herzindagi
arhaan khan rashami desai affair main

Bigg Boss 13: अरहान खान ने शेयर की रश्मि देसाई की तस्वीरें, फैन्स ने दी रश्मि से दूर रहने की सलाह

अरहान खान रश्मि देसाई के साथ बिग बॉस के घर की तस्वीरें शेयर कर उन्हें सपोर्ट करना चाहते हैं, लेकिन रश्मि देसाई के फैन्स उन्हें दे रहे हैं रश्मि से दूर रहने की सलाह। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2020-01-08, 13:44 IST

बिग बॉस 13 में घर से बाहर किए गए अरहान खान अभी भी अपनी गर्लफ्रेंड रश्मि देसाई को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। अरहान ने बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई से अपने प्यार का इजहार किया था और अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर रश्मि के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। रश्मि देसाई के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए अरहान ने पॉजिटिव मैसेज भी लिखे हैं। उन्होंने लिखा है, 'दुख सहने के बाद इंसान और ज्यादा मजबूत हो जाता है। सबसे प्रभावशाली किरदार ही सबसे ज्यादा जख्म भी सहते हैं। मुझे आप पर गर्व है रश्मि देसाई। ट्रोफी लेकर घर से बाहर आएं।

रश्मि के फैन्स ने अरहान को दी दूर रहने की सलाह

 

 

 

View this post on Instagram

Out of suffering have emerged the strongest soul ; the most massive characters are seared with scars..... So proud of you 💓 @imrashamidesai Come out with the 🏆...... @colorstv @endemolshineind

A post shared by Arhan Khan (@arhaankhaan) onJan 5, 2020 at 10:19am PST

 

अरहान खान भले ही रश्मि देसाई के लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखते हों, लेकिन सलमान खान के सामने ये खुलासा होने के बाद कि वह पहले से शादी-शुदा हैं, रश्मि के फैन्स उनसे काफी नाराज हैं। रश्मि के फैन्स मानते हैं कि अरहान ने उन्हें देखा दिया है और इसीलिए वे चाहते हैं कि अरहान रश्मि की जिंदगी से चले जाएं।

 

रश्मि के एक फैन ने अरहान की इस पोस्ट पर लिखा, 'अगर आप रश्मि से दूर रहें और बिना किसी धोखाधड़ी के उन्हें अपनी जिंदगी अपनी तरह से जीने दें, तो कैसा रहे? साथ ही उनके घर से भी दूर रहें और उन्हें अपने परिवार के साथ फिर से जुड़ने का मौका दें।'

 

रश्मि के एक और सपोर्टर ने लिखा है, 'रश्मि देसाई के नाम का इस्तेमाल करना बंद करें। उन्हें अकेला छोड़ दें, प्लीज।' इसी तरह एक और कमेंट में यूजर ने लिखा है, 'वह अच्छी तरह जानते हैं कि उनकी वजह से कितने सारे रश्मि के फैन्स ने उनका boycott किया है। अरहान खान आपसे गुजारिश है कि रश्मि को सुकून से रहने दें। इस तरह की बेशर्मी बंद करें।'

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के साथ लव-हेट रिलेशनशिप के साथ जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें

कुछ फैन्स ने अरहान को किया सपोर्ट

arhaan khan post for rashami desai to stay strong

कुछ फैन्स अरहान को सपोर्ट करते भी नजर आ रहे हैं। एक ने रश्मि देसाई और अरहान की जोड़ी को 'आउटस्टेंडिंग कपल' भी लिखा है। वहीं एक और कपल ने लिखा है 'रब ने बना दी जोड़ी'। एक ने लिखा है, 'रश्मि और अरहान, आपकी जोड़ी मुझे पसंद है। सलमान खान और कलर्स ने आपके साथ जो किया, वह बहुत गलत है। आप स्ट्रॉन्ग बने रहें।' 

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला के लिए पजेसिव हुईं शहनाज गिल, पिता ने भी दी प्यार को मंजूरी

रश्मि देसाई को विनर बनते देखना चाहते हैं अरहान खान  

 

 

 

View this post on Instagram

Ups, downs, highs and lows, but at the end of the day, it was all worth it! Sure, my eviction was sudden and untold, so there are a lot of things left unsaid. So, to all the housemates in the BB house right now, all the best! And don't forget what Hindustani Bhau said, "Itna bhi guroor na kar is shouharat ka mere dost, aaj teri mutti me, kal kisi aur ki mutti me hoga". There's a life outside Bigg Boss too. Fame aur Game ke chakkar me khud ko mat khona! ❤ #KeepItReal . . #ArhaanKhan #ArhaanKhanJourney #BB13 #biggboss13 @colorstv @endemolshineind @voot @beingsalmankhan @imrashamidesai

A post shared by Arhan Khan (@arhaankhaan) onJan 3, 2020 at 12:59am PST

 

इससे पहले अरहान खान ने एक पोस्ट शेयर कर बिग बॉस के घर में अपनी सफर के बारे में बताया था। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें रश्मि देसाई के साथ बिताए यादगार लम्हे देखने को मिल रहे हैं। इस पोस्ट के साथ अरहान ने लिखा था, 

'बिग बॉस के घर में मेरा सफर बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा है। कई बार चीजें बहुत अच्छी हुईं तो कई बार बहुत खराब, लेकिन ये सभी अनुभव मेरी यादों का हिस्सा रहेंगे। हालांकि घर से बाहर किया जाना अचानक हुआ, इसीलिए मैं बहुत सारी चीजें कह नहीं पाया। इसीलिए बिग बॉस के घर के सभी सदस्यों को ऑल द बेस्ट। और हां हिंदुस्तानी भाऊ का ये कहा मत भूलना, 'इतना भी गुरूर ना कर इस शोहरत से मेरे दोस्त, आज तेरी मुट्ठी में, कल किसी और की मुट्ठी में होगा। बिग बॉस के घर के बाहर भी जिंदगी है। फेम और गेम के चक्कर में खुद को मत खोना।'

सलमान खान ने कही थी अरहान के शादीशुदा होने की बात

जब सलमान खान ने अरहान खान के बारे में खुलासा किया था कि वे एक बच्चे के पिता हैं तो रश्मि देसाई अरहान से इस बात को लेकर काफी ज्यादा अपसेट हुईं थीं कि इतने महीनों की दोस्ती में उन्होंने अपने परिवार के बारे में छुपाया। बाद में अरहान खान के घर से बाहर निकलते हुए रश्मि देसाई ने दूसरी बार यह स्वीकार किया था कि वह उन्हें पसंद करती है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।