Bigg Boss 13: असीम रियाज के बारे में कितना जानती हैं आप, क्विज खेलें और जानें
जम्मू में रहने वाले असीम रियाज बिग बॉस 13 से काफी पॉपुलर हुए है। इस शो के होस्ट सलमान खान, पहले ही दिन से असीम के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे थे। आप असीम रियाज के बारे में कितना जानती हैं? ये क्विज खेलिए और जानिए।