बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी सौम्या सेठ टीवी सीरियल ‘नव्या’ में काम कर चुकी हैं। वह अब किसी भी टीवी सीरियल में नहीं है मगर, सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने बच्चे के साथ अपनी तस्वीरों को अपने फैंस से साझा करती रहती हैं। मगर, इस बार उन्होंने एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर की हैं और इस लेटर के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है। सौम्या की इमोशनल पोस्ट इस बात की गवाही देती है कि उनकी लाइफ सब कछ अच्छा नहीं चल रहा। वह कितनी परेशान हैं और उनके सपने चकनाचूर हो चुके हैं। हालाकि उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं लिखा है मगर, उनका इमोशनल लेटर उनके साथ हुए डोमेस्टिक वॉयलेंस की ओर इशारा कर रहा है।
सौम्या ने लिखा है, ‘ आठ साल पहले जब मैंने टीवी सीरियल नव्या में काम किया था तब मेंरी उम्र 21 बरस थी। मैं चाहती थी कि दुनिया में हर कोई प्यार पर विश्वास करे। प्यार से ही दुनिया को ठीक करने की ठान ली थी मैंने। मै सोचती थी कि हर कोई प्यार चाहता है और प्यार करने का भी हर कोई हकदार होता है। उस वक्त मैं अपने देश में थी और मेरे मातापिता भी मेरे साथ थे। दुनिया की हर बुराई से उन्होंने मुझे बचा कर रखा था। मगर अब मैं बड़ी हो गई हूं और मैंने अपनी लाइफ में हिंसा देखी है, अवैध दवाओं का सेवन करते हुए लोगों को देखा है, मैने लोगों की नजरों मे नफरत देखी है, मैंने अन्याया, भावनात्मक हेराफेरी और शारीरिक शोषण देखा है। मैंने गंदे दिल के साथ सुंदर चेहरे वालों को देखा है। ऐसे लोग अच्छे तो दिखते हैं मगर दिल और दिमाग से बीमार होते हैं।’
नव्या का इमोशनल लेटर यहां खत्म नहीं होता है बल्कि वह आगे लिखती हैं, ‘ आठ साल बाद मेरा मानना है कि प्रिंस चार्मिंग का कोई कॉन्सेप्ट दुनिया में एग्जिट नहीं करता है। लड़कियों को बस अपने दिल की सुनने चाहिए और किसी भी पुरुष पर निर्भर होने की उन्हें जरूरत नहीं है। मैं आज यह बात कह सकती हूं कि मेरा ईमानदार होना महंगा पड़ा मुझे, यह बेकार, दर्दनाक और बेवकूफी है। मेरे लिए नव्या एक सबसे सुंदर सपना था और मैं आभारी हूं कि मुझे इस सीरियल्स की वजह से कुछ अच्छे दिन जीने को मिले। मेरे जीवने के कुछ सबसे अच्छे और यादगार दिन।’
आपको बता दें कि सौम्या सेठ ने 2017 में अपने बॉयफ्रेंड अरुण कपूर से शादी की थी और अगस्त 2017 में दोनों का एक बेटी हुआ था। अपने बेटे के साथ सौम्या हमेशा ही इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और उनके हसबैंड के साथ उनकी कोई भी तस्वीर नहीं है। शायद, सौम्या ने अपने हसबैंड के साथ अपनी सारी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। दरअसल, सन 2018 में सौम्या अपने पति से अलग हो गई थीं और दूसरे फ्लैट में रहने लगी थीं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों