बिग बॉस-13 के घर में रश्मि देसाई की जर्नी शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई है। चाहे वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ झगड़ा हो या फिर अरहान खान का प्रपोजल स्वीकार करना या फिर महिरा शर्मा के साथ लगातार होने वाली बहस। लेकिन रश्मि और सिद्धार्थ की लड़ाइयां और दोस्ती शो में सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रही हैं। जब शो अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है तब अब पहली बार रश्मि देसाई की मां रसीला देसाई ने बेटी और शो से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा किया है। बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई की मां ने रश्मि का अरहान खान, सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह और सबके साथ रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। आइए जानें उन्होंने किन बातों का खुलासा किया।
भले ही रश्मि देसाई बिग बॉस 13 के लिए मजबूत दावेदारों में से एक बनी हुई हैं। लेकिन एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई की मां ने एक्ट्रेस से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे रश्मि के बिग बॉस में जाने के फैसले के सपोर्ट में थीं? तब उन्होंने जवाब में कहा- रश्मि ने इस बार बिग बॉस में जाने के लिए मेरी परमिशन नहीं ली थीं। वर्ना मैं अपनी परी को बिग बॉस में कभी भी जाने नहीं देती। हालांकि मैं खुद बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हूं।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: शहनाज़ ने सिद्धार्थ को बताए अपने 'बच्चों' के नाम, मस्ती करते हुए SidNaaz का वीडियो वायरल
मुझे लगा वह बिग बॉस के घर में कैसे रह पाएंगी, क्योंकि मैंने इस घर के झगड़े देखें हैं। रसीला देसाई का मानना है कि उनकी बेटी में काफी धैर्य है। जिसकी वजह से वे कई बातों पर ज्यादा रिएक्ट नहीं करती हैं। एक्ट्रेस की मां ने कहा- मेरी बेटी ज्यादा नहीं बोलती है क्योंकि उसमें धैर्य है। मैंने हमेशा उसे सहन करना सिखाया है। लेकिन मुझे लगता है कि उसे ये सब नहीं सिखाना चाहिए था। अगर मैं उसे सहना नहीं सिखाती तो वो आज सबको मुंह-तोड़ जवाब देती। लेकिन मुझे खुशी हैं कि वह बिग बॉस के घर में अपनी बातों को रख रही हैं।इन 5 कारणों से Bigg Boss 13 में बाकी कंटेस्टेंट्स से आगे रहते हैं सिद्धार्थ शुक्ला
यह पूछे जाने पर कि रश्मि ने मान लिया था कि उनकी मां फैमिली वीक के दौरान उनसे मिलने नहीं जाएंगी, मां ने कहा, "वह जानती थी कि मैं उसे अनुमति नहीं दूंगी और उसने शो में जाने से पहले मुझसे पूछा भी नहीं था। वह जानती थी कि मैं नाराज हो जाऊंगी।'' हालांकि, उन्होंने तुरंत कहा कि उनकी हेल्थ एक प्रमुख कारण है। “दूसरी बात, वह (रश्मि) मेरी सेहत के बारे में जानती है - मैं डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और यहां तक कि दो लकवा के हमलों से पीड़ित हो चुकी हूं। वास्तव में, फैमिली वीक से ठीक पहले रश्मि की स्थिति को देखने से मेरी तबीयत खराब हो गई और मैं खुद भी खड़ा नहीं हो सकी थीं। डॉक्टरों ने मुझे घर न जाने की सलाह दी थीं।''
रोलर-कोस्टर राइड पर कमेंट करने के लिए कहने पर उन्होंने कहा कि घर के अंदर उनकी बेटी की लव लाइफ है, "मैं कुछ कहना नहीं चाहूंगी।" यह उसका जीवन है; उसने जो भी किया, उसने बेहतरीन के लिए किया। मैंने अभी कुछ भी नहीं कहा, कम से कम तब तक नहीं जब तक मैं उससे बात नहीं करती।”क्या सच में माहिरा शर्मा को आधी रात में घर से बेघर कर देंगे बिग बॉस ?
महीनों बाद बिग बॉस के घर के अंदर रश्मि को प्रपोज़ करने वाले अरहान के बारे में चौंकाने वाले खुलासे के बाद, रश्मि ने हाल ही में टीवी पर अपने ब्रेकअप की घोषणा की। यह पता चला कि अरहान कथित रूप से शादीशुदा था और उसका एक बच्चा था जिससे रश्मि अनजान थी।
रश्मि की मां ने यह भी दावा किया कि वह अरहान से कभी नहीं मिलीं, हालांकि उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला से कई बार मुलाकात की है। “मैं अरहान को नहीं जानती थी, उससे कभी नहीं मिली। सिद्धार्थ शुक्ला से एक दो बार मेरी मुलाकत हुई थी, मैं भी जॉब करती थी, इसलिए सेट पर 10-15 मिनट के लिए मिली।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धार्थ, रश्मि और शहनाज ने क्या कहा, आप भी जानें
रश्मि और सिद्धार्थ के बीच सबसे गंदे झगड़े के बावजूद, रसीला ने सिद्धार्थ के बारे में कुछ भी बुरा नहीं कहा। "वह उस व्यक्ति की तरह उसे जानने के लिए पर्याप्त नहीं था, न तो मैं कोई रिश्तेदार हूं और न ही मैं रोज सेट पर जाता हूं।" मैं उनसे थोड़े समय के लिए मिला और उन्होंने मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया। मुझे यकीन है कि वह एक अच्छा इंसान है। हालांकि सिद्धार्थ का मेरे बच्चों के साथ काफी दोस्ती है ... उन दोनों में जो भी बात है, बात अलग है, वो चीज़ें रिश्तेदारों में नहीं लाते हैं।'' यह पूछे जाने पर कि आपको रश्मि और सिद्धार्थ की जोड़ी कैसी लगती हैं उन्होंने कहा ''बहुत अच्छी मुझे दोनों का साथ बहुत अच्छा लगता है।''
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने अरहान खान की फैमली को भेजा लीगल नोटिस, जानें क्यों
रसीला ने भी अपनी बेटी के लिए हमेशा वहां रहने के लिए आरती सिंह की सराहना की, यह कहते हुए कि रश्मि भी उनके साथ है, खेल में उनके सभी झगड़े के बावजूद। आरती एक अच्छी दोस्त रही है वह वास्तव में उसके लिए अच्छी चीजें चाहती हैं। आरती और रश्मि के झगड़े के बारे में, रसीला ने कहा कि सभी दोस्तों में झगड़े हैं, लेकिन जरूरत के समय दोनों एक-दूसरे के लिए हैं। हाल ही में, मैंने देखा कि शहनाज़ गिल छोटी होने के बावजूद भी रश्मि को बातें समझा रही हैं। यह देखकर मुझे लगता है कि मेरी छोटी सी परी अब बड़ी हो गई हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों