herzindagi
relationship issues things  to avoid m

‘तुमसे शादी करना मेरी सबसे बड़ी भूल थी’ गुस्से में अपने पार्टनर से न कह दें यह बात

 कई बार गुस्से में हम अपने पार्टनर से ऐसी बात कह देते हैं, जो रिश्ते में दरार डाल देती है। आप भी अपने पार्टनर से इन बातों को कहने से बचें।
Editorial
Updated:- 2019-11-11, 18:05 IST

गुस्सा किसी भी चीज को खत्म कर देता है, भले ही वह आपकी सेहत हो, खुशियां हो या रिश्ता। दरअसल, हर रिश्ते में लड़ाई-झगड़े होते हैं और गुस्से में हम ऐसी कुछ बातें कह जाते हैं, जो वास्तव में हमारे मन में नहीं होती, लेकिन इसका असर रिश्ते पर पड़ता है। कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि आपकी अपने पार्टनर से लड़ाई हुई हो और आपने गुस्से में कह दिया हो, कि तुमसे शादी करना मेरी सबसे बड़ी भूल थी।

इसे जरूर पढ़ें: अगर पार्टनर में दिखें यह आदतें, तो समझ लीजिए कि ताउम्र चलेगा आपका रिश्ता

शायद आप यह कहकर भूल गई हो लेकिन इसका गहरा असर आपके पार्टनर के मन पर और यहां तक कि आपके रिश्ते पर भी पड़ता है। भले ही आप अपने पार्टनर से कितना भी प्यार करती हैं लेकिन वह आपकी बातों से भी झलकना चाहिए। आपके द्वारा कहे गए शब्द आपके रिश्ते को गहराई से प्रभावित करते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस तरह की बातों का आपके रिश्ते पर किस तरह प्रभाव पड़ता है-

घुलती है कड़वाहट

relationship avoid saying this when angry

जब आप अपने पार्टनर से कहती हैं कि तुमसे शादी करना मेरी सबसे बड़ी भूल थी तो इससे रिश्ते में कड़वाहट घुलने लगती है। इस तरह की बातों से आपसी प्यार धीरे-धीरे कम होने लगता है और कई बार पार्टनर के मन में भी आपके प्रति प्यार कम होता है और उनके स्वभाव में एक चिड़चिड़ापन आने लगता है।

 

आत्मविश्वास में कमी

relationship avoid saying this when angry ()

कहते हैं कि पति-पत्नी एक-दूसरे के पूरक होते हैं और इसलिए वह एक-दूसरे को संपूर्ण बनाते हैं। लेकिन जब आपके बीच झगड़ा होता है और आप कहती हैं कि तुमसे शादी करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी कमी थी। आपकी इस एक छोटी सी लाइन से आपके पार्टनर के मन में आत्मविश्वास की कमी आती है। कई बार तो उन्हें ऐसा भी लगता है कि शायद उनमें ही कोई कमी है और इसलिए उनके बीच में झगड़े होते हैं और उनका पार्टनर उनसे खुश नहीं है।

 

खुद पर संदेह

relationship avoid saying this when angry () 

कहते हैं कि जब एक झूठ बार-बार बोला जाए तो वह भी सच लगने लगता है। कुछ ऐसा ही रिश्तों के साथ भी होता है। जब आपके बीच झगड़ा होता है और बार-बार आप इस बात को दोहराती हैं कि तुमसे शादी करना मेरी सबसे बड़ी गलती थी, तो एक वक्त के बाद आपको खुद पर संदेह होने लगता है। कई बार तो आप खुद ही लगने लगता है कि कहीं सच में तो आपसे गलती नहीं हो गई। इतना ही नहीं, इस तरह का संदेह मन में पैदा होने के बाद आपको अपने पार्टनर में सिर्फ कमियां ही नजर आती हैं और आप उनकी खूबियों व अच्छाईयों की तरफ ध्यान ही नहीं देती या फिर उसे देखकर भी अनदेखा कर देती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: अगर चाहती हैं हैप्पी मैरिड लाइफ, तो इन बुरी आदतों से कर लें आज ही किनारा

मानसिक अशांति

relationship avoid saying this when angry () 

आपको शायद अहसास न हो, लेकिन इस तरह की बातें न सिर्फ आपके पार्टनर को इमोशनली डिस्टर्ब करती हैं, बल्कि इससे आप खुद भी इमोशनली व मानसिक रूप से परेशान हो जाती हैं। दरअसल, लड़ाई के बाद जब आपका मन शांत हो जाता है, तो आपको मन में यह अपराधबोध होता है कि आपने अपने जीवनसाथी का गुस्से में दिल दुखा दिया। कई बार अपने पार्टनर का दिल दुखाने के कारण आपको खुद से नफरत भी होती है। अपने पार्टनर को चोट पहुंचाने का अपराधबोध आपको स्वयं भी शांति से नहीं रहने देता और इससे आपका वैवाहिक जीवन काफी प्रभावित होता है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।