herzindagi
himashi asim MAIN

Bigg Boss 13: आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के प्‍यार में विलेन बनें घरवाले

आसिम और हिमांशी के प्यार के दुश्मन बिग बॉस के घर में नहीं बल्कि शो के बाहर उनके अपने घर वाले ही हैं।
Editorial
Updated:- 2020-02-04, 12:44 IST

बिग बॉस के इस सीजन में असीम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी को फैंस से काफी प्यार मिल रहा है। हाल ही में हिमांशी ने असीम को सपोर्ट करने के लिए शो में वापस एंट्री ली, जिसके बाद बिग बॉस 13 के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक, असीम रियाज ने एक्‍स-कंटेस्‍टेंट हिमांशी खुराना को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया। और वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान के सामने हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज के लिए अपना प्यार कुबूल कर लिया। इस बात से जहां एक ओर असीम और उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कश्मीरी मॉडल के पिता रियाज़ अहमद चौधरी और भाई उमर रियाज़ इस खबर से बिल्‍कुल भी खुश नहीं हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 Romance: क्या हिमांशी को भी हो रहा है आसिम से प्यार? देखें वीडियो

himashi asim INSIDE

अब असीम के इस प्रपोजल पर असीम के पिता ने अपना रिएक्शन दिया है। असीम के पिता रियाज अहमद चौधरी ने ट्वीट किया, 'असिम रियाज नॉमिनेशन टास्क अपने अकल से जीते हैं। अपनी सबसे अच्‍छी दोस्‍त हिमांशी खुराना को देखकर वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाया क्योंकि वह काफी समय से उससे दूर था। इस समय उसे सिर्फ गेम पर फोकस और अपने फैंस का प्यार बनाए रखना चाहिए।'

सोशल मीडिया पर एक्टिव असीम का समर्थन करने वाले दो लोग हिमांशी के खिलाफ हैं और नहीं चाहते कि शो के बाद कंटेस्‍टेंट उनके साथ कोई भी संपर्क रखें। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, यह खबर शो के अंदर असीम तक पहुंच गई है और वह गुस्से में है। हिमांशी के घर से निकलने पर वह आसिम को बताएगी कि वह उससे बहुत प्यार करती है और अगर उसके परिवार को कोई आपत्ति है, तो उन्हें इससे निपटना होगा। स्पॉटबॉय ने इस बात का भी खुलासा किया है कि असीम के भाई उमर को मॉडल की पब्लिसिटी के लिए मिली लाइमलाइट पसंद है और उन्हें इस बात की चिंता है कि हिमांशी की असीम की जिंदगी में एंट्री हो सकती है।

 

 

asim brother INSIDE

जी हां रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आसिम के भाई उमर और उनके पिता अहमद चौधरी हिमांशी खुराना के खिलाफ हैं। वे नहीं चाहते कि आसिम हिमांशी खुराना के साथ कोई कांटेेक्ट भी रखें। यानि आसिम और हिमांशी के प्यार के दुश्मन बिग बॉस के घर में नहीं बल्कि शो के बाहर उनके अपने घर वाले ही हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: सिडनाज फिर से बने दोस्त, आसिम ने घुटनों के बल बैठ कर हिमांशी से कही ये बातें

 

खैर, हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा कि जब बिग बॉस के घर से असीम बाहर निकलते हैं तो क्या होता है। दिलचस्प बात यह है कि पिछले हफ्ते उनकी प्रेमिका का उनके बाहर इंतजार करने की खबरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं सलमान खान ने मॉडल को हिमांशी का दिल तोड़ने या उसकी दो-टाइमिंग के खिलाफ चेतावनी दी।

 

 

 

View this post on Instagram

@BeingSalmanKhan ne li @asimriaz77.official ki class, kaha stand true to your promises and your relationship with @iamhimanshikhurana outside the house! Dekhiye bhai ki yeh warning, tonight at 9 PM on #WeekendKaVaar. Anytime on @Voot. @Vivo_India #BiggBoss13 #BiggBoss #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) onFeb 2, 2020 at 12:50am PST

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।