प्यार में जब बात बिगड़ जाए और राहें अलग हो जाएं तो तो पुरानी यादों से भी जी घबराता है। बॉलीवुड के एक्स कपल्स भी इस मुश्किल दौर से गुजरते हुए ये सोचते हैं कि अपने एक्स के साथ दोस्ती रखी जाए या नहीं। लेकिन क्या वाकई ऐसा संभव है कि जोर-शोर से अफेयर के किस्से चलने के बाद आप अपने एक्स के साथ दोस्ताना हो जाएं। हर इंसान के लिए ऐसा करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन बॉलीवुड के इन 8 एक्स कपल्स ने अपनी कड़वाहटें मिटाते हुए एक-दूसरे के लिए दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया। आइए इनके बारे में जानते हैं-
कुशल टंडन और गौहर खान
बिग बॉस देखने वालों ने कुशल टंडन और गौहर खान का एक-दूसरे के लिए प्यार करीब से देखा होगा। इनकी कैमिस्ट्री इतनी अच्छी थी कि इन्हें बेस्ट कपल के तौर पर देखा जाता था, लेकिन बाद में बहुत खराब नोट पर इनका ब्रेक हुआ। दोनों ने इस दौरान एक दूसरे के लिए गलत बातें भी कहीं, लेकिन समय बीतने के साथ इन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया। कुछ वक्त बात कुशल ने गौहर की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उनकी खूबसूरती की तारीफ की। इस पोस्ट से गौहर खान के सारे गिले-शिकवे दूर हो गए और उन्होंने भी जवाब में लिख दिया 'थैंक्यू सो मच'।
करीना कपूर और शाहिद कपूर
पांच साल रिलेशनशिप में रहने के बाद करीना कपूर और शाहिद कपूर एक दूसरे से दूर हो गए। इन्होंने 7 साल तक ये दूरियां कायम रखीं, लेकिन बाद में एक अवॉर्ड शो के दौरान दोनों का एक-दूसरे से सामना हुआ तो सारी नेगेटिविटी खत्म हो गई। दोनों ने गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से बातें कीं। एक इंटरव्यू में शाहिद ने बताया, 'उड़ता पंजाब के लिए करीना कपूर का नाम सबसे पहले मैंने सजेस्ट किया था, एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं उनकी रेस्पेक्ट करता हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि वह अच्छी जिंदगी बिता रही हैं और मैं भी अपनी जिंदगी में खुश हूं।'
अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह
रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की लव लाइफ की शुरुआत उनकी साथ में की गई पहली फिल्म बैंड बाजा बारात से शुरू हुई थी, लेकिन यह ज्यादा लंबी नहीं टिकी। इसके बाद दोनों एक दूसरे के संपर्क में भी नहीं रहे। दिल धड़कने दो में दोनों जब एक बार फिर से साथ आए तो उनका एक-दूसरे के लिए कंफर्ट लेवल देखकर यह बात साबित हो गई कि दोनों के बीच किसी तरह की अनबन नहीं है। दिल धड़कने दो से पहले रणवीर सिंह ने अनुष्का के बारे में कहा था, 'अनुष्का के भाई और पेरेंट्स के लिए मैं काफी अफेक्शन फील करता हूं। अनुष्का मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहेंगी। उनकी कामयाबी से मैं बहुत खुश हूं और मैं उनका सच्चा वेल विशर हूं।'
कैटरीना कैफ और सलमान खान
कैटरीना कैफ और सलमान खान किन वजहों से एक दूसरे से दूर हो गए, इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चला। कहा जाता है कि रणबीर कपूर के लिए कैटरीना सलमान से अलग हो गईं। लेकिन रणबीर कपूर से जब दूरियां बनीं तो सल्लू मियां फिर से उनके अच्छे दोस्त बन गए। 'टाइगर जिंदा है' में कैटरीना का लीड रोल में होना यह बात साबित करता है कि दोनों की दोस्ती कितनी गहरी है और प्रियंका के फिल्म 'भारत' छोड़ने के बाद भी वह रोल कैटरीना को दे दिया गया। कैटरीना कहती हैं, 'मुझे पर्सनली लगता है कि सलमान खान की सलाह मेरे लिए बहुत जरूरी है।'
इसे जरूर पढ़ें:बॉलीवुड की इन 8 एक्ट्रेसेस के बिकिनी अवतार ने उड़ाए दर्शकों के होश
सलमान खान और संगीता बिजलानी
माना जाता है कि संगीता बिजलानी सलमान खान का पहला प्यार थीं। इस कपल को एक दूसरे के लिए काफी सीरियस माना जाता था, लेकिन दोनों की राहें कुछ दूर चलने के बाद जुदा हो गईं। संगीता बिजलानी ने क्रिकेटर मुहम्मद अजहरुद्दीन के साथ घर बसा लिया। हालांकि जब यह रिलेशनशिप नहीं चली तो सलमान खान ने खुले तौर पर संगीता को काफी सपोर्ट किया। संगीता की सलमान की बहनों अर्पिता और अलवीरा से भी अच्छी दोस्ती है।
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर
'बचना ए हसीनों' से लेकर 'ये जवानी है दीवानी तक', दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने साथ-साथ कई फिल्मों में काम किया। इनकी रोमांटिक कैमिस्ट्री को देखकर किसी को भी इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि इनके बीच दूरियां आ सकती हैं। अलग होने के बाद भी दोनों ने 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' में अच्छी कैमिस्ट्री दिखाई। यही नहीं, मनीष मल्होत्रा के एक चैरिटी फैशन शो के लिए भी दोनों साथ आने को राजी हो गए। इसकी एक तस्वीर दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर डालते हुए लिखा था, 'जब नैना मेट बनी'।
शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार
फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में साथ काम करने के दौरान अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के बीच अच्छी कैमिस्ट्री डेवलप हो गई। लेकिन बाद में अक्षय कुमार का दिल ट्विंकल खन्ना पर आ गया और ट्विंकल खन्ना से शादी करने के लिए शिल्पा शेट्टी से किनारा कर लिया। 'धड़कन' की रिलीज के बाद शिल्पा ने अक्षय कुमार के लिए पब्लिकली नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, 'अक्षय कुमार ने मुझे यूज किया और कोई दूसरा मिल गया तो बहुत आसानी से मुझे छोड़ दिया, मैं उनसे अपसेट हूं। लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि इस करनी का उन्हें फल जरूर मिलेगा।' बात इस हद तक बढ़ जाने के बाद दोनों के बीच दोस्ती होने के बारे में किसी ने शायह ही सोचा हो, लेकिन राज कुंद्रा के साथ लव रिलेशनशिप में आने के बाद शिल्पा पुरानी बातें भूल गईं। एक शो, जिसमें शिल्पा शेट्टी बतौर गेस्ट नजर आईं, में अक्षय कुमार और वे दोनों एक दूसरे की कंपनी में सहज नजर आए। ये दुश्मन जब वापस दोस्त बने, तब शिल्पा ने ये कहा, 'अब अक्षय के साथ मेरे रिश्ते दोस्ताना हैं और मैं इसे इसी तरह बरकरार रखना चाहूंगी। हमारे बीच किसी तरह की कड़वाहट नहीं है।'
प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर
प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर की रिलेशनशिप के बारे में कभी भी खुलकर बातें सामने नहीं आईं। हालांकि अंदाजा यही लगाया जाता है कि कमीने की शूटिंग के दौरान दोनों में इश्क हो गया। लेकिन यह अफेयर ज्यादा दिन नहीं चला। ब्रेकअप के बाद भी शाहिद और प्रियंका ने अच्छे रिश्ते बरकरार रखे। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि जब प्रियंका के पिता गुजर गए तो उनके घर सबसे पहले शाहिद पहुंचे। फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' करने के दौरान कुणाल कोहली ने इनके बारे में ये कहा, 'अगर प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर में किसी तरह का मनमुटाव होता तो सेट पर भी यह चीज जाहिर होती लेकिन दोनों के बीच मैंने शानदार कैमिस्ट्री देखी। एक सीन में तो दोनों शायरी भी करते नजर आए।' यह बात बखूबी यह बात दर्शाती है कि अगर आप महिलाएं चाहें तो अपने एक्स के साथ भी दोस्ती निभा सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों