बिग बॉस सीजन 13 लगभग अब अपने आखिरी पड़ाव के तरफ बढ़ चूका है, और बहुत ही जल्द फिनाले डेट की भी आने वाली है। लेकिन, फिनाले से पहले बिग बॉस से जो खबरे आ रही है वो सबको सोचने पर मजबूर कर रही है। कभी किसी के झगड़े को लेकर, तो कभी किसी के प्यार को लेकर बिग बॉस शो हर रोज चर्चा में ज़रूर रहता है। फ़िलहाल, बिग बॉस में आसिम, हिमांशी और श्रुति तुली चर्चा का विषय बने हुए है। एक तरफ विकास गुप्ता बिग बॉस के घर में बोलते नज़र आए की आसिम रिलेशनशिप में पहले से ही है, और दुसरे तरफ घर से बहर आसिम की दोस्त श्रुति तुली बोल रही है विकास गुप्ता झूठ बोल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:घर में आते ही विकास गुप्ता ने खोली आसिम की पोल, जानें पूरा मामला
बिग बॉस में पिछले दिनों कनेक्शन पार्टनर वीक चलाया गया, जहां सभी कंटेस्टेंट के कनेक्शन पार्टनर बन के सदस्य आए। सिद्धार्थ शुक्ल के लिए कनेक्शन पार्टनर विकास गुप्ता बन के आए। विकास आते ही शहनाज से ये बोलते नज़र आए कि आसिम पहले से ही रिलेशनशिप में है और वो यहां हिमांशी के साथ गलत कर रहे हैं।
इकसे कुछ देर बाद ही विकास, आसिम और हिमांशी को भी बोल रहे थे कि हिमांशी आपने बहुत अच्छा काम किया, अपने पिछले रिश्ते से एकदम अच्छे से निकल कर एक नया रिश्ता चुना है। वही आगे बोलते हुए विकास ने आसिम को बोला कि पहले अपने पुराने रिश्ते को अच्छे से खत्म करो फिर नए रिश्ते बनाओं। इसका, मतलब साफ था कि विकास आसिम को समझाना चाहते थे कि आसिम पहले आप पुराने रिश्ते यानि श्रीति तुली से खत्म करो फिर हिमांशी के साथ जाओ।
आपके जानकारी के लिए बता दे कि बिग बॉस के बहर ऐसी खबर है कि आसिम और श्रुति तुली एक दुसरे से प्यार करते हैं। ऐसी कई बार ये खबर आती रही है। बीते दिन विकास गुप्ता शहनाज को यही बता रहे थे।
ज़ाहिर है विकास गुप्ता के इस बात पर कोई ना कोई रिएक्शन आने वाला था ही। सबसे पहले आसिम के भाई ने ही विकास गुप्ता को नसीहत देते हुए नज़र आए। आसिम के भाई उमर ने सोशल मीडिया पर विकास को बोलते नज़र आए कि 'विकास दूसरों के लव लाइफ में दखल देने से अच्छा है, अपने लाइफ पर ध्यान दीजिये।
इसे भी पढ़ें:Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-रश्मि की फ्लर्टिंग हो गई वायरल, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #StopDegradingRashmi
विकास गुप्ता के इस प्रतिक्रिया के बाद श्रुति तुली का भी रिएक्शन आया और उन्होंने बोला 'विकास जो भी बोल रहे वो एकदम झूठ है और आसिम किसी के साथ बाहर रिलेशनशिप में नहीं है, विकास जो भी घर में अफवाह फैला रहे हैं वो गलत बात है'। श्रुति तुली ने ट्विट करते हुए लिखा 'यह झूठ है, आसिम बाहर किसी के साथ डेटिंग पर नहीं है। उसे बदनाम करने की बस एक और तरकीब। #AsimRiaz #AsimSquad, ”श्रुति ने ट्विटर पर लिखा'।
वही एक अन्य खबर में आसिम और हिमांशी के रिश्ते को लेकर भी ये खबर चल रही है कि हिमांशी अभी आसिम को लेकर उत्साहित नहीं है। एक एपिसोड में देखा गया कि हिमांशी रश्मि देसाई से बोल रही है कि 'मुझे आशिम को लेकर अभी जल्दी नहीं है, और इस बात पर घर के बाहर के माहौल को देख कर ही फैसला किया जा सकता है।
आपको ये भी बता दे कि जब से आसिम और हिमांशी खुराना बिग बॉस के घर में रिलेशनशिप में आए है तब से ही ये खबर आने लगी की आसिम की गर्लफ्रेंड है और वो आसिम का बाहर वेट कर रही है।
Imgae Credit: Google
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों