herzindagi
bigg bos  himanshi khurana rashmi desai

Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना ने किया बड़ा दावा, सिद्धार्थ और रश्मि के रिश्ते के कारण बहुत रोए अरहान

बिग बॉस 13 में हिमांशी खुराना ने एक दावा किया है। उन्होंने कहा कि अरहान खान उनके सामने रोए और इसका कारण रश्मि और सिद्धार्थ का नया रिश्ता है। 
Editorial
Updated:- 2020-02-01, 10:26 IST

बिग बॉस 13 में अब हिमांशी खुराना ने और राज़ खोले हैं। असीम रियाज़, रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर हिमांशी खुराना ने हाल ही के बिग बॉस प्रोमो में काफी कुछ बोला। अरहान खान के बारे में भी हिमांशी खुराना ने एक बड़ा दावा किया है। हिमांशी का कहना है कि अरहान खान काफी ज्यादा दुखी हैं। हिमांशी के इस दावे का असर बहुत ज्यादा हो सकता है। हिमांशी खुराना के इस दावे से बिग बॉस के गेम में नया ट्विस्ट आ जाएगा।  

बिग बॉस 13 के घर में और भी ज्यादा ट्विस्ट आ रहे हैं और अब ऐसा लग रहा है कि हिमांशी खुराना कुछ नया लेकर आई हैं। उन्होंने विशाल आदित्य सिंह और असीम रियाज़ को काफी कुछ कहा। उनका पहला खुलासा अरहान खान को लेकर था। वीडियो में वो कहती दिख रही हैं कि, 'अरहान ने मुझे मैसेज भेजा और कहा कि असीम को मैं कहूं कि अरहान की दोस्ती उनके लिए बहुत अच्छी थी। साथ ही जब सिद्धार्थ शुक्ला ने अरहान की शर्ट फाड़ी थी तो ये उन्हें याद दिलाया जाए। वो कई मामलों में गलत नहीं थे रश्मि कई सारी बातें क्लियर कर सकती थीं। अगर उनकी बेइज्जती नेशनल टेलिवीजन पर हुई है तो उनको सफाई का मौका भी वहीं मिलना चाहिए था।' हिमांशी ने कहा कि अरहान ने उन्हें सिद्धार्थ और रश्मि के बारे में भी बोला है, 'अरहान ने बोला कि अगर सिद्धार्थ से दोस्ती ही करनी थी रश्मि को तो फिर वो खुद क्यों लड़ रहे थे सिद्धार्थ से। जैसे ही वो घर से बाहर आए वैसे ही दोस्ती हो गई।' 

इसे जरूर पढ़ें- बिग बॉस सीजन 13 की ये 5 बातें हैं बेहद खास, आप भी जानिए 

विशाल ने इसके बाद कहा कि, 'रश्मि सेफ है इसलिए घर के अंदर गेम खेल रही है।' 

हिमांशी, विशाल और असीम रियाज़ की इन बातों का प्रोमो बिग बॉस 13 के नए एपिसोड में आया है।  

बिग बॉस 13 के खुलासों और हिमांशी का सिलसिला यहीं पर खत्म नहीं हुआ। अगले ही प्रोमो में हिमांशी और रश्मि असीम रियाज़ के बारे में बात करती दिखाई दे रही हैं। रश्मि हिमांशी को समझा रही हैं कि उनके और असीम के रिश्तों को सिर्फ दोस्ती नहीं कहा जाएगा। इस वीडियो में रश्मि कह रही हैं, 'फीलिंग्स होना नैचुरल है। तुम दोनों जैसे दिखते हो, वैसे ब्वॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड रहते हैं। फ्रैक्ली बोलूं तो ये दोस्ती नहीं है। तुम जो भी बातें कर रही हो वो सिर्फ अपने बारे में कर रही हो। जो भी और होता है वो सभी डिसबैलेंस हो जाएगा।' 

 

इसपर हिमांशी का कहना है, 'अगर किसी को मेरे लिए फीलिंग्स है तो इसके लिए मुझे क्यों जिम्मेदार माना जा रहा है?' इसके बाद हिमांशी असीम रियाज़ को लेकर भी एक खुलासा करती हैं। वो कहती हैं, 'जब मैं बाहर गई तो मुझे कई तरह की बातें पता चलीं। मैं उन सभी चीज़ों पर पहले क्लिअर होना चाहती हूं। मैं असीम को सब बोलने को तैयार थी, लेकिन असीम के कुछ करीबी दोस्तों ने मुझसे कहा कि मैं ये सब न बोलूं।' 

इसे जरूर पढ़ें- बिग बॉस-13 के फैंन हैं तो घर के 5 सबसे महंगे कंटेस्‍टेंट के बारे में जान लें  

इसपर रश्मि का जवाब आता है, 'तू फ्रेंडजोन मत कर, जाहिर सी बात है कि तुझे उसके लिए फीलिंग्स हैं। किसी भी लड़की को होगी। वो एक बहुत अच्छा लड़का है।'

 

इसपर रश्मि देसाई और हिमांशी ये बातें डिसकस करते हैं कि कैसे असीम का प्रपोजल काफी फिल्मी लग रहा था। 

 

विकास गुप्ता भी हिमांशी को समझाते दिख रहे हैं कि असीम उनसे काफी ज्यादा प्यार में हैं। वो हिमांशी से कहते हैं कि उन्हें क्लियर होना चाहिए और जैसे वो चल रही हैं वैसे ही चलना चाहिए। अभी असीम को सिर्फ प्यार दिख रहा है और अगर उसे साफ-साफ नहीं बोला जाएगा तो वो पागल हो जाएगा। हिमांशी को असीम और अपने बीच सब कुछ साफ कर लेना चाहिए। 

अब देखना ये है कि आने वाले एपिसोड्स में बिग बॉस 13 में क्या होता है और इस तरह के कितने खुलासे होते हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।