बिग बॉस के इस सीजन में असीम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी को फैंस से काफी प्यार मिल रहा है। हाल ही में हिमांशी ने असीम को सपोर्ट करने के लिए शो में वापस एंट्री ली, जिसके बाद बिग बॉस 13 के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक, असीम रियाज ने एक्स-कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया। और वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान के सामने हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज के लिए अपना प्यार कुबूल कर लिया। इस बात से जहां एक ओर असीम और उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कश्मीरी मॉडल के पिता रियाज़ अहमद चौधरी और भाई उमर रियाज़ इस खबर से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 13 Romance: क्या हिमांशी को भी हो रहा है आसिम से प्यार? देखें वीडियो
अब असीम के इस प्रपोजल पर असीम के पिता ने अपना रिएक्शन दिया है। असीम के पिता रियाज अहमद चौधरी ने ट्वीट किया, 'असिम रियाज नॉमिनेशन टास्क अपने अकल से जीते हैं। अपनी सबसे अच्छी दोस्त हिमांशी खुराना को देखकर वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाया क्योंकि वह काफी समय से उससे दूर था। इस समय उसे सिर्फ गेम पर फोकस और अपने फैंस का प्यार बनाए रखना चाहिए।'
Asim won nomination task by his sagacity was excited to see entry of his good & talented friend of #BiggBoss Himanshi & could,nt controll his emotions due to prolong isolation from family , but his priority will be to focus on game &uphold love of fans #HeroicAsim
— Riaz Ahmed Choudhary (@Rac57Riaz) January 29, 2020
सोशल मीडिया पर एक्टिव असीम का समर्थन करने वाले दो लोग हिमांशी के खिलाफ हैं और नहीं चाहते कि शो के बाद कंटेस्टेंट उनके साथ कोई भी संपर्क रखें। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, यह खबर शो के अंदर असीम तक पहुंच गई है और वह गुस्से में है। हिमांशी के घर से निकलने पर वह आसिम को बताएगी कि वह उससे बहुत प्यार करती है और अगर उसके परिवार को कोई आपत्ति है, तो उन्हें इससे निपटना होगा। स्पॉटबॉय ने इस बात का भी खुलासा किया है कि असीम के भाई उमर को मॉडल की पब्लिसिटी के लिए मिली लाइमलाइट पसंद है और उन्हें इस बात की चिंता है कि हिमांशी की असीम की जिंदगी में एंट्री हो सकती है।
जी हां रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आसिम के भाई उमर और उनके पिता अहमद चौधरी हिमांशी खुराना के खिलाफ हैं। वे नहीं चाहते कि आसिम हिमांशी खुराना के साथ कोई कांटेेक्ट भी रखें। यानि आसिम और हिमांशी के प्यार के दुश्मन बिग बॉस के घर में नहीं बल्कि शो के बाहर उनके अपने घर वाले ही हैं।
इसे जरूर पढ़ें:सिडनाज फिर से बने दोस्त, आसिम ने घुटनों के बल बैठ कर हिमांशी से कही ये बातें
खैर, हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा कि जब बिग बॉस के घर से असीम बाहर निकलते हैं तो क्या होता है। दिलचस्प बात यह है कि पिछले हफ्ते उनकी प्रेमिका का उनके बाहर इंतजार करने की खबरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं सलमान खान ने मॉडल को हिमांशी का दिल तोड़ने या उसकी दो-टाइमिंग के खिलाफ चेतावनी दी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों