बिग बॉस सीजन 13 का हर ऐपिसोड दिलचस्प होता जा रहा है। किसी में लड़ाई झगड़ा दिखाया जा रहा है तो किसी में टास्क के दौरान हुई इंट्रेस्टिंग गतिविधियां दिखाई जा रही हैं। इन सबके बीच बिग बॉस हाउस में कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार के मीठे एहसास को भी देखा जा सकता है। इनमें सबसे पहला नाम है रश्मि देसाई और अरहान खान का। अभी तक लोगों के मन में यही था कि रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच में चल रही लड़ाइयां प्यार में बदल जाएगी। मगर, ऐसा नहीं हुआ बल्कि रश्मि देसाई के अच्छे दोस्त अरहान खान के साथ बिग बॉस हाउस के अंदर खट्टी मीठी टकरार को दर्शक काफी एंज्वॉय कर रहे हैं। आपको बता दें कि पहले से ही यह खबरे आ रही थीं कि रश्मि देसाई और अरहान खान केवल अच्छे दोस्त नहीं हैं बल्कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है। जब रश्मि और अरहान खान बिग बॉस हाउस के अंदर मिले तब भी दोनों ही घर वालों को अपनी अच्छी दोस्ती होने की ही बात बोल रहे थे मगर, लास्ट के कुछ एपिसोड्स में रश्मि देसाई की कुछ एक्टिविटीज इसी ओर इशारा कर रही हैं कि अरहान खान और उनके बीच केवल दोस्ती नहीं बल्कि दोस्ती से काफी बढ़कर चीजें चल रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss Season 13 Affairs: बिग बॉस सीजन 13 के हो सकते हैं ये 3 लव बर्ड्स
बिग बॉस सीजन 13 के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया है कि रश्मि अरहान खान से यह कहती नजर आती हैं कि उन्हें कुछ बहुत ही जरूरी बात उनसे करनी हैं। वहीं अरहान हर बार रश्मि को कहते हैं कि वह उनसे घर में केवल घर की बातें करेंगे। वहीं रश्मि एक एपिसोड में चेयर पर चढ़ जाती हैं और अरहान खान को खुद को कैच करने के लिए कहती हैं। अरहान उन्हें ऐसा करने से मना करते हैं फिर भी रश्मि देसाई चेयर से कूद जाती हैं। ऐसे में अरहान उन्हें कैच कर लेते हैं। वहीं एक एपिसोड में रश्मि देसाई पारस छाबड़ा से यह कहती नजर आती हैं कि वह अरहान खान को बहुत पसंद करती हैं। इतना ही नहीं वह अपने दोस्त देवोलीना को भी यही कहती हैं कि शो के बाद उन्हें सेटल होना है।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा के इन 5 स्टाइलिश लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन
हालाकि वह इस बार अरहान का नाम नहीं लेती हैं। लास्ट एपिसोड में रश्मि देसाई और अरहान खान को किचन एरिया में देखा जाता है। जहां रश्मि अपनी दोस्त देवोलीना को बता रही हैं कि अरहान खान उनके लिए बिलकुल परफेक्ट हैं और वह उनके साथ सेटल होना चाहती हैं। रश्मि देसाई की यह बातें इसी ओर इशारा कर रही हैं कि अरहान खान और उनके बीच अफेयर की बातें सच हैं।बिग बॉस हाउस में इन 6 लोगों के बीच हुई नई-नई दुश्मनी, जानें क्या है वजह
वहीं दूसरी तरफ अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ ने एक इंटरव्यू में ऐसी-ऐसी बातों का खुलासा किया है जिसे सुन कर पता चलता है बेशक रश्मि देसाई अरहान खान से प्यार करती हों मगर, अरहान खान केवल उनके साथ फर्ल्ट कर रहे हैं। अमृता ने बताया, ‘अरहान खान अपना नाम ही लोगों को गलत बता रहे हैं। उनका असली नाम मजहर शेख है। वह बहुत बड़े चीटर हैं। उनका प्रोफेशन ही है कि वह लड़कियों को इम्प्रेस करते हैं और उनके साथ मजे करके उनके पैसे पर ऐश करके उन्हें छोड़ देते हैं। रश्मि देसाई के लिए मुझे बुरा लग रहा है क्योंकि वह उनका नया शिकार हैं। मैं अरहान के साथ 5 साल लिव इन रिलेशनशिप में थी।क्या सच में सिद्धार्थ शुक्ला हुए घर से बेघर?
पहले हम दोनों अलग रहते थे उसके बाद रिलेशनशिप में आने के मात्र 6 दिन बाद ही अरहान ने बहाना बनाया कि उनके घर पर रेंट का कुछ इशू हो गया है और वह मेरे साथ शिफ्ट होना चाहते हैं। इसके बाद से हम साथ रह रहे थे। मगर अरहान कभी भी अपनी रिस्पॉन्सिबिल्टी नहीं उठाते थे। सब खर्चे मुझे ही उठाने पड़ते थे। इसलिए मैंने एक दिन उन्हें अपने घर से निकाल दिया।’
खैर, रश्मि देसाई ने इस बात को एक्सेप्ट कर लिया है कि वह अरहान के साथ सेटल होने के लिए तैयार हैं मगर, अब देखना यह है कि बिग बॉस हाउस के बाहर निकलने के बाद दोनों के बीच कैसे रिश्ते रहते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों