जीवन में प्यार को सबसे अच्छी फीलिंग माना गया है। जब आप किसी से प्यार करते हैं तो सबकुछ बदल जाता है। लेकिन कहते हैं ना कि कभी भी वक्त एक जैसा नहीं रहता। समय के साथ रिश्ते में भी बदलाव आता है और कई बार प्यार धीरे-धीरे धूमिल होने लगता है या फिर उनका आपसी तालमेल नहीं बैठता और उनके बीच झगड़े बढ़ने लग जाते हैं। ऐसे में कपल्स एक-दूसरे से अलग होना ही सबसे अच्छा समझते हैं। पर वास्तव में ब्रेकअप करना भी एक काफी बड़ा टास्क होता है। आपने जिससे कभी बेहद प्यार किया हो, अब अगर आप उससे अलग होने का प्लान बना रही हैं तो यह भी उतनी ही शालीनता के साथ होना चाहिए।
अक्सर देखने में आता है कि जब कपल्स एक-दूसरे से अलग होते हैं तो वह आपस में एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं। कई बार तो शब्दों की मर्यादा को भी लांघ जाते हैं। ऐसे में ना सिर्फ उन दोनों को काफी hurt होता है, बल्कि इससे उनका रिश्ता भी काफी बुरी तरह से खत्म होता है।
इसे जरूर पढ़ें-ब्रेकअप के बाद ये 8 बॉलीवुड एक्स बन गए दोस्त
ऐसे में रिश्ता टूटने के बाद उनके दिल में उसकी सिर्फ बुरी ही यादें होती हैं और उनका दिल दुखता है। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर से कुछ इस तरह ब्रेकअप करना चाहती हैं, जिससे आपको या आपके पार्टनर को hurt ना हो तो आप इन आसान उपायों का सहारा ले सकती हैं-
आएं आमने सामने
आज के डिजिटल युग में अक्सर कपल्स फोन या मैसेज के जरिए its over लिखकर रिश्ता खत्म कर देते हैं। इससे सामने वाले व्यक्ति को काफी बुरा लगता है। साथ ही वह समझ ही नहीं पाता कि आखिर आप ऐसा क्यों कर रही हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप फोन पर मैसेज लिखने की बजाय उनके सामने जाकर अपनी बात बताएं। साथ ही उन्हें ब्रेकअप का वाजिब कारण भी दें।
ना ढूंढे गलती
कई बार देखने में आता है कि जब कोई व्यक्ति अपने पार्टनर से अलग होना चाहता है तो हर छोटी-छोटी बात पर अपने पार्टनर की गलती ढूंढता है या फिर उससे बेवजह का झगड़ा करता है। इससे दोनों के बीच तनाव बढ़ता है। ब्रेकअप करने का यह तरीका बिल्कुल भी ठीक नहीं माना जाता। बेहतर होगा कि आप बहाने ढूंढने की बजाय अपने पार्टनर से साफ-साफ बात करें।
समझाएं उन्हें
अगर आप अलग होना चाहती हैं या फिर आपको लग रहा है कि आपकर रिश्ता वर्क नहीं कर रहा है तो आप एक valid reason देते हुए अपने मन की बात बता दें। जब आपकी बात सही होगी तो यकीनन आपका पार्टनर इसे समझेगा। साथ ही अपने पार्टनर से ब्रेकअप करते समय आप शब्दों के चयन पर भी फोकस करें।
इसे जरूर पढ़ें-अगर आपके दोस्त का अभी-अभी हुआ है ब्रेकअप तो कैसे दें उनको सहारा
पॉजिटिव एटीट्यूड
ब्रेकअप वास्तव में किसी भी कपल के लिए काफी कठिन दौर होता है। ऐसे में दोनों ही पार्टनर को काफी तकलीफ होती है, लेकिन आप अपने रिश्ते को एक पॉजिटिव नोट पर खत्म करें। मसलन, आप अपनी बातचीत में अपने पार्टनर की कमियों को गिनाने की बजाय उससे कहें कि आपने जो भी वक्त उसके साथ बिताया, वह यकीनन काफी अच्छा था और आप अपने रिश्ते की अच्छी यादों को हमेशा मन में रखेंगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों