herzindagi
paras chhabra salman khan main

Bigg Boss 13: सलमान खान पारस पर भड़के और शेयर की गर्लफ्रेंड आकांक्षा की पूरी सच्‍चाई

आज के वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान पारस छाबड़ा के खेल के बारे में कुछ बड़ा खुलासा करते नजर आएंगे।
Editorial
Updated:- 2020-01-18, 13:55 IST

बिग बॉस के घर में लगातार होने वाले झगड़े और ड्रामे के बीच, हमें हर सीजन में बिग बॉस के घर में कुछ घरवालों के बीच प्‍यार देखने को मिलता है। इस सीजन में, एक बार फिर से पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा शो में एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं। शो की शुरुआत से ही लोगों ने माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा को एक टीम में देखा है, सभी कार्यों और नोमिनेशन के दौरान, यहां तक कि कुछ भी होने पर दोनों एक-दूसरे का साथ देते हुए नजर आते हैं।

कौन जानता था कि उनकी दोस्ती घर के अंदर प्यार में बढ़ेगी? जबकि हर कोई अपने मजबूत बंधन और एक-दूसरे के लिए प्यार को देख सकता था, लेकिन फिर भी लोग दोनों को अपनी भावनाओं को स्वीकार करने के लिए इंतजार कर रहे थे। कुछ हफ्ते पहले, माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा दोनों ने एक-दूसरे के लिए अपनी भावनाओं को स्वीकार किया और चीजें बदल गईं। हालांकि, कुछ लोग इस बात से अंजान हैं कि पारस छाबड़ा पिछले 3 साल से घर के बाहर आकांक्षा पुरी को डेट कर रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने माहिरा शर्मा को लव बाइट को लेकर चिढ़ाया

paras chhabra girlfriend akanksha puri inside

पारस के शो से बाहर आने के बाद दोनों शादी करने की प्‍लानिंग बना रहे थे। एक इंटरव्‍यू में, आकांक्षा ने यह बात कहीं है कि, ''हम शादी का प्‍लान बना रहे है। यह आखिरी बातचीत पारस और मैंने उसके वैनिटी (वैन) में प्रवेश करने से ठीक पहले की थी। वह उत्सुक था कि हमें अब और देरी नहीं करनी चाहिए और यह जल्द ही (शो समाप्त होने के बाद) होना चाहिए। वह बहुत खुश थी।"

अब पारस और माहिरा के प्यार को देखते हुए, आकांक्षा वास्तव में खुश नहीं है। उन्‍होंने शेयर किया है कि पारस ने उसे बताया कि वह इधर-उधर फ़्लर्ट करेगा और अपनी प्लेब्वॉय की छवि दिखाएगा लेकिन वह एक लड़की के साथ ही दिखाई दे रहा है।

जब पारस छाबड़ा की मां घर के अंदर एक विशेष कार्य के दौरान आईं, तो उन्होंने माहिरा शर्मा के साथ उनकी निकटता के बारे में भी बात की। उसने कहा, “चिप्टा-चिपटी न। 36 आयेंगी, 36 जायंगी, तेरी वाली तेरी मां ही लाएगी।"

paras chhabra mother inside

पारस छाबड़ा की मां से पहले, माहिरा शर्मा की मां ने बिग बॉस के घर में प्रवेश किया और पारस से कहा, ''पारस, तेरे को मैं मारू क्‍या? तेरी गर्लफ्रेंड बहुत प्यारी है, आकांक्षा। इतनी प्‍यारी है। माहिरा तो तुम्‍हारी दोस्‍त है ही। बाकी ना, तुम उसे किस-विसी मत किया करो, जो मुझे अच्‍छा नही लगता है।'' 

 

अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है और वीडियो में सलमान खान पारस को माहिरा के साथ उसके रिश्ते के बारे में बताते हुए देखे जा सकते हैं। जी हां  सलमान खान वीकेंड का वार पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के रिश्ते की बात उठाते है। सलमान खान पारस और माहिरा से साफ कहते है कि तुम दोनों का रिश्ता सिर्फ दोस्ती तो नहीं लगता। कुछ और भी है। इसके बाद सलमान खान माहिरा को बताते है कि ये आकांक्षा को बाहर बोल कर आया है कि अगर थोड़ा-बहुत एक्टिंग वैक्टिंग घर में हो जाए, तो ये सब गेम का हिस्सा होगा। तुम बुरा मत मानना। इसने पहले से ही ब्रिज बना लिया है।

 

 

 

View this post on Instagram

@parasvchhabrra ke girlfriend ke baare mein kaunsa sach jaante hai @BeingSalmanKhan? Dekhiye inka yeh angry roop aaj raat 9 baje. Anytime on @voot @vivo_india @daburamlaindia @bharat.pe #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) onJan 17, 2020 at 9:12pm PST

इसके बाद सलमान पारस से पूछते हुए देखा गया है कि तुम्हारा ये गेम कहां तक चल रहा है। पारस जवाब देंगे कि ये शो के क्रियेटर्स से कहो कि बेकार की बातें न करें, ये आंकाक्षा का नाम कहां से आया। पारस की ये बात सुनकर सलमान खान कहते है कि ये कोई क्रियेटर्स नहीं है, उसने ही मुझे कॉल किया ये जानने के लिए। कि क्या हो रहा है। इसके बाद पारस सलमान खान की बातों का जब जवाब देते है तो माहिरा उन्हें चुप करवाती है। जिस पर पारस कहते है कि अगर मुझपर आरोप लगें। तो मैं जवाब दूंगा। ये सुनकर सलमान खान काफी भड़क जाते है और कहते है कि 'आरोप क्या लग रहा है…. ऐ पारस ये टोन ना मुझसे मत यूज करना।'

 

पारस फिर भी चुप नहीं होते हैं और बोलते हैं 'ये आरोप हैं और बेकार के आरोप हैं, मुझे नहीं पता कहां से आ रहे हैं ये।' इतनी बहस होने के बाद आखिर में सलमान खान पारस को उंगली दिखाते हुए कहते है कि आवाज नीचे रख। जिसके बाद ही पारस चुप हो जाते है। हालांकि इस ड्रामे में सलमान खान पारस का कौन-सा खुलासा करते है ये तो आपको वीकेंड का वार देखने के बाद ही चलेगा। 

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: माहिरा को पारस ने किया किस तो भड़क गई गर्लफ्रेंड आकांशा पूरी, जानिये पूरा मामला

paras chhabra mother akanksha puri inside

आकांक्षा पुरी के बारे में बात करते हुए, वह बिग बॉस के घर में प्रवेश करने से पहले पारस छाबड़ा की मां से मिलीं। वह अपने सोशल मीडिया पर गई और उसके साथ एक शेयर की। उसने कैप्‍शन में लिखा, "यह आश्चर्यजनक लगा जब मैं शूट के बाद पारस से घर वापस आई। पारस की मम्मी ने दरवाजा खोला। उन्‍होंने मुझे गले लगाया और मैं वास्तव में उसे महसूस कर रही थी क्‍योंकि वह बिग बॉस के घर से पारस से मिलकर वापस आई थी। उन्‍होंने मेरे लिए डिनर बनाया।'' 

बता दें कि इसके अलावा कल वीकंड का वार में करण सिंह ग्रोवर, बिंदू दारा सिंह और बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी बिग बॉस के घर में आएंगे।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।