पिछले सीजन्स की तुलना में बिग बॉस 13 में दर्शकों की दिलचस्पी कहीं ज्यादा है। इस सीजन में 'बालिका वधू' फेम सिद्धार्थ शुक्ला और 'उतरन' रश्मि देसाई, दोनों बिग बॉस विनर बनने के प्रबल दावेदार हैं। शो में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। वीकेंड का वार प्रोमो में रश्मि देसाई यह कहती नजर आईं कि उनकी तुलना में विशाल कमजोर कंटेस्टेंट हैं। हालांकि सलमान ने खुलासा किया कि विशाल की तुलना में उन्हें कम वोट मिले हैं और वह सेफ नहीं हैं।
Image Courtesy: Instagram(@rashamidesai)
इस सीजन में लाइमलाइट ज्यादातर सिद्धार्थ शुक्ला पर ही रही है। रश्मि देसाई के साथ उनके झगड़े, सिद्धार्थ का शहनाज गिल के साथ रोमांस और इसके बाद आरती सिंह के साथ दोस्ताना और एक बार फिर से रश्मि देसाई के साथ दोस्ती निभाना, ये सबकुछ इस सीजन में देखने को मिला है, जिस पर दर्शकों से उन्हें जबदस्त रेसपॉन्स मिला है। हालांकि बीच में ये आरोप भी लगे कि सिद्धार्थ को शो में कुछ ज्यादा ही सपोर्ट मिल रहा है और उनके हिसाब से घर में चीजें हो रही हैं। इन घटनाक्रमों के बीच रश्मि देसाई ने घर में लगातार अपनी मौजूदगी का अहसास कराने की कोशिश की है। भले ही अरहान खान के साथ रिलेशनशिप को लेकर रश्मि देसाई को घेरा गया हो, लेकिन फैन्स की उनके साथ सहानुभूति कम नहीं हुई है। फैन्स उन्हें ट्विटर पर सपोर्ट कर रहे हैं, जिससे 'Queen Of Hearts Rashami' ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के साथ लव-हेट रिलेशनशिप के साथ जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें
Image Courtesy: Instagram(@rashamidesai)
एक फैन ने रश्मि के सपोर्ट में लिखा, 'अब माहिरा और पैरासाइट रश्मि देसाईको शर्मिंदा करने की कोशिश करेंगे। रश्मि आप स्ट्रॉन्ग बनी रहें। एक और फैन ने लिखा,
'खुद पर यकीन रखें। आप जितना सोचती हैं, उससे कहीं ज्यादा बहादुर हैं, जितना खुद को जानती हैं, उससे कहीं ज्यादा टैलेंड हैं, और जितनी आप कल्पना कर सकती हैं, उससे कहीं ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस दिखाने की काबिलियत रखती हैं।'
एक और फैन ने लिखा, 'हाथ में दर्द होने के बावजूद रश्मि ने अपना टास्क पूरा किया। वह कुछ देर तक अकेली थीं और उनके हाथ में दर्द भी बहुत ज्यादा हो रहा था। उन्हें उस वक्त ऐसे हाल में देखकर मेरा दिल रो रहा था। रश्मि आप दिलों की रानी हैं।'
इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को हुआ प्यार, विकास गुप्ता ने किया ऐलान
View this post on Instagram
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच रोमांस खत्म होने के बाद अब खेल बदल गया है। एक फैन ने इसी पर ट्वीट किया कि सिद्धार्थ और रश्मि लोगों की फीलिंग्स के साथ खेल रहे हैं। इस वक्त सिद्धार्थ को शहनाज का साथ देना चाहिए, ना कि रश्मि का। टीवी एक्ट्रेस माही विज ने इसे री-ट्वीट कर दिया और यह चीज रश्मि के फैन्स को नागवार गुजरी। वे अब माही को ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, रश्मि देसाई और माही विज, दोनों बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। लेकिन माही का इस तरह रश्मि की आलोचना करने वालों को सपोर्ट करना उनके फैन्स को रास नहीं आया। उन्होंने #ShameOnMahhiVij हैशटैग से माही को ट्रोल किया। उन्होंने यहां तक कहा कि माही दोस्ती के नाम पर धब्बा हैं।
माही विज ने जिस फैन के ट्वीट को री-ट्वीट किया था, उसमें लिखा था, 'ये आदमी (सिद्धार्थ शुक्ला) रश्मि देसाई के साथ बार-बार फ्लर्ट करता है, जिसने नेशनल टीवी पर उसकी धज्जियां उड़ाई थीं। लेकिन शहनाज के साथ इसे दिक्कत है, जो उससे प्यार करती है और उसके लिए लड़ती है। WOW, सिद्धार्थ और रश्मि लोगों के इमोशन्स के साथ खेल रहे हैं। उन्होंने अपना गेम अच्छी तरह से प्लान किया था।'
फैंस ने इस बात के लिए भी माही की आलोचना की कि वह खुद को रश्मि की दोस्त बताती हैं, लेकिन उनके खिलाफ होने वाले ट्वीट को उन्होंने सपोर्ट किया। यही नहीं, फैन्स ने रश्मि के साथ माही की बेटी की एक फोटो शेयर कर लिखा #ShameOnMahhiVij, जाहिर है रश्मि देसाई के फैन्स माही विज काफी ज्यादा नाराज हुए।
Image Courtesy: Instagram(@rashamidesai)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।