अक्सर कहा जाता है, 'बिग बॉस के घर के अंदर रिश्तों में दिलचस्प बदलाव देखने को मिलते हैं।' दोस्त-दुश्मन बन जाता है और प्रतिद्वंद्वी, दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं और बिग बॉस 13 के घर में भी ऐसा ही हुआ है। जहां एक ओर सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज़ की प्रतिद्वंद्विता से कई लोगों को झटका लगा है तो दूसरी ओर कुछ लोगों को सबसे ज्यादा धक्का तब लगा, जब पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की सिद्धार्थ शुक्ला से अचानक दोस्ती हो गई। जी हां, पारस और माहिरा जो कभी शुक्ला से आंख भी नहीं मिला पाते थे, अब उनके साथ घूमते और खेल में उनका साथ देते नजर आते हैं।
कई लोगों का मानना था कि खेल में बने रहने के लिए यह पारस की बड़ी गेम थी, जबकि कुछ ने सोचा कि पारस ने वास्तव में सिद्धार्थ के साथ एक सच्चा रिश्ता बना लिया है। लेकिन, अब पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी, पारस और माहिरा शर्मा की सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अचानक दोस्ती के बारे में कुछ सीक्रेट बताने के लिए सामने आ गई है। जी हां जहां 'बिग बॉस 13' के सदस्य चर्चा में बने हुए हैं वहीं दूसरी ओर घर के बाहर उनके करीबी अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आपने कभी देखी रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की Lovey-Dovey PiCtures?
माहिरा शर्मा से पारस छाबड़ा की नजदीकियां देख उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी हैरान हैं। यही नहीं आकांक्षा ने पारस और सिद्धार्थ की दोस्ती को भी फेक कहा है। एक बड़े मीडिया हाउस के साथ हाल ही में बातचीत में, एक्ट्रेस ने दावा किया कि पारस और माहिरा सिर्फ गेम के लिए सिद्धार्थ शुक्ला का इस्तेमाल कर रहे हैं। हां, आपने उसे सही पढ़ा है! उसने कहा कि वह गारंटी दे सकती है कि पारस, सिद्धार्थ शुक्ला के साथ गेम खेल रहा है।
आकांक्षा के अनुसार पारस शो में प्यार कर सकते हैं, लेकिन शुक्ला के साथ कभी सच्चे दोस्ती नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि ''पारस इस बात से अवगत हैं कि शुक्ला का खेल मजबूत है और वह केवल अच्छे दिखने और सेफ रहने के लिए उनके साथ हैं। पारस और माहिरा दोनों एक स्मार्ट गेम खेल रहे हैं और यह अच्छी तरह से जानते हैं कि शुक्ला से उनकी दोस्ती सिर्फ गेम के लिए है।''
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के हाल ही में हुए झगड़े पर अपनी राय व्यक्त करते हुए, आकांक्षा ने कहा, ''यह सभी रश्मि का गेम प्लान है। उसने कहा कि रश्मि इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि शुक्ला के साथ झगड़े से उन्हें सुर्खियां मिलेंगी और गेम में बने रहने के लिए जिसकी उन्हें जरूरत है। वह शुक्ला के साथ झगड़ा करके गेम में सबसे आगे होगी, और वह भी शुक्ला का इस्तेमाल गेम में बने रहने के लिए ही कर रही है।''
उसने यह भी कहा कि ''शुक्ला को डराना और उकसाना उसकी गेम रणनीति है और वह इसे अच्छी तरह से निभा रही है। एक प्लेयर होने के नाते, ऐसा नहीं है जहां ऐसा करना गलत है क्योंकि उसे लंबे समय के बाद देखा जा रहा है। हालांकि उसका दृष्टिकोण गलत हो सकता है, लेकिन यह निश्चित रूप से शो और उसके पक्ष में काम कर रहा है।''
इसे जरूर पढ़ें: केवल रश्मि देसाई ही नहीं इनसे भी रह चुके हैं सिद्धार्थ शुक्ला के पंगे
इस बारे में आपके विचार क्या हैं? क्या आपको लगता है कि माहिरा शर्मा, पारस और रश्मि केवल सिद्धार्थ को सुर्खियों में लाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं?
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों