herzindagi
metoo kangana ranaut fight richa dubey gauhar khan article

#metoo पर फाइट, कंगना के लिए गौहर खान और विकास बहल की पूर्व पत्नी ऋचा दुबे ने क्या कहा, जानिए

'क्वीन' फिल्म बनने के दौरान विकास बहल के व्यवहार पर कंगना रनौत का कमेंट आने के बाद अब गौहर खान और ऋचा दुबे ने उनकी जमकर आलोचना की है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-16, 19:01 IST

फिल्म 'क्वीन' बनने के दौरान कंगना रनौत के विकास बहल के एक महिला कर्मचारी के साथ हुए सेक्शुअल हैरसमेंट और खुद के साथ हुए अनुचित व्यवहार पर बोलने पर उनके पक्ष और विपक्ष दोनों ही तरह के बयान सामने आए हैं। बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने कंगना का समर्थन किया है तो वहीं कुछ ने उनके सवाल उठाने पर प्रश्नचिह्न लगाएं हैं। कुछ दिनों पहले सोनम कपूर ने भी कंगना रनौत के metoo पर संदेह जताया था, जिस पर कंगना ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। मामला बढ़ता देखकर सोनम कपूर बैकफुट पर आ गईं और पूरा दोष मीडिया पर मढ़ दिया। 

कंगना ने विकास बहल को लेकर लिखा था कि वह उन्हें 'काफी कसकर पकड़ लेते थे, उनके बाल सूंघा करते थे और उनकी खुशबू के लिए उन्हें कॉम्प्लीमेंट दिया करते थे।' कंगना ने यह भी कहा था कि विकास की पकड़ से बाहर आने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। विकास की पूर्व पत्नी ऋचा दुबे ने भी कंगना को आड़े हाथों लेते हुए उनके बयान में 9 जगह खामियां गिनाई थीं।

ऋचा ने कहा कि कंगना और विकास बहल दोनों साथ में दोस्ताना तरीके से रहते थे और मधु मनतेना की शादी में दोनों साथ में डांस भी कर रहे थे, उस समय तो कंगना ने कुछ भी नहीं कहा और अब ये चीजें अचानक बोल रही हैं।' कंगना रनौत बॉलीवुड में अपने बिंदास बोल के लिए जानी जाती हैं और अगर कोई उनकी आलोचना करता है तो वह उसे करारा जवाब देने के लिए भी जानी जाती हैं। कंगना ने ऋचा की जमकर क्लास ली। उन्होंने कहा, 'अगर आपके पूर्व पति इतने ही अच्छे थे तो आप दोनों अलग क्यों हो गए? अब आप अलग हो चुके हैं तो 'साथ होने का' दिखावा बंद करें।'

Read more : #MeToo: सुभाष घई पर लगा ड्रग देकर रेप करने का आरोप, चित्रागंदा ने कहा उन्हें कपड़े उतारने को कहा गया

सोनम कपूर के बाद गौहर खान ने उठाए कंगना पर सवाल 

kangana ranaut sister rangoli chandel supported her on metoo inside

गौहर खान भी कंगना के बयान से खुश नहीं दिखीं। उन्होंने ट्विटर पर कंगना को 'फेमिनिस्ट ऑफ कन्वीनियंस' यानी 'मौके के हिसाब से फेमिनिस्ट' करार दिया। गौहर खान ने कहा, 'महिला अधिकारों को लेकर आपने जो बातें कहीं हैं, उनमें डबल स्टैंडर्ड है। आपकी बातों में लूप होल बहुत साफ दिख रहे हैं। किसी महिला के मैरिटल स्टेटस पर सवाल उठाने से पता लगता है कि आप एक महिला होने के बारे में क्या सोचती हैं। आपकी टिप्पणी में 'एक्स' का इस्तेमाल भी बताता है कि आपका एजेंडा क्या है। इसीलिए आप वह आवाज नहीं हैं, जिसकी दरकार मजबूत महिलाओं को है। मजबूत महिलाएं एक-दूसरे को सपोर्ट करती हैं और अलग-अलग तरह के विचारों का सम्मान करती हैं। अपनी सहूलियत के लिए वे दूसरी महिलाओं को कटघरे में नहीं खड़ा करतीं।

 

बहन रंगोली चंदेल बचाव में उतरीं

kangana ranaut sister rangoli chandel supported her on metoo inside

कंगना रनौत के बयान पर हर तरफ से उंगली उठते देख उनकी बहन रंगोली चंदेल उनके बचाव में उतर आई हैं। रंगोली ने कहा, 'अगर कंगना को सिर्फ अपना प्रमोशन ही करना होता तो वह बॉलीवुड के खान के अपोजिट मिलने वाली फिल्में नहीं ठुकरातीं और ना ही फेयरनेस क्रीम में काम करने से इनकार करतीं। अगर कंगना के लिए कोई तर्क देना ही है, तो दूसरा तर्क दो, यह काफी घिसा-पिटा हो चुका है।' गौरतलब  है कि रंगोली हमेशा से ही कंगना का बचाव करती रही हैं। जब रितिक रोशन के साथ कंगना की भिड़ंत चल रही थी, उस दौरान भी रंगोली ने कंगना का पूरा साथ दिया था और आज metoo मामले पर भी वह अपनी बहन के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। 

 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।