बिग बॉस 13 अपने आखिरी पड़ाव पर है। बिग बॉस फिनाले के लिए अब केवल 2 हफ्ते ही बचे हैं। ऐसे में यह शो और भी ज्यादा रोमांचित होता जा रहा है। खासतौर पर शो की कंटेस्टेंट एवं टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई के रिलेशनशिप स्टेटस की आजकल काफी चर्चा चल रही है। बिग बॉस हाउस के अंदर ही रश्मि देसाई और उनके प्रेजेंट बॉयफ्रेंड अरहान खान के रिश्ते काफी बिगड़ गए थे। अब रही सही कसर अरहान खान द्वारा लिए गए कुछ गलत स्टेप्स ने पूरी कर दी है। बिग बॉस द्वारा एक प्रोमो रिलीज किया गया है।
इस प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट मीडिया से रूबरू हो रहे हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हॉट टॉपिक रश्मि देसाई और अरहान खान का रिलेशनशिप स्टेटस ही रहा। वीडियो में रश्मि देसाई को यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि अब वह सिंगल हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के प्यार में विलेन बनें घरवाले
दरअसल, रश्मि देसाई जब से बिग बॉस में आई हैं तब से उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा हो रही है। पहले रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच क्या रिश्ता रहा है, इस बात को लेकर बिग बॉस हाउस के कंटेस्टेंट्स से लेकर दर्शक तक सभी जानना चाहते थे। हालाकि यह बात अभी भी पूर तरह से रिजॉल्व नहीं हुई है।
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस हाउस के अंदर ज्यादातर समय एक दूसरे से लड़ते ही रहे हैं। हाल हि में दोनों के बीच संबंधों में सुधार भी देखने को मिला है। वहीं बिग बॉस हाउस में रश्मि देसाई के प्रेजेंट बॉयफ्रेंड अरहान खान ने भी हिस्सा लिया था। अरहान ज्यादा वक्त बिग बॉस हाउस में नहीं बिता पाए मगर, जब तक वह बिग बॉस हाउस के अंदर रहे विवाद की जड़ बने रहे।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: क्या सच में फिनाले से पहले ही शहनाज गिल घर से बेघर हो जाएंगी? वायरल वीडियो देखें
अरहान खान ने सबसे बड़ी गलती यह की कि उन्होंने रश्मि देसाई से यह बात छुपाई कि वह शादिशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है। जब सलमान खान ने यह बात रश्मि देसाई को बताई तो वह दंग ही रह गईं। इसके बाद अरहान खान ने अपनी को-कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा से कहा था कि रश्मि देसाई आज जो हैं वह उनकी वजह से हैं। इस बात पर भी सलमान खान उन पर काफी भड़क गए थे। रश्मि देसाई के भाई गौरव देसाई एक टास्क के लिए जब बिग बॉस हाउस के अंदर आए तो उन्होंने भी रश्मि देसाई को भी फैसला सोच समझ कर लेने के लिए कहा था।
वहीं अब अरहान ने एक और बड़ी गलती कर दी है। हाल हि में बिग बॉस सीजन 13 में घरवालों के कनेक्शन आए थे। हिमांशी खुराना इस दौरान आसिम रियाज की कनेक्शन बन कर आई थीं। हिमांशी खुराना के द्वारा अरहान ने रश्मि देसाई के लिए मेसेज भिजवाया था कि व बिग बॉस में रहते हुए इस बात को क्लीयर करें कि वह उनकी शादी और बच्चे के बारे में पहले से जानती थीं। ताकि अरहान की जो इमेज बाहर खराब हुई है वह सुधर सके।
रश्मि देसाई को यह बात जब पता चली तो उन्होंने अरहान से रिश्ता ही तोड़ देने का फैसला लिया। गौरतलब है, देवोलीना भी रश्मि देसाई की कनेक्शन बन कर बिग बॉस हाउस में आई थीं और तब उन्होंने रश्मि को सिद्धार्थ शुक्ला से दोस्ती करने की सलाह दी थी। साथ ही उन्होंने इस ओर भी इशारा किया था कि अरहान उनके लायक नहीं हैं। इस बात पर रश्मि ने भी अपनी सेहमती दर्शाई थी। अब जब बिग बॉस सीजन 13 अपने आखिरी पड़ाव पर है तो बिग बॉस द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
इस कॉन्फ्रेंस में एक जर्नालिस्ट ने रश्मि से पूछा, ‘आपका और अरहान का क्या रिलेशनशिप स्टेटस है?’ इस पर रश्मि ने कहा, ‘नो इफ नो बट आई एम डन’ फिर जर्नालिस्ट ने उनसे पूछा, ‘आप सिंगल हैं तो सिद्धार्थ शुक्ला मिंगल होने के लिए तैयार हैं?’ इस पर सिद्धार्थ शुक्ला का रिएक्शन काफी क्यूट था, जो आप वीडियो में देख सकते हैं। हालाकि यह वीडियो काफी एडिट होते हैं। इसलिए एपिसोड के आने तक कुछ नहीं कहा जा सकता है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने यह रिएक्शन किस बात पर दिया था।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों