बिग बॉस 13 के घर में अब घमासान कुछ ज्यादा ही हो रहा है। जैसे-जैसे सीजन का फिनाले पास आ रहा है वैसे-वैसे फैन्स भी बेचैन हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर तो जैसे इसको लेकर युद्ध ही छिड़ चुका है। अलग-अलग कंटेस्टेंट्स के फैन्स अपने-अपने प्रीय कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने में लगे हुए हैं। और बिग बॉस के घर के अंदर तो और भी ज्यादा लड़ाईयां होने लगी हैं। हर कंटेस्टेंट दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में लगा है।
हालांकि, हाल ही में जो एपिसोड आया था उसके बाद ट्विटर पर #StopDegradingRashmi नाम का हैशटैग ट्रेंड करने लगा है। इस एपिसोड में एक टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच कुछ नोक-झोंक चल रही थी और इसके कारण फैन्स को लगने लगा कि रश्मि को जबरन में ही परेशान किया जाता है। सिद्धार्थ और रश्मि के एक सीन को ट्विटर पर प्रमोट किया गया था।
#SidRa ki masti dekhne ke liye tune in to #BB13 tonight at 10:30 PM.
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 30, 2020
Anytime on @justvoot.@vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #SalmanKhan pic.twitter.com/5YQymEyjcb
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, 'सिद्धार्थ अब फ्लर्ट भी नहीं कर रहा है। वो तो अब हर मामले में रश्मि को नीचा दिखा रहा है। यहां तक कि गेस्ट के सामने भी वो यही कर रहा है। ये दिखाता है कि सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि देसाई के मामले में कितना इनसेक्योर है और कितना ऑब्सेस्ड है। रश्मि जिस तरह से इसे हैंडल कर रही है वो तारीफ के काबिल है।'
इसे जरूर पढ़ें- रश्मि देसाई ने अरहान के लिए कहा ‘नॉट माई टाइप’, जानें पूरी खबर
He is not even flirting .. He is demeaning her every now and then .. Even infront of guests .. Just shows how insecure and obsessed he is from #RashmiDesai .. Loving the way she is handling it .. #BB13 #StopBitchingAboutRashami https://t.co/yFRV7lV7MC
— biggbossfan (@Asimrashmi1) January 30, 2020
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की इस बार लड़ाई नहीं हुई, लेकिन रश्मि देसाई को एक टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला को कुछ खिलाना था और सिद्धार्थ इस दौरान मस्ती कर रहे थे और रश्मि को परेशान करने के लिए गाना गाए जा रहे थे। फैन्स को लगा कि सिद्धार्थ रश्मि से फ्लर्टिंग तक ही ठीक नहीं हैं बल्कि वो अब रश्मि को परेशान करने में जुट गए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला जब से बिग बॉस 13 के घर में आए हैं तभी से वो किसी न किसी वजह से विवादों में आए हुए हैं और इसके कारण बहुत समस्या हो रही है।
रश्मि देसाई के सपोर्ट में कई लोग आए हैं।
Mujhe Rona araha he rashami ke liye😭😭😭😭😭😭 bahat Rona arhi he bcz Sach me Rashami is very innocent .she is really very good Yar kiun sab Target kar the he rashami ko ...#StopDegradingRashmi
— sidhi sahu 💞 (@sidhisahu2) January 30, 2020
ट्विटर पर उन्हें फैन्स का खूब सारा प्यार मिल रहा है। लोगों के हिसाब से सिद्धार्थ शुक्ला गलत हैं क्योंकि उन्होंने इस तरह की हरकत की रश्मि को परेशान करने के लिए।
Every contestants in house backbite behind each other than why is only Rashmi visible!! Where’s the other contestants scene/footage? Why is Bigg Boss 😷???#StopDegradingRashmi❤️❤️❤️
— norie (@norie08166074) January 31, 2020
इतना ही नहीं रश्मि देसाई के आरती और पारस को सपोर्ट करने को लेकर भी फैन्स काफी ट्वीट कर रहे हैं।
Rashami has been there for Arti when she had panic attacks and also she samjahoed Paras when he said something wrong to Arti which did not sound rice.
— 🍂 (@Daffodilssssss) January 30, 2020
Rash was there for Arti. @TheRashamiDesai
#Bb13 #BiggBoss13 #StopDegradingRashmi
यही नहीं इस ट्विटर ट्रेंड में विकास गुप्ता की भी बुराई की जा रही है। विकास गुप्ता ने जिस तरह से रश्मि देसाई से कहा कि वो फाइनलिस्ट बनेंगी और फिर किसी तरह से उनके पीठ पीछे उनकी बुराई की, ये बात फैन्स के गले नहीं उतरी।
इसे जरूर पढ़ें- रश्मि देसाई के लिए Shades और Watches ही हैं असली ज्वेलरी
Well said.He is very manipulative#StopDegradingRashmi https://t.co/iw8EgEFI6U
— Rubymohapatra (@rubymohapatra) January 30, 2020
रश्मि देसाई को सच्चा माना जा रहा है और कलर्स टीवी की वोटिंग के दौरान भी रश्मि देसाई को लोगों का प्यार मिला।
Yess.. always sb uski baate krte hai.piche vo nai..love u rashmi aap real ho bb house me#StopDegradingRashmi
— Komal Patel (@KomalPa63016218) January 30, 2020
देवोलीना ने सिद्धार्थ को लेकर कही ये बात-
रश्मि देसाई के सपोर्ट में जहां सभी फैन्स हैं वहीं दूसरी ओर इसी एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला के लिए देवोलीना ने कुछ खास कहा। देवोलीना ने रश्मि को सिद्धार्थ के बारे में कुछ बात कही। देवोलीना का कहना था कि बाहर व्यूअर्स को लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला इस शो का सबसे कंसिस्टेंट प्लेयर रहा है। इस शो में वो जैसे आए थे वो वैसे ही रहे उन्होंने खुद को बदलने की कोशिश नहीं की। अब इसे भी एक तरह से सिद्धार्थ शुक्ला की इमेज बिल्डिंग कहा जा रहा है। पर क्या ये वाकई सही है?
रश्मि देसाई की यात्रा बिग बॉस 13 में काफी इंट्रस्टिंग रही है। उनका कनेक्शन अरहान खान से जिस तरह रहा है। जिस तरह सिद्धार्थ शुक्ला और माहिरा शर्मा से उनकी लड़ाई हुई है और जैसे उनकी पर्सनल लाइफ का भी हर वक्त मजाक उड़ाया गया है उससे रश्मि की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। रश्मि देसाई के बिग बॉस 13 के घर में जाने को लेकर भी काफी कुछ कहा गया था। उनके बिग बॉस के घर में रहने के बाद से ही फैन्स खुद को Rashmians कहने लगे हैं। एक्ट्रेस का सपोर्ट हर तरह से किया जाता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों