Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-रश्मि की फ्लर्टिंग हो गई वायरल, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #StopDegradingRashmi

सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई का वीडियो वायरल हो गया है। इसमें सिद्धार्थ, रश्मि को चिढ़ा रहे हैं। लेकिन ट्विटर पर फैन्स को ये बिलकुल नापसंद आया है। 

social media updates rashmi desai looks

बिग बॉस 13 के घर में अब घमासान कुछ ज्यादा ही हो रहा है। जैसे-जैसे सीजन का फिनाले पास आ रहा है वैसे-वैसे फैन्स भी बेचैन हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर तो जैसे इसको लेकर युद्ध ही छिड़ चुका है। अलग-अलग कंटेस्टेंट्स के फैन्स अपने-अपने प्रीय कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने में लगे हुए हैं। और बिग बॉस के घर के अंदर तो और भी ज्यादा लड़ाईयां होने लगी हैं। हर कंटेस्टेंट दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में लगा है।

हालांकि, हाल ही में जो एपिसोड आया था उसके बाद ट्विटर पर #StopDegradingRashmi नाम का हैशटैग ट्रेंड करने लगा है। इस एपिसोड में एक टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच कुछ नोक-झोंक चल रही थी और इसके कारण फैन्स को लगने लगा कि रश्मि को जबरन में ही परेशान किया जाता है। सिद्धार्थ और रश्मि के एक सीन को ट्विटर पर प्रमोट किया गया था।

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, 'सिद्धार्थ अब फ्लर्ट भी नहीं कर रहा है। वो तो अब हर मामले में रश्मि को नीचा दिखा रहा है। यहां तक कि गेस्ट के सामने भी वो यही कर रहा है। ये दिखाता है कि सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि देसाई के मामले में कितना इनसेक्योर है और कितना ऑब्सेस्ड है। रश्मि जिस तरह से इसे हैंडल कर रही है वो तारीफ के काबिल है।'

इसे जरूर पढ़ें- श्मि देसाई ने अरहान के लिए कहा ‘नॉट माई टाइप’, जानें पूरी खबर

रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की इस बार लड़ाई नहीं हुई, लेकिन रश्मि देसाई को एक टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला को कुछ खिलाना था और सिद्धार्थ इस दौरान मस्ती कर रहे थे और रश्मि को परेशान करने के लिए गाना गाए जा रहे थे। फैन्स को लगा कि सिद्धार्थ रश्मि से फ्लर्टिंग तक ही ठीक नहीं हैं बल्कि वो अब रश्मि को परेशान करने में जुट गए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला जब से बिग बॉस 13 के घर में आए हैं तभी से वो किसी न किसी वजह से विवादों में आए हुए हैं और इसके कारण बहुत समस्या हो रही है।

रश्मि देसाई के सपोर्ट में कई लोग आए हैं।

ट्विटर पर उन्हें फैन्स का खूब सारा प्यार मिल रहा है। लोगों के हिसाब से सिद्धार्थ शुक्ला गलत हैं क्योंकि उन्होंने इस तरह की हरकत की रश्मि को परेशान करने के लिए।

इतना ही नहीं रश्मि देसाई के आरती और पारस को सपोर्ट करने को लेकर भी फैन्स काफी ट्वीट कर रहे हैं।

यही नहीं इस ट्विटर ट्रेंड में विकास गुप्ता की भी बुराई की जा रही है। विकास गुप्ता ने जिस तरह से रश्मि देसाई से कहा कि वो फाइनलिस्ट बनेंगी और फिर किसी तरह से उनके पीठ पीछे उनकी बुराई की, ये बात फैन्स के गले नहीं उतरी।

इसे जरूर पढ़ें- रश्मि देसाई के लिए Shades और Watches ही हैं असली ज्वेलरी

रश्मि देसाई को सच्चा माना जा रहा है और कलर्स टीवी की वोटिंग के दौरान भी रश्मि देसाई को लोगों का प्यार मिला।

देवोलीना ने सिद्धार्थ को लेकर कही ये बात-

रश्मि देसाई के सपोर्ट में जहां सभी फैन्स हैं वहीं दूसरी ओर इसी एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला के लिए देवोलीना ने कुछ खास कहा। देवोलीना ने रश्मि को सिद्धार्थ के बारे में कुछ बात कही। देवोलीना का कहना था कि बाहर व्यूअर्स को लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला इस शो का सबसे कंसिस्टेंट प्लेयर रहा है। इस शो में वो जैसे आए थे वो वैसे ही रहे उन्होंने खुद को बदलने की कोशिश नहीं की। अब इसे भी एक तरह से सिद्धार्थ शुक्ला की इमेज बिल्डिंग कहा जा रहा है। पर क्या ये वाकई सही है?

रश्मि देसाई की यात्रा बिग बॉस 13 में काफी इंट्रस्टिंग रही है। उनका कनेक्शन अरहान खान से जिस तरह रहा है। जिस तरह सिद्धार्थ शुक्ला और माहिरा शर्मा से उनकी लड़ाई हुई है और जैसे उनकी पर्सनल लाइफ का भी हर वक्त मजाक उड़ाया गया है उससे रश्मि की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। रश्मि देसाई के बिग बॉस 13 के घर में जाने को लेकर भी काफी कुछ कहा गया था। उनके बिग बॉस के घर में रहने के बाद से ही फैन्स खुद को Rashmians कहने लगे हैं। एक्ट्रेस का सपोर्ट हर तरह से किया जाता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP