देश का सबसे बड़ा रियालिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन भी अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। अब तक बिग बॉस के जितने भी सीजन आए हैं उन सभी में से बिग बॉस 13 को दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिला है। इतना ही नहीं यह पहला बिग बॉस का सीजन है जो 4 महीने तक टेलिकास्ट किया गया है। मगर, इतनी सारी अच्छी बातों के साथ-साथ बिग बॉस सीजन 13 से कुछ बुरी बातें भी जुड़ गई हैं।
बिग बॉस 13 की सबसे बड़ी बात यह है कि इस सीजन में सबसे ज्यादा ब्रेकअप हुए हैं। घर में आए 5 कंटेस्टेंट्स की लव लाइफ बिग बॉस 13 के कारण पूरी तरह से बरबाद हो गई हैं। आज हम आपको बिग बॉस 13 के 5 फेमस ब्रेकअप्स के बारे में बताएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्ते पर मां ने कहीं ये बड़ी बात
बिग बॉस 13 में सबसे ज्यादा फेमस पर्सनालिटी अगर कोई है तो वह रश्मि देसाई हैं। रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा हैं। सलमान खान ने एक एपिसोड में इस बात का जिक्र किया था कि रश्मि देसाई को बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए कई बार ऑफर दिया गया था मगर वह हर बार मना कर देती थीं और इस बार केवल अरहान के लिए उन्होंने बिग बॉस में हिस्सा लिया। इस बात को रश्मि देसाई ने भी एक्सेप्ट किया। मगर, शो के दौरान रश्मि देसाई को अरहान के बारे में ऐसी बातें पता चलीं जिन्हें सुन कर रश्मि देसाई के पैरों तले जमीन ही खिसक गई।
अरहान की शादी और बच्चे के बारे में रश्मि देसाई को कुछ भी नहीं पता था। यह बात उन्हें सलमान खान ने बताई। वहीं अरहान के परिवार वाले रश्मि के गैरमौजूदगी में उनके घर में रहे। इस बात का जब रश्मि को पता चला उन्होंने अपने घर का लॉक बदलवा लिया। हालहि में अरहान ने रश्मि देसाई के लिए बिग बॉस हाउस के अंदर मैसेज भिजवाया। उस मैसेज के बाद रश्मि देसाई ने मीडिया के आगे अरहान से ब्रेकअप का एलान कर दिया।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: शहनाज़ ने सिद्धार्थ को बताए अपने 'बच्चों' के नाम, मस्ती करते हुए SidNaaz का वीडियो वायरल
पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना का भी 9 साल पुराना रिश्ता टूट चुका है। जब हिमांशी खुराना बिग बॉस हाउस में आई थीं तब आसिम रियाज उनके दीवाने हो गए थे। जब कि हिमांशी खुराना ने आसिम को अपनी इंगेजमेंट के बारे में भी बताया था। मगर, आसिम रियाज नहीं माने और वह हिमांशी फर्ल्ट करते रहे। ऐसा करने से हिमांशी जब घर से एविक्ट हुईं तब उनके बॉयफ्रेंड से उनका ब्रेकअप हो गया। बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद हिमांशी को एक बार फिर से बिग बॉस हाउस में आने का मौका मिला। इस बार वह आसिम का कनेक्शन बन कर आई थीं।
बिग बॉस हाउस में दोबारा आने पर आसिम ने हिमांशी खुराना को प्रपोज किया और उनके सामने शादी का प्रस्ताव भी रखा। हिमांशी खुराना ने हालाकि आसिम को कोई भी जवाब नहीं दिया है मगर, संभावना है कि जब आसिम रियाज बिग बॉस हाउस से बाहर आएंगे तब दोनों ही अपने फ्यूचर के बारे में सोचेंगे।
बिग बॉस 13 के संस्कारी प्लेबॉय पारस छाबड़ा का रिलेशनशिप स्टेटस भी कॉम्प्लीकेटेड हो चुका है। जब पारस छाबड़ा बिग बॉस 13 में आए तो उनका कनेक्शन पहले शहनाज गिल और बाद में माहिरा शर्मा से बन गया। पारस तो माहिरा की तरफ अपने अट्रेक्शन की बात को कबूल भी कर चुके हैं मगर माहिरा अभी भी पारस छाबड़ा के एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी के साथ रिलेशनशिप स्टेट को लेकर कंफ्यूज हैं। पारस छाबड़ा कई बार इस बात को स्वीकार भी कर चुके हैं कि वह अकांक्षा से अब प्यार नहीं करते हैं और वह घर से बाहर जा कर सबसे पहले अकांक्षा से ब्रेकअप करेंगे।
विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली की ब्रेकअप स्टोरी बेहद इंट्रेस्टिंग है। विशाल और मधुरिमा ने बिग बॉस में आने से पहले डांस रियालिटी शो 'नच बलिए' किया था। इस रियालिटी शो में दोनों के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा दिखाया गया था। इस शो के बाद दोनों को बिग बॉस में साथ रहने का मौका मिला।
बिग बॉस हाउस के अंदर विशाल और मधुरिमा एक दूसरे को सपोर्ट करते, एक दूसरे से प्यार जताते और एक दूसरे को मारते-पीटते नजर आए। विशाल को पैन से मारने के चक्कर में बिग बॉस ने मधुरिमा को घर से बेघर भी कर दिया था। इस तरह इन दोनों का रिलेशन भी बिग बॉस में आकर और भी ज्यादा बिगड़ गया।
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले इस बात का खुलासा हुआ है कि आसिम का भी बिग बॉस हाउस के बाहर किसी से अफेयर रहा है। आसिम ने इस बात को स्वीकार भी किया है।
आसिम ने बताया कि श्रुति तुली से लगभग देढ़ साल वह रिलेशनशिप में थे और बाद में उनका ब्रेकअप तो हुआ मगर दोनों ही आज भी अच्छे टर्म्स पर हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ शुक्ला-आसिम रियाज के फैंस में हुई लड़ाई, नहीं हुआ मॉल टास्क
Image Credit: Arhaan Khan/Instagram, Himanshi Khurana/Instagram, Paras Chhabra/Instagram, Vishal Aditya Singh/ Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।