बिग बॉस सीजन 13 अपने आखिरी पड़ाव पर है। ऐसे में घर के अंदर काफी हलचल मचा हुआ है। इस हलचल को और अधिक बढ़ाने के लिए बिग बॉस के घर में घरवालों के अपने फैमिली मेंबर और दोस्त उनका कनेक्शन पार्टनर बनकर कुछ ने इंट्री ले लिया है, तो कुछ का इंट्री अभी बाकि है। आसिम की कनेक्शन पार्टनर हिमांशी, रश्मि देसाई की पार्टनर देवोलीना भट्टाचार्य, माहिरा और आरती के भी पार्टनर ने इंट्री कर लिया है।
इसे भी पढ़ें:Bigg Boss 13: शिल्पा शिंदे ने शो मेकर्स पर लगाया आरोप, बोली सिद्धार्थ को मिल रहा है बेहतर ट्रीटमेंट
SOURCE: INSTA
वही एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता सिद्धार्थ शुक्ल का कनेक्शन पार्टनर बन के इंट्री करने वाले हैं। विकास आते ही सबसे पहले आसिम का पोल खोलने वाले हैं। प्रोमो में देखा गया है कि विकास सबसे पहले आसिम को ही अपने निशाने पर ले रहे हैं। उन्होंने आसिम की फैलाई हुई गलत खबर को सब के सामने पोल खोल रहे हैं।
बिग बॉस प्रोमो शो में ये देखा गया है की विकास घर आते ही सबसे पहले शहनाज गिल से बात करते हैं और बातों-बातों में विकास ये बोलते हैं कि आसिम प्यार का झूठा नाटक कर रहा है और बहर भी उसकी गर्लफ्रेंड है। इस बात को सुन के शहनाज चौक जाती है।
जैसे ही ये प्रोमो सामने आया वैसे ही आसिम के भाई ने भी रियेक्ट किया। आसिम के भाई उमर ने ट्विटर पर एक ट्विट करते हुए विकास हो नसीहत देते नज़र आए। उमर ने ट्विट में लिखा 'विकास आप जितना आसिम के लव लाइव के बारे में बोल रहे हैं उससे अच्छा है आप अपने जिंदगी पर ध्यान दे। इस ट्विट के बाद फैंस ने भी जम के कमेंट्स किया।
आपको बता के दे कुछ दिन पहले ही आसिम के भाई उमर फैमली वीक में आए हुए थे। जहां आसिम और उमर को हिमांशी के बारे में बात करते हुए देखा गया था। इसी वीक में शिफाली के पति भी आए हुए थे जिहोनें हिमांशी की मैसेज पहुचाते हुए देखा गया था।
इसे भी पढ़ें:Bigg Boss 13: आसिम रियाज के लिए शेफाली के पति पराग त्यागी का सन्देश, हिमांशी खुराना कर रही है इंतज़ार
वही इस शो से जुड़ी एक और खबर चर्चा में है। खबर है कि आने वाले एक-दो दिनों में डबल इविक्शन होने वाला है और इस डबल इविक्शन में आरती और माहिरा बाहर हो सकती है। सोशल मीडिया पर ऐसी एक खबर है कि इसका फिनाले 15 फरवरी को हो सकता है। उधर कमाल आर खान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ये ट्विट किया है कि आरती और शहनाज घर से बेघर होने वाली है।
बहरहाल, घर में कनेक्शन पार्टनर बन के इंट्री करना अभी जारी है। शो में जिस तरह से धमाकेदार हलचल होने वाला है इसका रूप तो आने वाले एपिसोड में मिल ही जायेगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों