अगर रिश्ते में दिखें यह संकेत तो समझ लीजिए कि ब्रेकअप करना ही है बेस्ट ऑप्शन

कई बार रिश्ते में ऐसा समय भी आता है, जब ब्रेकअप करना ही सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है। जानिए इसके बारे में।

best options of break up m

जब दो लोग एक रिश्ते में होते हैं तो ब्रेकअप का नाम सुनकर भी मन घबरा जाता है। यहां तक कि दोनों में से अगर एक पार्टनर गलती से भी ब्रेकअप की बात कह दे तो दूसरा पार्टनर परेशान हो जाता है। यकीनन आप भी नहीं चाहती होंगी कि आपका प्यार भरा रिश्ता किसी भी कारण से टूटे। अमूमन हर कपल अपने रिश्ते को बचाने की आखिरी तक कोशिश करता है। चूंकि लड़कियां स्वभाव से काफी इमोशनल होती हैं, इसलिए वह अपने पार्टनर के साथ रिश्ता कायम करने के लिए हर तरह का समझौता करने के लिए तैयार हो जाती हैं। इस तरह आप अपना रिश्ता भले ही बचा लें, लेकिन आपकी खुद की खुशियों का क्या। जब आप रिश्ते में मन से खुश ही नहीं होंगी तो क्या वह रिश्ता आपको खुशी दे पाएगा।

इसे भी पढ़ें- पलक तिवारी ने लिखा ‘Emotional Letter’ और बताईं सौतेले पिता की करतूतें

आप चाहे माने या ना माने, लेकिन कई बार रिश्ते में एक ऐसा दौर भी आता है, जब ब्रेकअप करना ही सबसे अच्छा ऑप्शन होता है। ना सिर्फ आपके लिए, बल्कि आपके पार्टनर की हैप्पी लाइफ के लिए भी उस रिश्ते से बाहर निकल जाना और खुलकर सांस लेना बेहद जरूरी होता है। हम यह नहीं कह रहे कि आप छोटी सी बात पर अपना रिश्ता तोड़ दें। यकीनन बहुत सी रिलेशनशिप प्रॉब्लम्स को शांति से बैठकर बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है। लेकिन अगर आपको अपने रिश्ते में कुछ संकेत दिखने लगें तो बात संभालने की जगह आप उस रिश्ते से बाहर निकल जाएं। तो चलिए जानते हैं कि कब ब्रेकअप करना ही है बेस्ट ऑप्शन-

स्वभाव बदलना

best options of breaking up

यहां पर मैं आपके पार्टनर के स्वभाव बदलने की बात नहीं कर रही हूं, बल्कि आप खुद को चेक करें। क्या आपका स्वभाव जरूरत से ज्यादा बदल गया है? क्या आप अपने पार्टनर के आसपास होने पर खुद को असहज महसूस करती है? क्या आप कुछ भी करने से पहले यह सोचती हैं कि आपका पार्टनर क्या कहेगा? क्या आप उसके सामने अपने विचार रखने से घबराती है? क्या आप अधिक से अधिक समय अपने पार्टनर के बिना ही बिताना चाहती है?

अगर इन सभी सवालों के जवाब हां हैं तो इसका मतलब है कि अब ब्रेकअप करने का समय आ गया है। अपने रिश्ते को अलविदा कहें तो खुलकर आजादी की सांस लें।

आत्मसम्मान में कमी

best options of breaking up ()

अगर आपको ऐसा लगता है कि अपने पार्टनर के साथ रहकर आपका आत्मविश्वास और आत्मसम्मान कम होने लगा है। आप खुद ही अपनी काबिलियत पर शक करने लगी हैं या फिर आप जब भी अपने लिए कुछ करने का प्रयास करती हैं तो आपका पार्टनर आपको वह ना करने से रोकता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो इसका अर्थ है कि वह कभी भी आपको आगे बढ़ता हुआ नहीं देखना चाहता और ना ही वह आपको समझता है।

इसे भी पढ़ें- वर्कप्लेस और घर पर अन्याय के खिलाफ चुप्पी तोड़ो

आप चाहकर भी ऐसे इंसान को अपनी बात कभी नहीं समझा पाएंगी। इसलिए अगर आप हैप्पी, सक्सेसफुल व आजादी वाली लाइफ जीना चाहती हैं तो बेहतर होगा कि आप ऐसे व्यक्ति से दूरी बना लें।

हिंसा

best options of breaking up ()

रिश्ते में आप कभी भी किसी तरह की हिंसा को बिल्कुल भी बर्दाश्त ना करें, भले ही वह शारीरिक हो या मानसिक। कुछ लड़कियों के साथ जब ऐसा पहली बार होता है, तो वह सोचती हैं कि उनके पार्टनर ने गुस्से में ऐसा किया है। वहीं कुछ महिलाएं पार्टनर के माफी मांगने पर या फिर समाज के लिए उस हिंसा को बर्दाश्त कर जाती हैं। इसके बाद प्रताड़ना का सिलसिला कभी भी रिश्ते में रूकता नहीं है। इसलिए ऐसा कुछ भी होने पर तुरंत आवाज उठाएं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP