सिद्धार्थ का हुआ झगड़ा

आरती सिंह बिग बॉस के घर से बाहर सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्त रही हैं और बिग बॉस के घर में भी आरती ने सिद्धार्थ शुक्ला का साथ दिया है। दोनों के बीच शो में कई बार अच्छी कैमिस्ट्री देखने को मिली। लेकिन फिनाले में इम्यूनिटी देने वाले टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी दोस्त आरती के बजाय पारस छाबड़ा को बचाया। इसकी वजह से आसिम रियाज ने उन्हें ताना दिया कि वह धोखेबाज हैं और इसीलिए उनके दोस्त नहीं बनते। वहीं आरती सिंह ने कहा, 'अगर सिद्धार्थ ने पे बैक किया तो मैंने और शहनाज ने प्यादा बढ़ाया, तब सिद्धार्थ कर पाया।' इस पर सिद्धार्थ नाराज हो गए और उन्होंने आरती से पलटकर सवाल पूछा, 'आपने किस हिसाब से मुझे पेबैक किया?'  

Image Courtesy: Instagram(@realsidharthshukla)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।