रश्मि देसाई ने अरहान के लिए कहा ‘नॉट माई टाइप’, जानें पूरी खबर

बिग बॉस हाउस से बाहर जानें के बाद रश्मि देसाई और उनके बॉयफ्रेंड अरहान खान के बीच ब्रेकअप हो सकता है। रश्मि के व्‍यवहार से तो ऐसा ही लग रहा है। 

bigg boss   rashami desai  mother love

बिग बॉस सीजन 13 में सबसे ज्‍यादा पॉपुलर कंटेस्‍टेंट्स में से एक रश्मि देसाई जब से बिग बॉस हाउस में आई हैं तब से उनके अफेयर को लेकर काफी चर्चा है। पहले उनका नाम सिद्धार्थ शुक्‍ला के साथ जोड़ा जा रहा था। लेकिन दोनों के बीच प्‍यार तो कहीं दिखा नहीं बल्कि पूरे टाइम शो में दोनों एक दूसरे से लड़ते हुए ही नजर आए। वहीं वाइल्‍ड कार्ड एंट्री में जब अरहान खान बिग बॉस हाउस में आए तो रश्मि देसाई का नाम उनके साथ भी जोड़ा जानें लगा। अरहान के साथ अपने अफेयर की बात को रश्मि देसाई ने स्‍वीकार भी किया।

एक बार घर से एविक्‍ट होने के बाद अरहान की घर में दोबारा वा‍पसी भी हुई। इस बार अरहान ने रश्मि देसाई को नेशनल टेलिविजन पर प्रपोज भी किया। मगर अब रश्मि देसाई की बातों से लग रहा है कि जब वह बिग बॉस हाउस से बाहर जाएंगी तो वह अरहान से ब्रेकअप कर लेंगी।

इसे जरूर पढ़ें: Rashami Desai Transformation: 18 सालों में इतना बदल गई हैं रश्मि देसाई, देखें तस्वीरें

bigg boss   rashami desai  affair arhaan khan

दरअसल, घरवालों से कनेक्‍शन बनाने के लिए बिग बॉस हाउस के अंदर सभी कंटेस्‍टेंट्स के लिए कोई न कोई आया है। रश्मि देसाई के लिए उनकी दोस्‍त देवोलीना आई हैं। देवोलीना पहले बिग बॉस 13 का हिस्‍सा थीं। मगर, सेहत खराब होने के कारण देवोलीना को शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा।

खैर, अब देवोलीना एक बार फिर से रश्मि देसाई के लिए घर में आई हैं। देवोलीना के आने से रश्मि के साथ ही सबसे ज्‍यादा खुशी सिद्धार्थ शुक्‍ला को हुई है। जब से देवोलीना बिग बॉस हाउस में आई हैं तब से सिद्धार्थ उनके और रश्मि के साथ बहुत ही अच्‍छा व्‍यवहार कर रहे हैं। यहां तक की देवोलीना ने तो रश्मि से यह तक कह दिया कि वह सिद्धार्थ के साथ फिर से पैचअप क्‍यों नहीं कर लेती हैं। देवोलीना ने यह भी कहा कि सिद्धार्थ दिल के अच्‍छे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: रश्मि देसाई को मिला फैन्स का बेशुमार प्यार, सोशल मीडिया पर 'Queen Of Hearts Rashami' कर रहा है ट्रेंड

bigg boss   rashami desai  house keys

देवोलीना के यह कहने पर रश्मि ने उन्‍हें जवाब दिया, ‘ ही इज नॉट माई टाइप’ इस पर देवोलीना ने कहा, ‘अगर ऐसा है तो अरहान तो डेफिनेटली नॉट योर टाइप।’ देवोलीना की बात पर रश्मि ने भी सहमती जताई और कहा, ‘मुझे पता है और यह रिश्‍ता अब खत्‍म है।’ रश्मि की यह बातें इसी ओर इशारा करती हैं कि वह बिग बॉस हाउस से बाहर होने के बाद सबसे पहले अरहान खान से ब्रेकअप करेंगी।

गौरतलब है, अरहान खान ने रश्मि देसाई से अपनी शादी और बच्‍चे की बात छुपाई थी। वहीं रश्मि देसाई ने अरहान खान को बिग बॉस हाउस आने से पहले अपने घर की चाभी दी थीं। अरहान ने उनका गलत इस्‍तेमाल भी किया था और रश्मि के घर पर अपनी फैमिली को रखा था। जब यह बात सलमान खान ने रश्मि को बताई तो उन्‍हें विश्‍वास ही नहीं हुई। रश्मि ने बिग बॉस से रिक्‍वेस्‍ट करके अपने घर के ताले बदलवाए और चाभियों को फिर अपने पास ही रखा।

रश्मि देसाई को अरहान खान से दूर रहने के लिए सलमान खान, देवोलीना और घर के कुछ सदस्‍य भी रोक चुके हैं। यहां तक कि उनके भाई गौरव देसाई भी रश्मि को अरहान द्वारा उनके लिए कहीं गलत बातें बता चुके हैं। ऐसे में हो सकता है कि अब रश्मि देसाई अरहान खान से ब्रेकअप कर लें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP