सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और आसिम रियाज ने बिग बॉस 13 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फिनाले में अपनी सीट सुरक्षित कर ली है। इन तीनों ने इम्यूनिटी का इस्तेमाल करके अगले एलिमिनेशन में खुद को सुरक्षित कर लिया है। जल्द ही बिग बॉस 13 का विनर अनाउंस किया जाना है। अब फिनाले मैं अब सिर्फ एक ही हफ्ता बचा है और कंपटीशन और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है। विशाल सिंह, शेफाली जरीवाला और मधुरिमा तुली पहले ही घर से बाहर हो चुके हैं, वहीं आरती सिंह, रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा और शहनाज गिल अभी भी बिग बॉस सीजन 13 की दौड़ में बने हुए हैं। बिग बॉस में गेम लगातार बदल रहा है और इस समय में घरवाले अपने करीबियों को बचाने में लगे हुए हैं। 6 फरवरी के एपिसोड में एलीट क्लब के मेंबर्स को अपनी इम्यूनिटी बचाने के लिए आरती सिंह, शहनाज गिल, माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा को कछुए की डिजाइन वाले बॉक्स से बाहर निकालना था। हालांकि यह टास्क काफी दिलचस्प रहा, लेकिन यह रद्द हो गया। अब 'बिग बॉस' का नया प्रोमो वीडियो आया है, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला ने फिनाले से महज कुछ दिन पहले ऐसा कर दिया, जिससे पारस छाबड़ा इमोशनल हो गए।
नए प्रोमो वीडियो भी इम्यूनिटी देने के टास्क की झलक मिलती है। इसमें दिखाया गया है कि सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और आसिम रियाज आपस में चर्चा करते हैं। आसिम बताते हैं कि वह आरती सिंह को सपोर्ट करेंगे, रश्मि शहनाज गिल को समर्थन देने की बात कहती हैं और सिद्धार्थ शुक्ला पारस छाबड़ा को बचाने की बात कहते हैं। सिद्धार्थ ने पारस को लेकर कहा, 'उसने एक बार मुझे सुरक्षित किया था तो अब वापस वही लौटाना है। ये मेरे पास आखिरी मौका है।'
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के साथ लव-हेट रिलेशनशिप के साथ जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें
प्रोमो वीडियो में देखने को मिला कि नॉमिनेटेड चारों सदस्य आरती सिंह, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा गॉर्डन एरिया में मौजूद जेल में बंद हैं। एक मेज पर जेल की चाबी रखी हुई है। रूल के अनुसार तीनों एलीट क्लब के मेंबर्स रश्मि, आसिम और सिद्धार्थ को बजर बजते ही चाबी हासिल करनी है। यह चाबी जिसके हाथ में पहले चाबी आएगी, वो जिसे इम्यूनिटी देना चाहता है, उसे जेल से बाहर निकाल देगा।
इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को हुआ प्यार, विकास गुप्ता ने किया ऐलान
जैसे ही बजर बजता है, वैसे ही आसिम सिद्धार्थ को पकड़ते हुए दिखे। दोनों के बीच फाइट हो गई। हालांकि इसमें सिद्धार्थ चाबी पाने में कामयाब हो गए। उन्होंने पारस को जेल से बाहर निकाला। सिद्धार्थ के ऐसा करते ही पारस इमोशनल हो जाते हैं और रोने लगते हैं। इस पर पारस से माहिरा पूछती हैं- 'क्या हुआ तुझे?' जवाब में पारस कहते हैं कि 'मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी।'
उधर सिद्धार्थ के इस कदम से आसिम नाराज हो जाते हैं। वह सिद्धार्थ से कहते हैं कि 'तू पारस को बचा रहा है। जो लड़की तेरे साथ पहले दिन से रही (आरती सिंह), उसे नहीं बचाया।' जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं, 'जितना रोना है, रो लो तुम।' आसिम कहते हैं, 'इसी वजह से तुम्हारा कोई दोस्त नहीं बनता है।' आसिम के ये कहते ही आरती के एक्सप्रेशन्स दिखाए जाते हैं।
इस हफ्ते आरती सिंह और माहिरा शर्मा पर घर से बाहर होने की तलवार लटक रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इनमें से कौन फिनाले में अपनी जगह सुरक्षित कर पाता है।
All Images Courtesy: Instagram(@sidharthshukla, @paraschhabra)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।