herzindagi
bigg boss  contestants sidharth rashami shehnaaz interaction with press conference NEWS

Bigg Boss 13: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धार्थ, रश्मि और शहनाज ने क्या कहा, आप भी जानें

मीडिया द्वारा जब रश्मि से अरहान खान के साथ रिश्ते के बारे पूछा गया, जब आसिम से हिमांशी को लेकर सवाल किया गया तो इस तहर रही बिग बॉस कंटेस्टेंट की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Editorial
Updated:- 2020-02-05, 14:24 IST

बिग बॉस सीजन 13 का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा हैं वैसे-वैसे बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट संभलकर कदम रख रहे हैं। घर में आएं दिन कोई ना कोई नया हलचल जरूर होती रहती है, ऐसे में बिग बॉस के घर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक तरफ जहां कुछ पत्रकार थे, तो वही सामने बिग बॉस के टॉप 7 कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, शहनाज़ गिल, असीम रियाज़, आरती सिंह, माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा सवालों के जवाब दे रहे थे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रश्मि देसाई से अरहान के साथ रिलेशनशिप के बारे सवाल पूछा गया, तो वही सिद्धार्थ से शहनाज के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया। आगे मीडिया ने सभी कंटेस्टेंट से कौन-कौन से सवाल किए और जवाब क्या मिला। आइए जानते हैं। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों के जवाब में किसी कंटेस्टेंट ने खुल के जवाब दिया तो कोई सवालों से बचते नज़र आ रहे थे। लगातार सवालों पर सभी कंटेस्टेंट कभी पत्रकारों का चेहरा देखते नज़र आए तो कभी पत्रकार कंटेस्टेंट के उपर हावी नजर आ रहे थे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब आसिम रियाज से हिमांशी खुराना के साथ उनके रिलेशनशिप के बारे में और हिमांशी खुराना सिर्फ आपके खेल को बढ़ावा देने के लिए है या कुछ और भी आप दोनों के बिच है? तो आसिम ने जवाब में कहां ' मैं सच में हिमांशी से प्यार करता हूं और हिमांशी के अलावा किसी और के साथ डेट पर नहीं हूं। ये डेट वाली बाते कहां से आई मैं नहीं जनता लेकिन, मैं हिमांशी को लेकर बहुत सतर्क हु और बहुत प्यार करता हूं। 

इसे भी पढ़ें:   Bigg Boss 13: शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्‍ला का साथ घर के बाहर भी नहीं छूटेगा, जानिए कैसे

bigg boss  contestants sidharth rashami shehnaaz interaction with press conference INSIDE

वही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस सिद्धार्थ शुक्ला से जब ये सवाल किया गया कि 'सलमान खान ने आपको सलाह दी थी कि शहनाज़ से कुछ दूरी बनाए रखें क्योंकि वह आपके प्यार में और करीब आ रही है? तो जवाब में सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा 'ऐसा नहीं है कि उसके बाद हमने उस पर विचार नहीं किया, और वो समझदार है और इस बात को समझती है'। आगे सिद्धार्थ शुक्ला से पूछा गया कि आपकी दोस्ती में पहले के मिकबले कुछ बदलाव आया है? तो सिद्धार्थ शुक्ला कहां ऐसा कई अंतर नहीं आया है हम दोनी के बिच'। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

Gharwalon ke rishton par uthe media ke sawaal! Dekhiye kaise karte hai woh unhe tackle aaj raat 10:30 baje. Anytime on @Voot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) onFeb 4, 2020 at 1:31am PST

इस प्रेस कांफ्रेंस रश्मि देसाई से काफी पत्रकारों ने लगातार सवाल किया। एक मीडिया कर्मी ने पूछा, अरहान खान के साथ आपकी रिलेशनशिप स्टेटस क्या है? तो रश्मि देसाई ने कहां, 'फ़िलहाल मैं अपने विचारों को लेकर स्पस्ट हूं और मैं जैसे ही घर से निकलूंगा तो अरहान के साथ कुछ बातें ज़रूर स्पष्ट करनी हैं। इस समय मैं अकेला हूं और मुझे उसके साथ कोई भविष्य नहीं देखना है'। रशिम से ये भी पूछा गया कि जब हिमांशी खुराना के पास अरहान आए थे तो उस बात को आपके कैसे लिया? तो उन्होंने कहां 'मैं इस बात लेकर अभी कई जल्दबाजी नहीं करना चाहती और जैसे ही घर से बाहर निकलूंगी इस बारे में ज़रूर बात करूंगी। 

 

आरती सिंह से भी कई लगातार सवाल किए गए। उनसे जबपूछा गया कि 'आपके कहा है कि सिद्धार्थ और रश्मि दोनों आपके घनिष्ठ दोस्त हैं। लेकिन कई बार देखा गया है कि उनके गलती पर आप चुप रहती है'? इसके जवाब में आरती ने कहां कि 'खेल हमारी दोस्ती इस खेल से परे है। खेल के बारे में मेरी समझ उसके साथ मेल नहीं खाती, यही वजह गेम में कई-कभी असहमति हो जाती है लेकिन उससे दोस्ती पर कई प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

bigg boss  contestants sidharth rashami shehnaaz interaction with press conference INSIDE

शहनाज गिल से उनके और सिद्धार्थ के रिश्ते को लेकर सवाल किया है। शहनाज गिल अपनी और सिद्धार्थ के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहां कि 'मैं सिद्धार्थ के भावनात्मक रूप से जुडी हुई हूं और इसके अलावा आगे भी ये रिश्ता कायम रहेगा। आगे शहनाज ने कहां 'मैं उसे दोस्त की तरह प्यार करती हूं और आगे भी करूंगी। घर के बहर जाने के बाद क्या होगा उसके बारे में अभी बात कर के कोई फायदा नहीं'। 

 

 

 

View this post on Instagram

Iss press conference mein gharwalon ke diye jawaabon se kya bigad jayega ghar ka mahaul? Jaaniye aaj raat 10:30 baje. Anytime on @Voot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) onFeb 4, 2020 at 4:07am PST

 

पारस छाबड़ा से जब ये सवाल किया गया कि 'आपको बिग बॉस के अब तक के सफर में सबसे ज्यादा किस बात का पछतावा है? तो पारस ने कहां ऐसे बहुत पल है जिसके बारे में बात कर सकते हैं लेकिन, मुझे लगता है कि शहनाज येडा बन के पेड़ा कहां रही है। पहले कुछ हफ्तों में उसके साथ रिश्ते बहुत अच्छे थे लेकिन बाद में ख़राब हो गए, इसका मुझे पछतावा' हैं।

 

इसे भी पढ़ें: बिग बॉस 13: आसिम रियाज के बचाव में उतरी एक्स गर्लफ्रेंड श्रुति तुली, विकास गुप्ता हुए झूठे साबित


 

 

 

View this post on Instagram

Aaj hoga #BiggBoss13 ke gharwalon ke saath ek press conference jahan sab par uthenge kuch teekhe sawaal! Dekhiye aaj raat 10:30 baje. Anytime on @Voot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) onFeb 4, 2020 at 1:04am PST

वही माहिर शर्मा से उनके और पारस के रिश्ते के बारे में बोला पूछा गया कि 'आपके घरवाले शो में आए हुए थे और उन्होंने कहां था कि पारस से दूरी बना के रखे लेकिन शो में ऐसा कुछ नहीं दिखता है? जबाव में माहिरा ने कहा 'मुझे लगता है कि पारस परिवार की तरह है और परिवार के सदस्य के साथ कैसे रहते है ये आपको ज़रूर मालूम होगा। इस घर में एक अच्छे दोस्त की भी तलाश रहती है, पारस और मैं एक अच्छे दोस्त हैं।

Image Credit: Google

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।