Bigg Boss 13: माहिरा को पारस ने किया किस तो भड़क गई गर्लफ्रेंड आकांशा पूरी, जानिये पूरा मामला

माहिरा शर्मा को किस करके पारस ने अपनी फीलिंग जाहिर की, लेकिन यह बात पारस की गर्लफ्रेंड को समझ नहीं आई और वह भड़क गई। देखिए क्‍या हुआ बिग-बॉस में।  

mahira paras bigg boss main

बिग बॉस सीजन 13 काफी एक्साइटिंग है। इस पॉपुलर शो में लोगों की दिलचस्‍पी को देखते हुए इसे जनवरी के बजाय फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। फिलहाल यह सीजन 16 फरवरी, 2020 को खत्म हो रहा है। बिग बॉस-13 के घर में रोज कुछ नया और खास देखने को मिलता है। रोज नई दोस्‍ती और दुश्‍मनी देखने को मिलती है। बिग बॉस-13 में अभी तक दर्शकों ने पारस बिग बॉस 13 में अभी तक दर्शकों ने पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की सिर्फ दोस्ती देखी थी लेकिन अब लोगों का इनका प्यार भी देखने को मिलेगा। जी हां, कल के एपिसोड में पारस ने माहिरा को किस करके अपनी फीलिंग जाहिर की है।

इसे जरूर पढ़़ें:बिग बॉस सीजन 13 की ये 5 बातें हैं बेहद खास, आप भी जानिए

विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली, रश्मि देसाई-अरहान खान, असीम रियाज-हिमांशी खुराना, सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल के बाद अब पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा में एक दूसरे के काफी नजदीक दिखाई दे रहे हैं। पारस और माहिरा इस शो के पहले हफ्ते से ही एक दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं। यहां तक कि पारस ने कई बार माहिरा को नॉमिनेशन से भी बचाया है। जब पारस सीक्रेट रूम में था तब भी उसे विकास के साथ माहिरा के बात करने पर जलन महसूस हो रही थी। सीक्रेट रूम से बाहर आने के बाद से ही पारस माहिरा को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हो गया हैं। कुछ दिनों पहले माहिरा को कहते हुए सुना था कि वो इस शो में लव स्टोरी बनाने के लिए नहीं आईं है। दूसरी तरफ पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी हाल ही में बिग बॉस के मंच पर पारस को सपोर्ट करती नजर आईं थी।

View this post on Instagram

A post shared by Akanksha Puri🧚‍♀️ (@akanksha8000) onJul 4, 2019 at 1:30am PDT

माहिरा और पारस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन घर के बाहर पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी को यह सब देखकर अच्छा नहीं लग रहा हैं। पारस और माहिरा की लव स्टोरी शुरू होते देख एक मीडिया हाउस को अपने इंटरव्यू में आकांक्षा ने कहा कि पारस को देखकर लग रहा है हमारा 3 साल का रिश्ता टूट गया है। आकांक्षा कहती हैं,'पारस जिस तरह से घर में दिख रहे हैं उससे मुझे हमारे 3 साल के रिश्ते पर शक हो रहा है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि पारस जो बिग बॉस के घर में 3 महीने से कर रहे हैं वो सच है या मेरे साथ उनका 3 साल पुराना रिश्ता सच है। मैं बस पारस के बाहर निकलने का इंतजार कर रही हूं।'

View this post on Instagram

A post shared by Akanksha Puri🧚‍♀️ (@akanksha8000) onJul 11, 2019 at 4:17am PDT

'मुझे लगता है कि मैंने जो पारस को माहिरा के साथ दोस्ती करने की सलाह दी थी, वो मुझ पर ही भारी पड़ रही है। लेकिन मैं उससे बात किए बिना किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहती हूं।'

इससे पहले पारस ने आकांक्षा के नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवाने को लेकर सफाई दी थी। पारस ने अरहान से कहा था, 'तुम्हें पता है कि मैंने ये टैटू क्यों बनवाया। आकांक्षा हमेशा मुझसे अपने प्यार को साबित करने के लिए कहती रहती थी इसलिए मैंने इसे बनवा लिया और उसे शांत रहने के लिए कहा। मैंने ये टैटू ऐसे बनवाया है कि अगर यहां कल को कुछ और बनवाना पड़े तो बनवा सकूं।'

इसे जरूर पढ़़ें:बिग बॉस-13 के फैंन हैं तो घर के 5 सबसे महंगे कंटेस्‍टेंट के बारे में जान लें

View this post on Instagram

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) onJul 16, 2016 at 4:11am PDT

इस जवाब से बेहद आहत आकांक्षा ने एक इंटरव्यू में उनके कमेंट का जवाब दिया और कहा, ''उनके हाथ का टैटू उनके लिए एक सरप्राइज गिफ्ट था। मैं एक शूट के बीच में थी जब पारस ने मेरे फोन पर टैटू की फोटो भेजी। और क्योंकि उसने मेरे साइन का टैटू बनवाया था, इसलिए मैंने उसके नाम का टैटू बनवाया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह इस कहानी को घर के अंदर ऐसा पकाएगे'', उसने कहा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP