herzindagi
shehnaz ki shaddi main

17 फरवरी को सजेगी पंजाब की कैटरीना शहनाज गिल की डोली, पढ़ें पूरी खबर

17 फरवरी को बिग बॉस 13 की कैटरीना कैफ यानि शहनाज गिल बनेंगी दुल्‍हन। आइए पूरी खबर के बारे में जानें।
Editorial
Updated:- 2020-02-14, 11:55 IST

कलर्स टीवी का फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' अपने ग्रैंड फिनाले से कुछ ही दिन दूर है। विवादास्पद रियलिटी शो 'बिग बॉस-13' का यह सीजन सबसे सफल रहा और हमें यकीन हैं कि फैंस अपने टीवी स्क्रीन पर सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, असीम रियाज, शहनाज कौर गिल और अन्य 'बीबी 13' के कंटेस्‍टेंट को मिस करेंगे। खुद को 'पंजाब की कैटरीना कैफ' कहने वाली पंजाबी सिंगर-एक्‍ट्रेस शहनाज़ गिल का नाम आज हर किसी की जुबान पर हैं और दर्शक उनकी क्यूट हरकतों को पसंद कर रहे हैं। जैसा कि पहले बताया गया है, चैनल अपने 'शहनाज गिल की शादी' टाइटल के साथ एक और शो की योजना बना रहा है।

 

 

 

View this post on Instagram

Humari Punjab ki Katrina Kaif, @shehnaazgill ki hone waali hai shaadi, par kisse? Tune in to #Colors from 17th Feb, Mon-Fri at 10:30 PM to witness the wedding of the season😍 #MujhseShaadiKaroge

A post shared by Colors TV (@colorstv) onFeb 13, 2020 at 8:06am PST

 

 

 

View this post on Instagram

It's time to party because ho rahi hai @shehnaazgill ki shaadi😍 Hissa baniye Iss grand celebration ka, 17th Feb se, Mon- Fri raat 10:30 baje sirf #Colors par. #MujhseShaadiKaroge @realsidharthshukla @parasvchhabrra @imrashamidesai @artisingh5 @asimriaz77.official

A post shared by Colors TV (@colorstv) onFeb 13, 2020 at 7:13am PST

जी हां घर में मौजूद सदस्य हों या फिर उनके फैंस लगभग सभी को 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज कौर गिल की दोस्ती, मजाक-मस्ती और प्‍यार काफी पसंद आ रहा है। कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि 'बिग बॉस' से बाहर जाते ही शहनाज एक और रियलिटी शो का हिस्‍सा बन सकती हैं। इस बारे में एक और जानकारी सामने आई है कि शहनाज के अलावा इस शो का हिस्सा सिद्धार्थ शुक्ला भी हो सकते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: शहनाज गिल ने खोला सबसे बड़ा सीक्रेट, बताया क्‍यों रहती हैं परिवार से अलग

bigg boss  sidharth shukla shehnaz kaur gill inside

यह शो 'राखी का स्वयंवर' की तर्ज पर होगा जिसमें शहनाज़ गिल अपने दूल्हे का चुनाव करेंगी। अब नवीनतम चर्चा से पता चलता है कि, 'शहनाज गिल की शादी' के निर्माता उसके 'बी बी 13' के सह-प्रतियोगी में से एक के रूप में होस्ट करने की योजना बना रहे हैं। इसी के बारे में बोलते हुए, सूत्रों ने टेलिचक्कर को बताया कि, "एक्‍टर सिद्धार्थ शुक्ला, 'शहनाज की शादी' शो के लिए होस्ट के तौर पर साइन करने की सोच रहे हैं। मेकर्स का मानना है सिद्धार्थ और शहनाज के एक साथ आने से शो का लेवल और भी बढ़ जाएगा।'' 

 

हालांकि, शहनाज़ और सिद्धार्थ दोनों वर्तमान में 'बिग बॉस' के घर में हैं और अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, खबर निश्चित रूप से 'सिडनाज़' के फैंस को आश्चर्यचकित करेंगी क्योंकि शहनाज़ ने स्वीकार किया है कि उनके मन में सिद्धार्थ के लिए एक सॉफ्ट कार्नर है। 'बिग बॉस' के बाद भी सिद्धार्थ और शहनाज का एक साथ फिर किसी शो में दिखना मनोरंजन से भरपूर हो सकता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि अक्सर शहनाज बातों-बातों में कह चुकी हैं कि वह सिद्धार्थ को बहुत ज्यादा पसंद करती हैं। कभी-कभी मजाक में वह उन्हें अपना पति भी कहती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: दिखना हैं पंजाब की कैटरीना की तरह स्‍टाइलिश तो अपनाएं ये लुक्‍स

bigg boss  sidharth shukla shehnaz kaur gill inside

बीते 'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने दर्शकों से बात करते हुए खुद कहा था कि आप ही बताइए कि आप किसकी शादी होते हुए देखना चाहते हैं। सलमान का यह बयान इस ओर इशारा जरूर कर रहा है, मेकर्स इस तरह की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो राखी सावंत, राहुल महाजन और रतन सिंह राजपूत की तरह शहनाज भी अपना दूल्हा खोजेंगी।

 

'बिग बॉस 13' से अभी हाल ही में विशाल आदित्य सिंह ने शो को अलविदा कह दिया। जिससे उनके फैंस काफी दुखी हैं। उनके घर से जाने के बाद अब घर में केवल 7 कंटेस्‍टेंट- रश्मि देसाई, असीम रियाज, शहनाज, सिद्धार्थ, आरती सिंह, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ही बचे हैं। हालांकि इस बात की भी चर्चा है कि माहिरा मिड वीक में ही शो छोड़ सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।