Bigg Boss Season 13 Affairs: बिग बॉस सीजन 13 के हो सकते हैं ये 3 लव बर्ड्स

बिग बॉस हाउस 13 में लड़ाई झगड़े के बीच 3 जोडि़यां एक दूसरे की ओर अट्रैक्ट होती भी नजर आ रही हैं। चलिए हम आपको इन जोडि़यों के बारे में बताते हैं। 

Love Affair Between Paras Chhabra Mahira Sharma

बिग बॉस सीजन 13 कुछ ज्यादा ही तेज से आगे बढ़ता जा रहा है। अपने पहले फिनाले के बाद से बिग बॉस हाउस में बहुत सारे बदलाव आए हैं। अब यहां ज्यादा झगड़े हो रहे हैं, पहले से ज्यादा इमोशनल ड्रामा हो रहा इतना ही नहीं हाथापाई तक घर के लोग आपस में कर रहे हैं। मगर, इन सबके बीच घर के कुछ सदस्यों में प्यार भी पनप रहा है। इस प्यार को केवल दोस्ती नहीं कहा जा सकता। हां, यह बात अलग है कि कोई भी अपनी फीलिंग्स के लिए बोलने को तैयार नहीं है फिर भी कैमरे में दिख रहा है उसे प्यार ही कहा जाएगा। तो चलिए हम आपको बिग बॉस सीजन 13 की 3 जोडि़यों के बारे में बताते हैं जो आगे आने वाले वक्त में ‘लव बर्ड्स’ कहलाए जा सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: बिग बॉस हाउस में इन 6 लोगों के बीच हुई नई-नई दुश्मनी, जानें क्या है वजह

Big Boss Season  Love Affair Between Arti Singh Vishal Aditya Singh

आरती सिंह और विशाल आदित्य सिंह

आरती सिंह जब बिग बॉस सीजन 13 की शुरुआत से ही घर में मौजूद हैं। आरती सिंह का पहले फिनाले से पहले ही घर के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नाम जोड़ा जा रहा था। इसकी खबरे भी आई थीं। शो में शेफाली बग्गा ने भी यह बात बोल कर आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला को अपने खिलाफ कर लिया था। मगर, यह बात सिद्ध नहीं हो पाई जब कि आरती सिंह का सिद्धार्थ के लिए काफी झुकाव भी नजर आता है। लेकिन जब से घर में विशाल आदित्य सिंह आए हैं तब से आरती काफी बदल गई हैं। एक एपिसोड में तो आरती सिंह और विशाल आदित्य सिंह की शादी भी दिखाई गई थी। क्या सच में सिद्धार्थ शुक्ला हुए घर से बेघर?

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: घर से बेघर हो सकते हैं ये 3 कंटेस्‍टेंट्स, हाथ उठाना पड़ सकता है भारी

आरीत को भी घर वालों को यह कहते हुए सुना गया है कि जब वह बिग बॉस हाउस में आने वाली थीं तब ही उन्हें पता था कि विशाल आदित्य सिंह भी बिग बॉस हाउस में आने वाले हैं। युविका चौधरी जो बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट रह चुकी है उन्होंने आरती को विशाल के साथ बात आगे बढ़ाने को बोला था। आरती और विशाल भी एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबेल नजर आ रहे हैं। हो सकता है कि आने वाले एपिसोड्स में इन दोनों को कपल्स के तौर पर देखा जाए।हिमांशी के कारण क्‍या सलमान हो गए हैं शहनाज से नाराज

Love Affair Rashmi Desai And Arhaan Khan

रश्मि देसाई और अरहान खान

जब से बिग बॉस सीजन 13 शुरू हुआ है तब से सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के झगड़े खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सिद्धार्थ हमेशा रश्मि को टारगेट बनाते हैं और रश्मि हमेशा सिद्धार्थ को टार्गट बनाती हैं। ऐसा भी कई बार कहा जा चुका है कि सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि के बीच कोई खिचड़ी पक रही है। शो की कंटेस्टेंट शहनाज गिल तो दोनों का जब तब पैचअप कराने में लगी रहती हैं।घर से बेघर होने के बाद शेफाली बग्गा ने किए 5 बड़े खुलासे

वहीं जब से वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में अरहान खान आए हैं तब से रश्मि देसाई के रंग ढंग ही बदल गए हैं। रश्मि देसाई हर एपिसोड में केवल यह कहते पाई जा रही है कि उन्हें अरहान से कुछ बात करनी है और अरहान कह रहे हैं शो में केवल शो की बात करेंगे। दोनों के बीच खट्टी मीठी टकरार भी इसी ओर ईशारा कर रही है कि दोनों के बीच में कुछ तो चल रहा है।Google बता रहा है Paras Chhabra और Asim Riaz हैं Bigg Boss 13 Winner, देखें तस्वीरें

Love Affair Paras Chhabra Mahira Sharma

पारस छाबड़ा और महिरा शर्मा

बिग बॉस सीजन 13 की शुरुआत से ही घर में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा को साथ देखा गया है। माहिरा और पारस के बीच मिस अंडरस्टैंडिंग भी हुई जब माहिरा और शहनाज की दोस्ती में पारस ने शहनाज को चुना मगर, शहनाज के खराब एटीट्यूट से नाराज होकर पारस ने शहनाज का साथ छोड़ दिया और उन्होंने माहिरा की दोस्ती को कबूल कर लिया। माहिरा और पारस को हमेशा साथ में ही देखा जाता है। दोनों को कुछ ऐपिसोड् में साथ में एक ही बिस्तर पर सोते हुए भी देखा गया। मगर, माहिरा शर्मा हमेशा पारस को अपना अच्छा फ्रेंड ही कहती हैं। लेकिन दोनों के बीच में शो में जो नजर आ रहा है वह केवल दोस्त नहीं करते हैं।घर से निकलने के बाद इस कंटेस्टेंट की बदल गई लाइफ

वहीं पारस भी माहिरा का सिचुएशन में साथ देते हैं। वैसे पारस रियल लाइफ में पहले से ही रिलेशनशिप में हैं मगर, वह शो में ही कह चुके हैं कि वह इस रिलेशन को आगे नहीं बढ़ाना चाहते। ऐसे में कहा जा सकता है कि आने वाले वक्त में माहिरा और पारस कपल बन जाएं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP