बिग बॉस का सीजन 13 अन्य सभी सीजन से कुछ ज्यादा ही मजेदार है। जहां पर घर के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी हंगामा हो रहा हैं। ऐसा ही कुछ रश्मि के बारे में सुनने को भी मिल रहा है। घर के अंदर से ही अरहान के घरवालों को एक लीगल नोटिस भेज दिया है। जी हां बिग बॉस 13 के घर में अरहान खान और रश्मि देसाई के बीच बहुत अच्छा बॉन्ड देखने को मिला था। लेकिन जब सलमान खान ने इस बात का खुलासा किया कि अरहान खान की एक पत्नी और बच्चा है। इस सीक्रेट ने बिग बॉस के सभी घरवालों और विशेष रूप से रश्मि को झकझोर दिया था। इसके अलावा सलमान खान ने रश्मि को यह भी बताया कि अरहान का परिवार उनके घर में ही रह रहा है।
कई टीवी सेलेब्स जिन्होंने बिग बॉस 13 के घर में प्रवेश किया और दोनों रश्मि और अरहान के करीबी थे, उन्होंने अरहान पर भरोसा न करने की सलाह दी थी। हाल ही में, यह बताया गया है कि अरहान का परिवार, जो रश्मि के घर में उसकी अनुपस्थिति में रह रहा था, उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया गया है।
इसे जरूर पढ़ें: इन 5 कारणों से Bigg Boss 13 में बाकी कंटेस्टेंट्स से आगे निकल जाते हैं सिद्धार्थ शुक्ला
जी हां बिग बॉस के घर में हाल ही में हिमांशी खुराना की घर में वापस आने के बाद एक बार फिर से रश्मि और अरहान की बातें होने लगी। इनके रिश्ते पर शुरू से ही लोगों ने सवाल खड़े किए थे। जिसके बाद रश्मि ने नेशनल टीवी पर अरहान के साथ ब्रेकअप कर लिया। रश्मि के इस कदम से अरहान ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार भी मुश्किल में पड़ गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अरहान का परिवार रश्मि के घर में रह रहा था। लेकिन अरहान के घरवालों को लीगल नोटिस भेजने के बाद अरहान के घरवालों को रश्मि का घर खाली करना पड़ेगा।
अरहान खान के परिवार को कानूनी नोटिस भेजा
'सोमवर का वर' कहे जाने वाले सेगमेंट में, बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने रश्मि को समझाया था कि रश्मि के घर में रह रही अरहान खान की मां और बहन को कानूनी नोटिस भेजना चाहिए। खबरों के अनुसार, नोटिस सोसाइटी के सदस्यों द्वारा भेजा गया था, जहां रश्मि रहती है। उन्होंने रिपोर्ट कराई कि रश्मि की अनुपस्थिति में ये दोनों उसके घर में रह रही हैं।
जी हां एक्स कंटेस्टेंट देवोलीना शो से बाहर आते ही इस बात का खुलासा किया है। देवोलीना ने बताया कि, 'अरहान के परिवार को रश्मि का घर खाली करने के लिए एक लीगल नोटिस भेज दिया गया है और उन्हें कहा गया है कि वो जल्द से जल्द रश्मि का घर खाली कर देंगे।' शो में पहले भी ये बात उठ चुकी है कि अरहान का परिवार रश्मि के घर में रह रहा है।बिग बॉस-13 के फैंन हैं तो घर के 5 सबसे महंगे कंटेस्टेंट के बारे में जान लें
खबरों के अनुसार, यह कहा जा रहा है कि जब रश्मि ने अरहान को अपने घर चाबी दी थी, तब वह उनके परिवार के सदस्यों के वहां रहने के बारे में स्पष्ट थी। हालांकि, इस खबर की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss13 latest Updates: क्या सच में माहिरा शर्मा को आधी रात में घर से बेघर कर देंगे बिग बॉस ?
View this post on Instagram
इस बीच, बिग बॉस के अपडेट के अनुसार, रश्मि ने कथित तौर पर एक इंटरव्यू में स्पष्ट कर दिया था कि वह अरहान के साथ 'भविष्य' नहीं देखती, खासकर तब जब उसे उसकी वास्तविकता के बारे में पता चल गया है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों