herzindagi
bigg boss  winner asim riaz

Bigg Boss Winner: आसिम की ये 5 खासियतें उन्‍हें बना सकती हैं बिग बॉस 13 का विनर

आसिम रियाज में हैं ये 5 खासियतें जो उन्‍हें बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जितवाने में मदद कर सकती हैं अगर आप जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें। 
Editorial
Updated:- 2020-02-07, 13:35 IST

बिग बॉस सीजन 13 में अब चंद सदस्‍य ही घर में बचे हैं। इन सदस्‍यों में से पहले ही सिद्धार्थ शुक्‍ला, रश्मि देसाई और आसिम रियाज को एलीट क्‍लब की मेंबरशिप मिल चुकी है। इस मेंबरशिप के तहर वह खुद को एलिमिनेशन से बचा सकते हैं। ऐसे में देखा जाए तो बिग बॉस सीजन 13 के फिनाले में सिद्धार्थ शुक्‍ला, रश्मि देसाई और आसिम रियाज टॉप फाइनलिस्‍ट की लिस्‍ट में पहले ही शामिल हो चुके हैं। ऐसे में लोगों ने अभी से कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि इन तीनों में से बिग बॉस 13 की ट्रॉफी कौन ले जाएगा।

कुछ लोगों का कहना है कि सिद्धार्थ शुक्‍ला या रश्मि देसाई में से कोई एक विनर होगा तो दर्शकों का एक बड़ा समूह आसिम को भी सपोर्ट करता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में बहुत चांसेज हैं कि आसिम रियाज बिग बॉस 13 के विनर बन जाएं। चलिए हम आपको आसिम रियाज की 5 ऐसे खासियतें बताते हैं जो उन्‍हें बिग बॉस 13 का विनर बना सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 ने इन 5 कंटेस्‍टेंट्स की लव लाइफ को कर दिया तबाह

अपने लिए स्‍टैंड लेना 

आसिम रियाज जब बिग बॉस हाउस में घुसे तो शुरुआत से ही उनका खेल सिद्धार्थ शुक्‍ला से शुरू हो कर उन्‍हीं पर खत्‍म होता रहा है। फिर चाहे जब वह सिद्धार्थ शुक्‍ला के दोस्‍त थे या फिर अब जब दोनों ही दोस्‍त से दुश्‍मन बन चुके हैं। सिद्धार्थ शुक्‍ला के अग्रेशन के आगे घर का कोई भी सदस्‍य नहीं टिक पाता है मगर, आसिम रियाज जब तब सिद्धार्थ के आगे सीना तान कर खड़े हो जाते हैं। सिद्धार्थ शुक्‍ला-आसिम रियाज के फैंस में हुई लड़ाई, नहीं हुआ मॉल टास्‍क

बेस्‍ट बात तो यह है कि आसिम ने बिग बॉस हाउस के अंदर अपना गेम खेला है। वह हमेशा ही अपने लिए स्‍टैंड लेते हुए नजर आते हैं। हाल कि शुरुआत में उनका खेल बहुत ही डल था मगर, अब वह काफी उभर कर सामने आए हैं और सिद्धार्थ शुक्‍ला और रश्मि देसाई के लिए चुनौती बन चुके हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के प्‍यार में विलेन बनें घरवाले

 

 

 

View this post on Instagram

For all the people who think the trend was bogus, here is twitter congratulating asim for the record breaking tweets! . . . #AsimForTheWin

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) onFeb 5, 2020 at 1:02pm PST

सोशल मीडिया सनसेशन  

आसिम का खेल केवल घर वालों को ही नहीं बल्कि दर्शकों को भी बहुत पसंद आया और शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर आसिम को लाइक करने वालों का झुंड सा बन गया है। खासतौर पर जब सिद्धार्थ और आसिम की लड़ाई होती हैं तो सोशल मीडिया पर आसिम और सिद्धार्थ के फैंस में भी जंग छिड़ जाती है। हाला कि आसिम के फैंस सिद्धार्थ शुक्‍ला जितने तो नहीं हैं मगर, बिग बॉस में आने से पहले आसिम को कोई नहीं जानता था और अब आसिम लोगों के लिए हीरो बन चुके हैं। सिद्धार्थ शुक्ला को जिताने के लिए विकास गुप्ता ने बनाई है ये रणनीति

 

 

 

 

View this post on Instagram

with the iconic @iambohemia song ‘ek tera pyaar’. A treat for the eyes how our star boy raps with his words and style. He has a unique style which he carries very well with his great personality! A rockstar 🌟 . . . . #AsimForTheWin #colors#voot#endemol#bb13

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) onFeb 4, 2020 at 12:23pm PST

रैपिंग टैलेंट 

आसिम के रैपिंग टैलेंट के भी लोग कायल हैं। आसिम रियाज ने बिग बॉस हाउस के अंदर कई बार अपना रैपिंग टैलेंट दिखाया है। यहां तक कि एक एक्टिविटी के दौरान आसिम ने बहुत ही अच्‍छी रैपिंग की थी और वह उस एक्टिविटी के विनर भी थे। आसिम का रैपिंग टैलेंट भी उन्‍हें इस शो का विनर बना सकता है। आसिम रियाज के बचाव में उतरी एक्स गर्लफ्रेंड श्रुति तुली, विकास गुप्ता हुए झूठे साबित

 

 

 

View this post on Instagram

Our angry boy to lover boy and now an apple pie 😂😂. Hilarious! Surely a task master he is. 💪💪👌👌 #asimriaz #asimriazarmy #asimriazsquad #Sumerian’s #asimriazfever #unstoppableasim #lonewarriorasim #colorstv #endemol #voot #bb13

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) onDec 19, 2019 at 3:16am PST

टास्‍क परफॉर्मर 

आसिम एक बहुत अच्‍छे टास्‍क परफॉर्मर हैं। टास्‍क कोई भी हो आसिम कभी पीछे नहीं हटते और बेस्‍ट बात तो यह है कि उनके गेम स्‍ट्रैटेजी भी कमाल की होती है। कई बार सिद्धार्थ को आसिम ने टास्‍क में कड़ी चुनौती दी है। 

डाउन टू अर्थ पर्सनालिटी 

आसिम के कपड़ों और उनके रहन-सहन को लेकर बिग बॉस हाउस के अंदर उन्‍हें काफी बार पारस छाबड़ा ने नीचा दिखाया है। कई बार ऐसी बाते हुई हैं कि आसिम एक पीजी में रहते हैं और उनके पास ब्रांडेड कपड़े तक पहनने के पैसे नहीं है। इन बातों को दिल पर लगाने की जगह आसिम ने खुद इन सबसे डिफेंड ही किया है और कभी इस बात के खुद को कमजोर नहीं समझा। यहां तक की आसिम ने कभी भी किसी के पैसे या टैलेंट को लेकर कुछ नहीं कहा है। 

 

इन सभी खासियतों के आधार पर आसिम भी बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीतने की दावेदारी रखते हैं। आप बताएं कि आपका इस बारे में क्‍या ख्‍याल है? क्‍या आसिम बिग बॉस 13 के विनर हो सकते हैं

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।