herzindagi
Akanksha  Puri Emotional  Post Paras  Chabbra

Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी की इस पोस्ट को देख आप भी हो जाएंगे Emotional

टूट चुका है पारस छाबड़ा की गर्ल फ्रेंड अकांक्षा पुरी के सब्र का बांध। इंस्टाग्राम पर किया इतना इमोशनल पेस्ट। 
Editorial
Updated:- 2020-01-21, 12:37 IST

बिग बॉस 13 अपने आखरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। इस रियालिटी शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। खासतौर पर बिग बॉस हाउस के कुछ कंटेस्टेंट्स को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। इनमें से एक हैं पारस छाबड़ा। पारस छाबड़ा ने जब बिग बॉस हाउस में एंट्री की थी तब उन्होंने कहा था कि वह संस्कारी प्लेबॉय हैं। देखा जाए तो यह बाद उन्होंने बिग बॉस हाउस में आकर सिद्ध भी कर दी है। पारस जब से बिग बॉस हाउस में आए हैं तब से घर की दो सदस्या उनके प्रेमजाल में फंसी हैं।

माहिरा शर्मा और शहनाज गिल पारस को बहुत पसंद करती हैं। पारस छाबड़ा भी दोनों को खूब अटेंशन देते हैं। मगर, माहिरा शर्मा के साथ पारस की बढ़ती नजदीकियां बिग बॉस हाउस के बाहर उनका इंतजार कर रही उनकी गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है। 

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: मधुरिमा तुली से जानें शहनाज-सिद्धार्थ का रिश्ता सच्चा है या झूठा

Akanksha  Puri Emotional  Post

गौरतलब है, पारस छाबड़ा ने बिग बॉस हाउस के अंदर इस बात का जिक्र कई बार किया है कि वह अब अपनी गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी के साथ वो रिश्ता नहीं रख सकते जो, पहले था। यहां तक कि पारस ने यह भी कहा है कि वह बिग बॉस हाउस के अंदर आने से पहले ही अकांक्षा को यह बात कह चुके हैं कि वह उनके साथ ब्रेकअप करना चाहते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने माहिरा शर्मा को लव बाइट को लेकर चिढ़ाया

जबकि पारस की इन बातों को अकांक्षा पुरी हमेशा ही गेम स्ट्रैटजी कहती नजर आईं। मगर, अब शायद अकांक्षा का सब्र का बांध टूट चुका है। पारस की बातों से वह अब काफी हर्ट नजर आ रही हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

In the end..All I want to be able to say is ... I gave it all I could , I gave it my best !! #timetofly #beingme #akankshapuri

A post shared by Akanksha Puri🧚‍♀️ (@akanksha8000) onJan 18, 2020 at 1:19am PST

More For You

 

अकांक्षा पुरी ने हाल ही में 2 पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। अपनी एक पोस्ट पर उन्होंने लिखा है, ‘In the end, I want to be able to say, I gave it all I could, I gave it my best’ इस पोस्ट के साथ अकांक्षा ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी पोस्ट की है। वहीं अकांक्षा ने एक पोस्ट और शेयर की है। इस पोस्ट में अकांक्षा ने लिखा है ‘I want to make the rest of my life .. the best of my life’। अकांक्षा की ये दोनों ही पोस्ट देख कर कोई भी समझ सकता है कि वह पारस की बातों को अब सीरियल ले रही हैं। हालाकि वह एक बार ट्वीट के जरिए यह बात बता चुकी हैं कि वह पारस की बातों से हर्ट हैं मगर, वह फिलहाल उनकी दोस्त और परिवार की हैसियत से उन्हें सपोर्ट कर रही हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने शहनाज गिल को सुनाई खरी-खोटी

 

 

 

View this post on Instagram

I am gonna make the rest of my life ...best of my life !! Hair by @hairstylistpoojagupta make up by @pradeeppandey_makeupart #goodmorning #morningpost #morningmotivation #goodthought #quotes #indian #saree #shoot #lookbook #insta #instagood #moodygrams #love #beyou #loveyourself #newyear #2020 #happypeople #beingfit #888 #8 #beautiful #beingme #akankshapuri

A post shared by Akanksha Puri🧚‍♀️ (@akanksha8000) onJan 19, 2020 at 8:05pm PST

अकांक्षा पुरी ही पारस के लिए बिग बॉस हाउस में कपड़े और उनकी जरूरत का सामान भेजती हैं। अकांक्षा ही पारस के घर पर न होने पर उनकी मां का ध्यान रख रही हैं और उनके घर के सारे खर्च उठा रही हैं। वहीं पारस घर के अंदर अपने को-कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा के साथ नजदीकियां बढ़ा रहे हैं।

 

पारस को बीते वीकेंड के वार पर सलमान खान ने इस बात के लिए डांटा भी था कि वह अकांक्षा के लिए जो बोल रहे हैं वैसा न करें क्योंकि वही उनकी सारी बातों का ध्यान रख रही हैं। इस पर पारस ने कहा कि अकांक्षा अपनी मर्जी से मीडियोकर का काम कर रही हैं और उनके जो भी पैसे खर्च हो रहे हैं वह सब उनको वह बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद लौटा देंगे। 

 

अब ऐसे में यह समज पाना मुश्किल हैं कि दोनों का रिलेशनशिप स्टेटस क्या है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।