herzindagi
shehnaz gill  latest  poster new

Bigg Boss 13 Latest Updates: सिडनाज फिर से बने दोस्त, आसिम ने घुटनों के बल बैठ कर हिमांशी से कही ये बातें

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की एक बार फिर से हुई दोस्ती। आसिम ने रोमांटिक अंदाज में हिमांशी खुराना को किया प्रपोज। 
Editorial
Updated:- 2020-01-28, 13:03 IST

बिग बॉस सीजन 13 बस अपने ग्रांड फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। घर में अब चुनिंदा कंटेस्टेंट ही बचे हैं। ऐसे में दोस्त दुश्मन और दुश्मन दोस्त बन रहे हैं। घर में सबसे ज्यादा सिद्धार्थ और शहनाज को पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर तो दोनों की जोड़ी # sidnaaz के नाम से खूब ट्रेंड कर रही है। मगर दोनों में जितना प्यार है उतना ही दोनों का झगड़ा भी होता है।

हाल ही में सिद्धार्थ और शहनाज का फिर से झगड़ा हो गया था। चेस वाले टास्क में सिद्धार्थ ने आरती को सेव करा जो शहनाज को बिलकुल भी पसंद नहीं आया था। इसके बाद अंडे वाले टास्क में शहनाज को सिद्धार्थ को धक्का मारा था। मगर, अब दोनों के बीच झगड़े सुलझ गए हैं। वहीं, आसिम रियाज भी घर में बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इसका कारण हिमांशी खुराना हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: Shiddharth Shukla Controversies: केवल रश्मि देसाई ही नहीं इनसे भी रह चुके हैं सिद्धार्थ शुक्ला के पंगे

shehnaz  gill  latest  song new

Image Credit: sidnaaz_fc13

दरअसल, हिमांशी खुराना की घर में एक बार फिर से वापसी हो रही है। हिमांशी खुराना, आसिम रियाज को सपोर्ट करने के लिए घर में आ रही हैं। बिग बॉस का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है और इस प्रोमो के तहत हिमांशी खुराना जैसे ही बिग बॉस हाउस के अंदर एंटर करती हैं आसिम रियाज खुशी से उछल पड़ते हैं और हिमांशी से लिपट कर उन्हें किस करने लगते हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

@asimriaz77.official ne toh bol di apni dil ki baat, kya @iamhimanshikhurana dengi ismein unka saath? #AsiManshi Dekhiye inki poori love story kal raat 10.30 baje! Anytime on @voot @Vivo_India @daburamlaindia @BeingSalmanKhan #BB13 #BiggBoss13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) onJan 27, 2020 at 10:11am PST

वहीं हिमांशी उनसे कहती हैं, ‘आसिम पूरी दुनिया हमारे लिए पागल हो रही है।’ यह सुन कर आसिम उन्हें गार्डन एरिया में ले जाते हैं और वहां पर जा कर वह अपने घुटनों के बल बैठ कर हिमांशी को प्रपोज करते हैं। आसिम रियाज कहते हैं, ‘मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया। हिमांशी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। क्या तुम मुझसे शादी करोगी?’ फिलहाल प्रोमो से इस बात का पता नहीं चल पाया है कि हिमांशी ने आसिम को क्या जवाब दिया है। 

 

वहीं दूसरी तरफ घर में दोस्ती का भी अलग ही माहौल बन रहा है। सिद्धार्थ और आसिम के बीच भी सुलह होती नजर आ रही है। आसिम रियाज ने खुद ही इसकी शुरुआत की और वह सिद्धार्थ के पास दोस्ती का हाथ बढ़ाने गए। आसिम ने सिद्धार्थ को कहा, ‘ मुझे अच्छा नहीं लग रहा जो हमारे बीच हो रहा है।

 

हम अपने मन से एक दूसरे के लिए गलत भावना को निकाल देते हैं। शो खत्म होने में कुछ दिन ही बचे हैं। हम दोस्त नहीं भी बन सकते तो कम से कम एक दूसरे को गलत बात नहीं बोलते हैं।’ वहीं सिद्धार्थ भी आसम को बोलते हैं, ‘मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है बस तुम अपने शब्दों पर कंट्रोल रखो।’

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।